चुम दरांग ने करणवीर मेहरा से शादी पर तोड़ी चुप्पी:बोलीं- मुझे तो वो बहुत पसंद हैं; एक्ट्रेस ने अपने नाम का भी बताया मतलब

बिग बॉस 18 में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस चुम दरांग ने एक पॉडकास्ट में करणवीर मेहरा के साथ शादी के बारे में बात की। इसके अलावा, चुम ने अपने नाम का असली मतलब भी बताया। भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया के पॉडकास्ट में चुम दरांग पहुंची थीं। इस दौरान करणवीर मेहरा से शादी करने के सवाल पर चुम बोलीं, हम दोनों बहुत अच्छे दोस्त हैं। मुझे तो करण बहुत पसंद है। फिर भारती ने कहा कि करण ने बोला है कि वह एक-दो महीने में शादी कर लेंगे, तो एक्ट्रेस ने हंसते हुए बात टाल दी। एरेन्ज मैरिज और लव मैरिज के बारे में बात करते हुए चुम ने कहा, ‘मुझे शादी करनी है। हालांकि, कब करूंगी इसका अभी कुछ नहीं पता। मुझे बच्चे भी सही समय पर चाहिए, क्योंकि अगर मैं ज्यादा देर से बच्चे करूंगी, तो जब मेरा बेबी बड़ा हो रहा होगा, तो मैं बूढ़ी हो जाऊंगी। अपने नाम के बारे में बात करते हुए चुम ने बताया कि पहले उनका नाम सुम था, लेकिन जहां वह रहती थीं तो उनके इलाके में वो नाम काफी कॉमन था। ऐसे में उनकी मम्मी ने उनके बर्थ सर्टिफिकेट पर नाम चुम करा दिया था। इसका मतलब होता है, ‘गेटवे ऑफ लाइफ।’ बिग बॉस 18 में दोनों आए थे नजर बिग बॉस 18 के दौरान करणवीर मेहरा और चुम दरांग ने काफी अच्छा बॉन्ड शेयर किया था। सोशल मीडिया पर दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया जाने लगा था। दैनिक भास्कर से बातचीत के दौरान चुम ने कहा था कि वे दोनों काफी अच्छे दोस्त हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि वे इस शो में कोई अफेयर करने नहीं आई थीं, क्योंकि यह सिर्फ एक शो है और यहां आपको बहुत सारे लोगों के साथ रहना पड़ता है। हालांकि, बिग बॉस से बाहर आने के बाद देखेंगे, क्या होता है। इसके अलावा, चुम और करणवीर ने 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे भी मनाया। चुम ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कई तस्वीरें शेयर की थीं, जिनमें वे दोनों साथ में क्वालिटी टाइम बिताते नजर आए थे। इसके बाद से ही यूजर्स ने दोनों के साथ होने की बातें शुरू कर दी थीं। ———— बॉलीवुड की ये खबर भी पढ़ें.. करण वीर मेहरा और चुम दरांग ने मनाया वैलेंटाइन डे:इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर कीं; फैंस बोले- आप जैसे कपल बहुत कम होते हैं बिग बॉस 18 में नजर आ चुके एक्टर करण वीर मेहरा ने एक्ट्रेस चुम दरांग के साथ वैलेंटाइन डे मनाया। शुक्रवार को चुम ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कई तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें वे दोनों साथ में क्वालिटी टाइम बिताते नजर आ रहे हैं। पूरी खबर पढ़ें..