चार महीने से अबुधाबी में फंसी थीं नागिन की एक्ट्रेस मौनी राॅय, बिना इंडिया लौटे शूटिंग के लिए लंदन रवाना हुईं

कोरोनावायरस के कारण देश औरदुनिया में लॉकडाउन लगा है। ऐसे में कई सेलेब महीनों से घर वापसी का इंतजार कर रहे हैं। इनमें से ही एक हैं नागिन सीरियल से मशहूर हुईं एक्ट्रेसमौनी रॉय, जो पिछले चार महीनों से अपनी दोस्त के घर पर अबुधाबी में फंसी हुई थीं। हालांकि, अब छूट मिली है तोमौनीइंडियानहीं आ रही हैं। सोमवार को उन्हेंलंदन की फ्लाइट मिली। एक प्रोजेक्ट पर रवाना होने की यहतस्वीर उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की है।मौनी ने इसके साथ जो वीडियोशेयर किया है उसमें वे फेस शील्ड पहने नजर आ रही हैं।

कुकिंग में एक्सपर्टहो गईं

पिछले दिनों एक इंटरव्यू में मौनी ने कहा था कि वह अपना समय कुकिंग करके बिता रही हैं ताकि वे ट्रेडीशनल बंगाली रेसिपी बनाना सीख सकें। एक समय था जब वे किचन में जाने से भी चिढ़ जाती थीं, लेकिन अब वे एक बेहतर कुक बन गई हैं।मौनी के अगले प्रोजेक्ट में अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगी। इस फिल्म मेंउनके साथ रणबीर कपूर और आलिया भट्‌ट भी होंगे।

मैगजीन शूट के लिए गईं थीं

मौनीचार दिन के लिए एक मैगजीन शूट के सिलसिले में अबुधाबीगई थीं लेकिन, तभी लॉकडाउन घोषित हो गया और मौनी के वहां से इंडिया आने के रास्ते बंद हो गए। एक इंटरव्यू में मौनी ने बताया था- ‘शूट खत्म होने के बाद, मैंने दो हफ्तों तक अबूधाबी में रहने का फैसला लिया था, क्योंकि वहीं मेरा अगला प्रोजेक्ट 15 अप्रैल को शूट होना था। मुझे इस बात का कोई अंदाजा नहीं था कि पूरी दुनिया में लॉकडाउन हो जाएगा। मैं अबूधाबी में केवल चार दिन के कपड़ों के साथ फंस गई।’

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Mouni Roy Finally Boarded Plane After Being Stuck in Abu Dhabi for Four Months