पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF) स्कीम आम लोगों के लिए एक बहुत ही उपयोगी स्कीम है। इस स्कीम के तहत 7.1 फीसदी सालाना ब्याज दिया जा रहा है जो बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट से काफी ज्यादा है। PPF खाता आप किसी भी डाकघर या बैंकों में खुलवा सकते हैं। SBI ग्राहक अब अपने इंटरनेट या मोबाइल बैंकिंग सुविधा के माध्यम से ऑनलाइन PPF अकाउंट खोल सकते हैं। हम आपको बता रहे हैं कि आप कैसे घर बैठे ही अपना पप्फ़ PPF अकाउंट खुलवा सकते हैं।
ऐसे खोल सकते हैं PPF अकाउंट
- यहां SBI PPF खाता ऑनलाइन खोलने के लिए इन स्टेप्स को फोलो करें।
- अपने यूजरनेम और पासवर्ड के साथ एसबीआई ऑनलाइन अकाउंट में लॉग इन करें।
- ऊपरी दाएं कोने से ‘Request and enquiries’ टैब पर क्लिक करें।
- ड्रॉप डाउन मेनू से, ‘New PPF Accounts’ऑप्शन पर क्लिक एंड सिलेक्ट करें।
- आपको ‘New PPF Account’ पेज पर भेज दिया जाएगा।
- इस पेज पर PAN नंबर सहित ग्राहक की बाकी डिटेल्स शो होंगी।
- इसके बाद आपको उस ब्रांच कोड को भरना होगा जिसमें आप अपना पीपीएफ अकाउंट खोलना चाहते हैं।
- आपका पर्सनल डिटेल्स – पता और नामांकन- Verify करें, उसके बाद ‘Proceed’ पर क्लिक करें।
- सबमिट करने के बाद, एक डायलॉग बॉक्स दिखाई देगा जिसमें लिखा होगा, ‘आपका फॉर्म सफलतापूर्वक सबमिट हो गया है’ इसमें रेफरेंस नंबर भी होगा।
- अब आपको दिए गए संदर्भ संख्या के साथ फॉर्म डाउनलोड करना होगा।
- टैब ‘प्रिंट पीपीएफ ऑनलाइन ऐप्लिकेशन’ से अकाउंट खोलने का फॉर्म प्रिंट करें और 30 दिनों के भीतर केवाईसी दस्तावेजों और एक तस्वीर के साथ शाखा पर जाएं।
आधार नंबर लिंक होना जरूरी
आपका आधार नंबर आपके SBI सेविंग अकाउंट से जुड़ा होना चाहिए। आपका मोबाइल नंबर जो आपके आधार से जुड़ा है, ओटीपी रिसीव करने के लिए, एकटिव स्टेट्स में होना चाहिए।
500 रुपए में खोल सकते हैं खाता
पीपीएफ खाता खोलने के लिए आवश्यक न्यूनतम राशि 500 रुपए है। किसी वित्त वर्ष में न्यूनतम 500 रुपए जमा करने की जरूरत है, जबकि अधिकतम निवेश सीमा 1.5 लाख रुपए प्रति वर्ष तय की गई है।
मैच्योरिटी के बाद 5-5 साल के लिए मिलेगा एक्सटेंशन
पीपीएफ खाता 15 साल में मैच्योर होता है, हालांकि अवधि को परिपक्वता के एक वर्ष के भीतर 5-5 साल के लिए बढ़ाया जा सकता है। इसके लिए मैच्योरिटी पूरा होने के एक साल पहले ही बढ़ाना होगा।
5 साल का रहता है लॉक इन पीरियड
पीपीएफ अकाउंट खोलने वाले साल के बाद 5 साल तक इस खाते से पैसा नहीं निकाला जा सकता। ये अवधि पूरा होने के बाद फॉर्म 2 भर कर पैसा निकाला जा सकेगा। हालांकि 15 साल साल पहले पैसा निकालने पर आपके फंड से 1 फीसदी की कटौती की जाएगी।
कौन खोल सकता है पीपीएफ अकाउंट?
कोई भी व्यक्ति किसी पोस्ट ऑफिस या बैंक में अपने नाम पर यह अकाउंट खोल सकता है। इसके अलावा नाबालिग की तरफ से किसी और व्यक्ति द्वारा भी से खाता खोला जा सकता है।