चड्‌ढा बोले- भाजपा की साजिश काे नाकाम करने रणनीति बना रहे केजरीवाल, मकान दिए बिना झुग्गी नहीं तोड़ने देंगे हम

भास्कर न्यूज|नई दिल्ली
आम आदमी पार्टी (आप) ने केंद्र की सत्ता में काबिज भाजपा सरकार को तुगलकाबाद में झुग्गी तोड़ने के चस्पा नोटिस पर चेतावनी दी है। आप प्रवक्ता राघव चड्ढा ने गुरुवार को प्रेसवार्ता में आरोप लगाया कि केंद्र सरकार झुग्गी में रहने वाले लाखों लोगों की झुग्गियां तोड़ने की साजिश रच रही है और उसे तोड़ने के लिए उनके घरों पर नोटिस चस्पा कर रही है। चड्ढा ने कहा कि नोटिस में लिखा है कि 11 सितंबर को आप का घर तोड़ दिया जाएगा। इसी प्रकार दिल्ली के एक अन्य क्षेत्र में स्थित झुग्गी बस्तियों पर लगाए गए नोटिस को दिखाते हुए उन्होंने बताया कि इसमें 14 सितंबर को घर तोड़ने की जानकारी दी है। दिल्ली के लगभग हर क्षेत्र में भाजपा झुग्गी-झोपड़ी इलाकों में यह नोटिस लगा रही है। चड्ढा ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भाजपा की इस साजिश को नाकाम करने के लिए रणनीति तैयार कर रहे है। यदि जरूरत पड़ी तो हम सर्वोच्च न्यायालय का दरवाजा भी खटखटाएंगे और सड़क पर आंदोलन करेंगे। यह नोटिस गैरकानूनी व असंवैधानिक है और झुग्गी के बदले मकान दिए बिना किसी भी व्यक्ति की झुग्गी नहीं तोड़ने देंगे। बता दें सुप्रीम कोर्ट ने तीन महीने के अंदर दिल्ली-एनसीआर में रेलवे पटरी के किनारे से 48 हजार झुग्गी-झोपड़ियां हटाने के आदेश दिए है। इसके तहत ही एजेंसियां अपने अधिकार क्षेत्र के इलाके की झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों को कार्रवाई से पहले नोटिस जारी कर रही है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Chadha said – Kejriwal is making a strategy to thwart the BJP conspiracy, we will not let the slum break without giving a house