पंजाब किंग्स ने IPL इतिहास का सबसे छोटा स्कोर डिफेंड कर दिखाया। मंगलवार को मुल्लांपुर में होम टीम 111 रन ही बना सकी थी, लेकिन उन्होंने बॉलिंग में कमबैक किया और कोलकाता नाइट राइडर्स को 95 रन पर समेट दिया। पंजाब किंग्स से युजवेंद्र चहल ने 4 विकेट लेकर मैच पलटा। उन्होंने अजिंक्य रहाणे, अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह और रमनदीप सिंह को पवेलियन भेजा। मार्को यानसन ने भी 3 अहम विकेट लिए। प्रभसिमरन सिंह ने 30 और प्रियांश आर्या ने 22 रन बनाए। कोलकाता से रघुवंशी ने 37 रन बनाए। रसेल और रहाणे 17-17 रन बनाकर आउट हुए। हर्षित राणा ने 3 विकेट लिए। वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन को 2-2 विकेट मिले। पंजाब से पहले 2009 में चेन्नई सुपर किंग्स ने 116 रन डिफेंड किए थे। तब CSK के सामने पंजाब 92 रन ही बना सका था। 5 पॉइंट्स में मैच एनालिसिस… 1. प्लेयर ऑफ द मैच मिडिल ओवर्स में बॉलिंग करने आए युजवेंद्र चहल ने 4 विकेट लिए। उन्होंने शुरुआती 3 ओवर में ही ये विकेट झटक लिए थे। चहल ने अजिंक्य रहाणे, अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह और रमनदीप सिंह को पवेलियन भेजा। चहल की बॉलिंग से ही पंजाब ने मैच में वापसी की और जीत भी दर्ज कर ली। 2. जीत के हीरो 3. फाइटर ऑफ द मैच कोलकाता से बॉलर्स ही फाइट दिखा सके। हर्षित राणा ने पावरप्ले में 3 विकेट लेकर पंजाब को बैकफुट पर धकेल दिया था। उन्होंने प्रियांश आर्या, प्रभसिमरन सिंह और श्रेयस अय्यर को पवेलियन भेजा। बॉलिंग में वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन ने उनका साथ दिया, लेकिन बैटिंग में खराब प्रदर्शन से टीम को हार मिली। 4. टर्निंग पॉइंट 112 रन के टारगेट के सामने कोलकाता ने 62 रन पर 2 ही विकेट गंवाए थे। यहां 8वें ओवर में युजवेंद्र चहल ने अजिंक्य रहाणे को LBW कर दिया। रहाणे ने रिव्यू नहीं लिया, अगर वे DRS लेते तो बच जाते। रहाणे के विकेट से टीम ने 17 रन बनाने में 6 और विकेट गंवा दिए। टीम का स्कोर 79 रन पर 8 विकेट हो गया। यहीं से कोलकाता बिखर गई। 5. टॉप-4 में पहुंची पंजाब किंग्स लखनऊ के निकोलस पूरन 357 रन बनाकर टूर्नामेंट के टॉप रन स्कोरर हैं। चेन्नई के नूर अहमद 12 विकेट लेकर टॉप विकेट टेकर हैं। टूर्नामेंट में चौथी जीत के साथ पंजाब किंग्स ने पॉइंट्स टेबल के टॉप-4 में एंट्री कर ली। दूसरी ओर कोलकाता अब भी छठे नंबर पर है।