देश में पहली बार कोरोना से जूझ रहे शख्स का डबल लंग्स ट्रांसप्लांट किया गया। यह ट्रांसप्लांट तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के अस्पताल में हुआ। डॉक्टरों ने बताया, 32 साल के मरीज का नाम रिजवान उर्फ मोनू है। वह चंडीगढ़ का रहने वाला है। पूरी तरह ठीक होने के बाद उसे शुक्रवार को डिस्चार्ज कर दिया गया है।
ऑक्सीजन की कमी होने पर ट्रांसप्लांट हुआ जरूरी
रिजवान का इलाज करने वाले डॉ. संदीप अट्टवार ने बताया कि वह सारकॉइडोसिस नाम की बीमारी से पीड़ित था। बीमारी के कारण रेजवान के फेफड़े खराब हो गए थे। इसी बीच उसे कोरोना का संक्रमण भी हो गया। फेफड़े डैमेज होने से शरीर में ऑक्सीजन की मांग तेजी से बढ़ने लगी। इत्तेफाक से रिजवान के फेफड़ों से मेल खाने वाला एक मरीज हमें कोलकाता में मिला, जिसे ब्रेनडेड घोषित किया जा चुका था।