गुरुवार को चंद्रमा अपनी उच्च राशि यानी वृष में रहेगा। जिससे मेष, कन्या, मकर और मीन राशि वाले लोगों की इनकम बढ़ सकती है। जॉब और बिजनेस में भी तरक्की के मौके मिलेंगे। अधिकारियों से भी मदद मिलेगी। इनके साथ ही मिथुन, कर्क, तुला, वृश्चिक, धनु और कुंभ राशि वाले लोगों के लिए मिला-जुला दिन रहेगा। एस्ट्रोलॉजर डॉ अजय भाम्बी के मुताबिक इन 6 राशि वाले लोगों की मेहनत तो बढ़ेगी इसके साथ फायदा भी होगा। इनके अलावा वज्र और उत्पात योग बनने से वृष और सिंह राशि वाले लोगों को पूरे दिन संभलकर रहना होगा। इन 2 राशियों के लिए दिन ठीक नहीं कहा जा सकता है।
एस्ट्रोलॉजर डॉ अजय भाम्बी के मुताबिक 12 राशियों का फल
मेष – पॉजिटिव- अपनी दिनचर्या को व्यवस्थित बनाकर रखने के लिए पहले आत्म अवलोकन अवश्य करें। इससे आपके अंदर मानसिक शांति व ऊर्जा का संचार होगा। आर्थिक दृष्टि से आज का दिन बहुत ही उत्तम है। दृढ़ निश्चय के साथ काम करने से आपकी योजनाएं अवश्य सफल होगी।
नेगेटिव- परंतु दूसरों की बातों में ध्यान देने की अपेक्षा अपनी कार्य क्षमता व आत्म बल पर विश्वास रखकर आगे बढ़ें। किसी भी प्रकार की यात्रा करने के लिए आज का दिन उत्तम नहीं है। किसी नजदीकी व्यक्ति की समस्या में आपको उसकी सहायता करनी पड़ सकती है।
व्यवसाय- व्यवसायिक स्थल पर आपका दबदबा बना रहेगा। तथा कर्मचारियों के साथ आपका उचित तालमेल रहने से गतिविधियां सुचारू रूप से चलती रहेंगी। नौकरी पेशा व्यक्तियों के कार्यों से उच्च अधिकारी प्रसन्न रहेंगे।
लव- किसी पुराने मित्र के मिलने से खुशनुमा यादें ताजा होंगी। घर के सदस्यों में भी आपसी तालमेल प्रेमपूर्ण बना रहेगा।
स्वास्थ्य- गैस व कब्ज जैसी शिकायत रह सकती हैं। अपनी दिनचर्या व खान-पान को व्यवस्थित रखना अति आवश्यक है।
भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 8
वृष – पॉजिटिव- घर की मरम्मत व सुधार हेतु कुछ योजनाएं बनेगी। वास्तु के नियमों का पालन करने से आपका काम और अधिक आसान हो जाएगा। विद्यार्थियों को अपने कैरियर से संबंधित उपलब्धि प्राप्त होने से तनाव से राहत मिलेगी।
नेगेटिव- आज अपनी दिनचर्या को व्यवस्थित रखना अति आवश्यक है क्योंकि घर में व्यस्तता की वजह से कुछ महत्वपूर्ण काम छूट जाएंगे। जिसकी वजह से आर्थिक नुकसान भी हो सकता है। अपने गुस्से व ईगो पर भी काबू रखें।
व्यवसाय- कार्य क्षेत्र में कर्मचारियों तथा काम से संबंधित गतिविधियों में बिल्कुल भी लापरवाही ना बरतें। क्योंकि लापरवाही का बहुत बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। सरकारी कार्यालय में किसी प्रकार की इंक्वायरी बैठ सकती है। इसलिए अपने कार्यों को ध्यान पूर्वक करें।
लव- पति-पत्नी के संबंधों में मधुरता बनी रहेगी। परंतु प्रेम संबंध में पारदर्शिता रखना अति आवश्यक है। क्योंकि गलतफहमी की वजह से अलगाव हो सकता है।
स्वास्थ्य- खांसी, जुकाम जैसी हल्की-फुल्की परेशानी रहेगी। थोड़ी सी सावधानी आपको स्वस्थ रखेगी।
भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- 3
मिथुन – पॉजिटिव- कोई रुका हुए या उधार दिया हुए पैसे की वापसी आसानी से हो सकती हैं। इसलिए अपना ध्यान पेमेंट आदि एकत्रित करने में ही केंद्रित रखें। आप अपनी वाकपटुता व कार्य क्षमता द्वारा किसी भी कार्य को करने में सक्षम रहेंगे।
नेगेटिव- ध्यान रखें कि पैसा आने के साथ-साथ खर्चों की भी अधिकता रहेगी। इसलिए अपना बजट अवश्य बनाकर रखें। अपने व्यवहार को थोड़ा संयमित बनाकर रखना भी अति आवश्यक है क्योंकि किसी नजदीकी मित्र से संबंध खराब होने की आशंका लग रही है।
व्यवसाय- कुछ भरोसेमंद पार्टियों के द्वारा आपको व्यवसाय संबंधी नए अनुबंध प्राप्त होंगे। अपना पूरा ध्यान व मेहनत इन कार्यों के प्रति एकाग्र चित्त रखें। निकट भविष्य में आपकी आर्थिक स्थिति को और अधिक बेहतर बनाएंगे। सरकारी सेवारत व्यक्तियों को उच्चाधिकारियों द्वारा किसी शुभ समाचार की प्राप्ति होगी।
लव- घर में किसी बात को लेकर कुछ तनावपूर्ण वातावरण बन सकता है। परंतु उनको संभालने का दायित्व आपका ही है इसलिए परेशान होने की बजाय समस्या का हल ढूंढे।
स्वास्थ्य- अत्यधिक तनाव की वजह से हार्मोन संबंधी दिक्कतें आ सकती हैं। योगा और मेडिटेशन पर भी समय व्यतीत करें।
भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 3
कर्क – पॉजिटिव- रोज की दिनचर्या से अलग अपने तरीके से समय व्यतीत करना आपको ऊर्जावान तथा तनाव मुक्त करेगा। ज्ञानवर्धक तथा रोचक साहित्य के पठन-पाठन में भी समय व्यतीत होगा। युवा वर्ग को कैरियर से संबंधित कोई शुभ समाचार मिलने से काफी हद तक राहत प्राप्त होगी।
नेगेटिव- किसी कानूनी पचड़े में फंसने की आशंका लग रही है इसलिए किसी भी प्रकार के नियम का उल्लंघन ना करें। साथ ही कोई बड़ा निवेश करने से पहले उससे संबंधित पहलुओं पर अच्छी तरह विचार-विमर्श कर लें।
व्यवसाय- कार्य क्षेत्र में मेहनत के अनुरूप उचित लाभ ना मिलने से मन कुछ खिन्न रहेगा। परंतु तनाव न लेकर अपनी व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाएं। स्थितियां जल्दी ही आपके पक्ष में हो जाएंगी। पार्टनरशिप संबंधी गतिविधियां सुचारू रूप से चलती रहेंगी।
लव- काम की अधिकता की वजह से परिवार के साथ अधिक समय नहीं व्यतीत कर पाएंगे। परंतु पारिवारिक सदस्यों का सहयोग व प्रेम आपको खुशी प्रदान करेगा।
स्वास्थ्य- शारीरिक और मानसिक थकान रहेगी। नकारात्मक विचारों को अपने ऊपर हावी ना होने दें।
भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 8
सिंह – पॉजिटिव- घर मे धार्मिक कार्यों के आयोजन संबंधी कोई कार्य संपन्न होगा। अधिकतम समय धर्म-कर्म और अध्यापन संबंधी कार्यों में व्यतीत होगा। घर में सकारात्मक ऊर्जा व्याप्त रहेगी। रुका हुआ कोई सरकारी काम भी आज पूरा हो सकता है, इसलिए उसके लिए भी प्रयासरत रहें।
नेगेटिव- संतान की गतिविधियों तथा संगति पर कड़ी नजर रखें। इस समय बच्चों के साथ डांट-फटकार की बजाए दोस्ताना व्यवहार रखना उनकी परवरिश के लिए ज्यादा उचित रहेगा। घर में अचानक ही रिश्तेदारों के आगमन से कुछ उथल-पुथल भी रहेगी।
व्यवसाय- कार्यक्षेत्र संबंधी गतिविधियों में अपनी योजनाओं तथा कार्यप्रणाली को किसी से भी शेयर ना करें। कोई कर्मचारी इसका गलत फायदा उठा सकता है। बेहतर होगा कि अनुभवी वरिष्ठ व्यक्तियों की सलाह अवश्य लें।
लव- पति-पत्नी के बीच में बच्चों के वजह से कुछ नोकझोंक हो सकती है। परंतु आपस में बैठकर सुलझाने से सकारात्मक परिणाम भी हासिल होंगे।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। परंतु इस मौसम की वजह से सुस्ती और आलस रह सकते हैं।
भाग्यशाली रंग- आसमानी, भाग्यशाली अंक- 6
कन्या – पॉजिटिव- आपका सकारात्मक दृष्टिकोण तथा दूसरों के प्रति सहयोग की भावना समाज में प्रतिष्ठा वर्धक रहेगी। साथ ही आपका रहन-सहन तथा कोमल व्यवहार आपकी छवि में और अधिक निखार लाएगा। भाई-बहनों के साथ संबंध मधुर रखने में आपका महत्वपूर्ण योगदान रहेगा।
नेगेटिव- भूमि संबंधी खरीद-फरोख्त करने संबंधी योजना को अभी स्थगित रखना ही उचित है। क्योंकि अभी ग्रह स्थितियां इस कार्य के लिए आपके पक्ष में नहीं हैं। पैसा भी उधार लेने या देने से परहेज करें।
व्यवसाय- अपनी पार्टियों तथा संपर्क सूत्रों के साथ फोन आदि पर बातचीत अवश्य करें क्योंकि कुछ नए ऑर्डर मिलने की संभावना है। साथ ही आपके कार्यों की गुणवत्ता आपके व्यवसाय में शुभ परिणाम प्रदान करेंगी।
लव- व्यस्ततम दिनचर्या में से कुछ समय परिवार के साथ व्यतीत करना आपसी संबंधों को और अधिक खुशहाल बनाएगा। तथा घर में सकारात्मक ऊर्जा व्याप्त रहेगी।
स्वास्थ्य- एसिडिटी और गैस की वजह से परेशान रहेंगे। खानपान संबंधी आदतों को सुधारने की आवश्यकता है।
भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 9
तुला – पॉजिटिव- आज का दिन महिलाओं के लिए बहुत ही उपलब्धि दायक है। वे अपनी क्षमता और प्रतिभा द्वारा कोई मुकाम हासिल करने में सक्षम रहेंगी। घर के बड़े बुजुर्गों की देखभाल व सेवा भाव आपके भाग्य में और अधिक वृद्धि करेगा।
नेगेटिव- कुछ पुरानी नकारात्मक बातों का असर वर्तमान स्थिति पर पड़ सकता है। जिसकी वजह से नजदीकी दोस्तों के साथ संबंध भी खराब हो सकते हैं। बेहतर होगा कि कुछ सकारात्मक तथा मोटिवेशनल कार्यों में अपना ध्यान लगाएं।
व्यवसाय- व्यवसायिक क्षेत्र में अपने पेपर संबंधी कार्यों को अधूरा ना छोड़े। क्योंकि किसी प्रकार की इंक्वायरी होने की आशंका लग रही हैं। नौकरी में तुला राशि लोगों के लिए पदोन्नति के उचित अवसर भी बन रहे हैं।
लव- पति-पत्नी का एक-दूसरे के प्रति पूरी तरह समर्पित भाव रहेगा। जिससे पारिवारिक माहौल खुशनुमा बना रहेगा। तथा प्रेम संबंध भी मर्यादित रहेंगे।
स्वास्थ्य- भागदौड़ की वजह से पैरों में दर्द व सूजन जैसी समस्या महसूस हो सकती हैं। समय-समय पर आराम भी करना आवश्यक है।
भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 2
वृश्चिक – पॉजिटिव- किसी भी महत्वपूर्ण विषय पर विचार विमर्श करने के लिए सभी परिवारिक सदस्यों की राय अवश्य लें। आपके जीवन में कुछ अप्रत्याशित बदलाव आ रहे हैं उन्हें स्वीकार करके अपनी दिनचर्या में शामिल करें। आपका भाग्य आपका साथ दे रहा है।
नेगेटिव- अपनी बोलचाल के लहजे में मधुरता बनाकर रखना अति आवश्यक है। अनजान लोगों के साथ किसी भी प्रकार के वाद-विवाद में ना पड़े। किसी से पैसा उधार ना ले क्योंकि इसकी वजह से कुछ संबंध खराब हो सकते हैं।
व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में अपने काम में बदलाव लाने के लिए अधिक मंथन व चिंतन करने की आवश्यकता है। क्योंकि बदलते वातावरण की वजह से व्यापार की नीतियों में भी बदलाव आ रहा है। फाइनेंस से जुड़े व्यवसाय अभी मंद ही रहेंगे।
लव- पारिवारिक जीवन खुशहाल रहेगा। व्यर्थ के प्रेम संबंधों में अपना समय नष्ट ना करें। क्योंकि इनकी वजह से बदनामी भी हो सकती है।
स्वास्थ्य- माइग्रेन तथा सिरदर्द जैसी समस्या से परेशान हो सकते हैं। अपनी दिनचर्या व्यवस्थित रखें।
भाग्यशाली रंग- नीला, भाग्यशाली अंक- 5
धनु – पॉजिटिव- घर में नजदीकी रिश्तेदारों का आगमन होगा। तथा आपसी मेलजोल घर के वातावरण को उत्सव जैसा बनाकर रखेगा। साथ ही धार्मिक तथा अध्ययन संबंधी कार्यों में भी समय व्यतीत होगा। इस प्रकार के कार्य आपको पुनः ताजा तथा ऊर्जावान बनाएंगे।
नेगेटिव- ध्यान रखें कि आपकी जो योजना दूसरों के समक्ष उजागर हो जाती है। वे फलीभूत बहुत ही मुश्किल से होती है। इसलिए अपनी गतिविधियों की चर्चा किसी के सामने ना करें। इस समय आर्थिक स्थिति कुछ कमजोर चल रही है इसलिए अपने खर्चों पर नियंत्रण रखना भी आवश्यक है।
व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में योजनाबद्ध तरीके से काम करने से अधिकतर काम समय पर पूरे हो जाएंगे। इस समय ग्रह स्थिति व्यवसायिक संबंधी कार्यों के लिए आपके पक्ष में हैं। इनका भरपूर सदुपयोग करें। नौकरी पेशा व्यक्तियों को अपने काम के प्रति और अधिक एकाग्रता रखने की आवश्यकता है।
लव- दांपत्य जीवन में छोटी-मोटी बातों को इशू बनाने की बजाय नजरअंदाज करना ज्यादा उचित है। इससे संबंधों में कड़वाहट नहीं आएगी।
स्वास्थ्य- गलत खानपान की वजह से बदहजमी व गैस जैसी समस्या रहेगी। संयमित आहार लें।
भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 5
मकर – पॉजिटिव- राजनीतिक कार्यों के प्रति आपका रुझान बढ़ेगा तथा यह संपर्क आपके लिए शुभ अवसर भी लेकर आएंगे। आज संपत्ति संबंधी चल रहा कोई विवाद भी हल हो सकता है इसलिए उसके लिए प्रयासरत रहें।
नेगेटिव- किसी प्रकार की चोट या दुर्घटना जैसी ग्रह स्थितियां बनी हुई है इसलिए आज कोई भी यात्रा स्थगित रखें और वाहन का इस्तेमाल नहीं करें तो अच्छा है। विद्यार्थियों का ध्यान पढ़ाई की बजाय मौज मस्ती में ज्यादा लग रहा है इसलिए उन पर अंकुश लगाकर रखना अति आवश्यक है।
व्यवसाय- व्यवसायिक मामले में थोड़ी सी सूझबूझ और समझदारी से काम लेना आपके लिए फायदेमंद स्थितियां बनाएगा। कर्मचारियों के साथ भी संबंध अच्छे रहेंगे तथा उनका पूर्ण सहयोग आपके कार्यक्षेत्र में बना रहेगा। आय के स्रोतों में भी बढ़ोतरी होगी।
लव- आपके हर कदम पर जीवनसाथी का सहयोग आपके आत्मबल को और अधिक मजबूत करेगा। प्रेम संबंधों को भी विवाह में परिणित होने के योग बन रहे हैं।
स्वास्थ्य- बारिश के मौसम की वजह से एलर्जी संबंधी कोई शिकायत महसूस हो सकती हैं। बदलते मौसम से अपना बचाव रखना आवश्यक है।
भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 7
कुंभ – पॉजिटिव- नजदीकी मित्रों के साथ मेल-मुलाकात तथा मनोरंजन में समय व्यतीत करना आपकी उबाऊ दिनचर्या में बदलाव लाएगा। और आप पुनः पूरी ऊर्जा के साथ अपने कार्यों में लग जाएंगे। घर में बच्चे की किलकारी संबंधी कोई शुभ सूचना मिलने से उत्सव भरा माहौल रहेगा।
नेगेटिव- घर के वरिष्ठ व्यक्तियों के स्वास्थ्य का बहुत अधिक ध्यान रखना आवश्यक है। क्योंकि समस्या बढ़ने पर पूरा घर अस्त-व्यस्त हो सकता है। बेहतर होगा कि अपने काम के बोझ को अन्य सदस्यों के साथ बांट लें। जिसकी वजह से आप अपने व्यक्तिगत कार्यों को भी समय दे पाएंगे।
व्यवसाय- मीडिया से संबंधित संपर्कों का अधिक से अधिक इस्तेमाल करें। इनकी वजह से आपको व्यवसायिक संबंधी नए अनुबंध प्राप्त हो सकते हैं। काम तो रहेगा लेकिन अभी आर्थिक स्थितियां धीमी रहेंगी।
लव- विवाहेत्तर संबंधों की वजह से घर और परिवार में बदनामी जैसी आशंका बनी हुई है। घर की सुख शांति बनाए रखने के लिए इन गतिविधियों से दूर रहें।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। किसी भी प्रकार की चिंता ना करें।
भाग्यशाली रंग- बादामी, भाग्यशाली अंक- 9
मीन – पॉजिटिव- अनुभवी तथा प्रभावशाली व्यक्तियों के साथ समय व्यतीत करना आपके व्यक्तित्व को भी निखारेगा। साथ ही उनके अनुभव द्वारा आपको अपनी योजनाओं को क्रियान्वित करने के लिए भी मदद मिलेगी। सामाजिक गतिविधियों में योगदान देना आपके मान सम्मान को और अधिक बढ़ाएगा।
नेगेटिव- परंतु नकारात्मक प्रवृत्ति के लोग जलन की भावना से आपके खिलाफ कोई अफवाह या षड्यंत्र रच सकते हैं। इसलिए लापरवाही बिल्कुल ना बरतें। गुस्से की बजाए सूझबूझ व बुद्धिमत्ता से काम लें।
व्यवसाय- अधिकतर व्यवसायिक कार्य घर में ही रहकर फोन तथा संपर्कों के माध्यम से संपन्न होते जाएंगे। बीमा और कमीशन संबंधी कार्यों में सफलता प्राप्त होगी। नौकरी पेशा व्यक्तियों को अचानक ही कोई शुभ समाचार प्राप्त होगा।
लव- परिवारिक सदस्यों के बीच उचित तालमेल होने से घर में सकारात्मक वातावरण रहेगा। आपसी संबंध भी मधुर बने रहेंगे।
स्वास्थ्य- ब्लड प्रेशर तथा डायबिटीज से परेशान व्यक्ति लापरवाही बिल्कुल ना बरतें। अपनी रेगुलर जांच करवाते रहें।
भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 1