शुक्रवार को IPL-18 के 25वें मैच में कोलकाता ने चेन्नई को 8 विकेट से हरा दिया। चेपॉक स्टेडियम में पहले खेलते हुए CSK ने 9 विकेट खोकर 103 रन बनाए। KKR ने 10.1 ओवर में 2 ही विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया। सुनील नरेन ने कोलकाता के लिए 3 विकेट और 44 रन बनाए। चेन्नई ने होम ग्राउंड चेपॉक में अपना सबसे कम स्कोर बनाया। विजय शंकर के 2 कैच छूटे। धोनी कंट्रोवर्शियल डिसिजन पर LBW आउट किया। अंशुल कंबोज ने डी कॉक का कैच ड्रॉप किया। रिंकू सिंह के सिक्स से कोलकाता ने मैच अपने नाम किया। पढ़िए KKR Vs CSK मैच के टॉप मोमेंट्सरिकॉर्ड्स… 1. नरेन से विजय शंकर का कैच छूटा चेन्नई की पारी के पांचवें ओवर में सुनील नरेन ने विजय शंकर को जीवनदान मिला। हर्षित राणा के ओवर की तीसरी बॉल पर विजय शंकर ने सामने की तरफ शॉट खेला। यहां मिडऑफ पर खड़े सुनील नरेन ने आसान-सा मौका गंवा दिया। इस ओवर की पहली बॉल पर रचिन रवींद्र 4 रन बनाकर आउट हुए थे। 2. विजय शंकर को दूसरा जीवनदान, वेंकटेश से कैच छूटा पारी के आठवें ओवर में विजय शंकर को दूसरा जीवनदान मिला। हर्षित राणा के ओवर की दूसरी बॉल पर विजय शंकर ने लेग साइड शॉट खेला। यहां खड़े वेंकटेश अय्यर कैच के लिए आगे आए लेकिन उन्हें बॉल नहीं दिखी और कैच छूट गया। 3. धोनी कंट्रोवर्शियल डिसिजन पर LBW आउट 16वें ओवर में चेन्नई ने 8वां विकेट भी गंवा दिया। सुनील नरेन ने एमएस धोनी को LBW किया। नरेन के ओवर की तीसरी बॉल पर धोनी ने सामने की तरफ आकर डिफेंस किया। बॉल उनके पैड पर जा लगी, टीम ने अपील की और अंपायर ने आउट करार दिया। धोनी ने रिव्यू लिया और रिप्ले में दिखा की बॉल, बैट पर लगी थी। लेकिन अंपायर ने अपना फैसला बरकरार रखा। 4. चक्रवर्ती का डाइविंग कैच चेन्नई सुपर किंग्स ने 18वें ओवर में 9वां विकेट गंवाया। वैभव अरोड़ा ने नूर अहमद को ओवर की दूसरी बॉल पर कैच कराया। नूर का 1 रन के स्कोर पर फाइन लेग में दौड़ लगाकर वरुण चक्रवर्ती ने डाइविंग कैच लपका। 5. कंबोज की शानदार कोशिश, डी कॉक का कैच छूटा कोलकाता की पारी के तीसरे ओवर में क्विंटन डी कॉक को जीवनदान मिला। खलील अहमद के ओवर की पहली बॉल पर डी कॉक ने हवाई शॉट खेला। फाइन लेग बाउंड्री पर खड़े अंशुल कंबोज ने डाइव लगाकर कैच करने की कोशिश लेकिन बॉल हाथ में लगकर ग्राउंड पर गिर गई। 6. रिंकू के सिक्स से कोलकाता मैच जीती 10वें ओवर की पहली बॉल पर रिंकू सिंह ने बड़ा सिक्स लगाकर कोलकाता के नाम मैच कर दिया। रवींद्र जडेजा ने ओवर की पहली बॉल ओवरपिच फेंकी। रिंकू ने स्लॉग स्वीप शॉट खेला और बॉल डीप मिडविकेट के ऊपर से सिक्स के लिए चली गई। फैक्ट्स और रिकॉर्ड्स चेन्नई का चेपॉक में लोएस्ट टोटल
चेन्नई ने होम ग्राउंड चेपॉक में अपना सबसे कम स्कोर बनाया। टीम 20 ओवर के बाद 9 विकेट खोकर 103 रन ही बना सकी। इससे पहले मुंबई के खिलाफ टीम 2019 में 109 रन ही बना सकी थी। CSK का किसी भी मैदान पर सबसे छोटा स्कोर 79 है, टीम 2013 में मुंबई के खिलाफ इतने रन ही बना सकी थी। चेन्नई का बनाया हुआ 103/9 का स्कोर टीम का सेकेंड लोएस्ट इनिंग टोटल भी है। इससे पहले 2022 में टीम मुंबई के खिलाफ 97 रन पर सिमट गई थी।
चेन्नई ने होम ग्राउंड चेपॉक में अपना सबसे कम स्कोर बनाया। टीम 20 ओवर के बाद 9 विकेट खोकर 103 रन ही बना सकी। इससे पहले मुंबई के खिलाफ टीम 2019 में 109 रन ही बना सकी थी। CSK का किसी भी मैदान पर सबसे छोटा स्कोर 79 है, टीम 2013 में मुंबई के खिलाफ इतने रन ही बना सकी थी। चेन्नई का बनाया हुआ 103/9 का स्कोर टीम का सेकेंड लोएस्ट इनिंग टोटल भी है। इससे पहले 2022 में टीम मुंबई के खिलाफ 97 रन पर सिमट गई थी।