घर की छत का दरवाजा तोड़कर चोर नकदी व ज्वैलरी चुराकर फरार

निहाल विहार इलाके में चोरों ने घर की छत का दरवाजा तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर करीब 2 लाख नकद, 5 लाख रुपए की ज्वैलरी चोरी कर फरार हो गए। हादसे के वक्त परिवार सो रहा था। पीड़ित की पहचान अशोक शर्मा के रुप में हुई है। पुलिस ने पीड़ित परिवार के बयान पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित अशोक शर्मा परिवार के साथ नांगलोई शिवराम पार्क इलाके में रहते हैं।

पीड़ित ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह प्राईवेट नौकरी करते हैं। परिवार में उनकी पत्नी और बेटा व बहू है। 3/4 दिन पहले ही उन्होंने घर के फर्श की घिसाई करवाई थी। वारदात की रात को वह परिवार के साथ सो रहे थे। सुबह जब वह उठे तो अलमारी खुली थी। जिसमें से 2 लाख रुपए की नकदी और करीब 5 लाख रुपए के सोने की ज्वैलरी चोरी थे। चोर छत का गेट तोड़कर घर में दाखिल हुए थे। जिनको पता था कि अलमारी किस कमरे में रखी हुई है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


फाइल फोटो