उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने शनिवार का चांद बाग कार्यालय पर जनता दरबार लगाकर सीधे जनता से संवाद कर जनसुनवाई की। पार्टी के पदाधिकारियों व अधिकारियों के उपस्थिति में मौके पर ही जनता की कई शिकायतों का समाधान किया। वहीं जनता की कई शिकायतों को लेकर तिवारी ने पार्टी पदाधिकारियों की ड्यूटी लगाई।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष मोहन गोयल विनोद कुमार, पूर्व विधायक जगदीश प्रधान , मंडल अध्यक्ष प्रमोद झा, भाजपा नेता हर्ष मल्होत्रा, मनोज त्यागी, डा. यूके चौधरी शिव कुमार शर्मा सुशील चौधरी बीरेंद्र खंडेलवाल, निगम पार्षद पुनीत शर्मा और मीडिया विभाग के प्रदेश सह प्रमुख आनंद त्रिवेदी सहित पुलिस यातायात पुलिस, बीएसईएस कई अधिकारी उपस्थित थे।
शनिवार की जनसुनवाई में सीवरेज, पानी, नौकरी, सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण, जल भराव और दंगों के पीड़ितों ने अपनी समस्याएं सांसद मनोज तिवारी के समक्ष रखी जिनका शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया गया। इस अवसर पर मनोज तिवारी ने कहा कि यह अलग बात है कि ज्यादातर समस्याएं दिल्ली सरकार के कई विभागों से संबंधित है। लेकिन सरकार लापरवाही जनता भुगते यह घोर अन्याय है और अधिकारियों से बात कर उनका निदान करना हमारा दायित्व है।