चेन्नई में एयर शो में भगदड़ केस:सिर्फ 7500 पुलिसकर्मी, 40 एंबुलेंस और 2 स्वास्थ्य टीम के भरोसे थे 15 लाख लोग

चेन्नई के मरीना बीच पर रविवार को वायुसेना के एयर शो के दौरान हुए हादसे में मारे गए 5 लोगों के अंतिम संस्कार सोमवार को हुए। जबकि करीब 200 घायल लोग अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं। इस एयर शो को लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज कराने के लिए 15 लाख लोग जुटाने का लक्ष्य था। स्थानीय प्रशासन का दावा है कि इससे ज्यादा लोग पहुंचे, इसलिए व्यवस्थाएं बिगड़ गईं। लेकिन, भास्कर ने पीड़ितों से बातचीत और सरकारी प्लान की पड़ताल की तो हादसे की 3 वजह सामने आईं। पहली: एयरशो 11 बजे शुरू होना था, लेकिन लोग 7 बजे से पहुंचने लगे। मेट्रो-बस स्टेशनों पर भारी भीड़ थी। फिर भी प्रशासन ने भीड़ का अंदाजा नहीं लगाया। दूसरी: कार्यक्रम खत्म होते ही ट्रैफिक पुलिस ने भीड़ को कामराज रोड से निकालना शुरू किया, जबकि यही रोड मुख्यमंत्री एमके स्टालिन समेत वीआईपीज को निकालने के लिए था। उन्हें निकालने के लिए भीड़ को तितर-बितर करना पड़ा। इससे भड़दड़ जैसी स्थिति बनी। तीसरी: 15 लाख लोगों को संभालने के लिए सिर्फ दो स्वास्थ्य टीम, 40 एंबुलेंस और 7500 पुलिकसर्मी तैनात थे। भीड़ पहले ही मरीना बीच और सर्विस रोड कवर कर चुकी थी। ऐसे में एंबुलेंस का बाहर निकलना मुश्किल था। स्वास्थ्य मंत्री बोले- 15 लाख के लिए क्या 15 लाख पुलिसकर्मी लगाते?
अव्यवस्था को लेकर तमिलनाडु की डीएमके सरकार विपक्ष के निशाने पर है। सोमवार को मीडिया ने जब स्वास्थ्य मंत्री एमए सुब्रमण्यम से पूछा तो उन्होंने नाराजगी भरे लहजे में कहा कि क्या 15 लाख के लिए 15 लाख पुलिसकर्मी तैनात करते। सभी मौतें पानी की कमी और भीड़ के कारण हुईं। AIADMK नेता कोवई सत्यन ने कहा, ‘अगर स्वास्थ्य मंत्री में थोड़ी भी शर्म है तो उन्हें तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए। लोगों को 10 किलोमीटर पैदल चलना पड़ा। पानी की कोई व्यवस्था नहीं थी। एम्बुलेंस समय पर नहीं पहुंची। प्रशासन CM स्टालिन, उनके बेटे और परिवार की सेवा में लगा हुआ था। वे AC टेंट में बैठे हुए थे। सरकार को बर्खास्त कर देना चाहिए।’ वायुसेना के 92वें स्थापना दिवस से पहले हुआ एयर शो
8 अक्टूबर को भारतीय वायुसेना के 92वें स्थापना दिवस से पहले 6 अक्टूबर को चेन्नई में एयर शो हुआ था। इसे देखने के लिए मरीना बीच पर 15 लाख लोग जमा हुए। भारी भीड़ और गर्मी के चलते पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 200 से ज्यादा लोग बेहोश हो गए। एयर शो का नाम लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हो गया है। एयर शो में पानी की व्यवस्था नहीं, रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मची
कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एयर शो देखने गए लोगों ने बताया कि बीच पर पीने के पानी की भी व्यवस्था नहीं थी। लोग घंटों तक प्यासे बैठे रहे। वहीं, 1 बजे शो खत्म होने के बाद एक साथ लोग वहां से निकले जिसके चलते रास्तों पर ट्रैफिक जाम हो गया। भारी भीड़ के चलते एक लोकल रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मच गई। अलग-अलग मेट्रो स्टेशन पर भी ऐसी ही भीड़ देखने को मिली। पीड़ित परिवारों की आपबीती…
1. तिरुवोट्टियूर के कार्तिकेयन बाइक लेने गए थे, बेहोश हुए और जान गई
घटना में तिरुवोट्टियूर के कार्तिकेयन (34) की जान गई है। उनकी पत्नी ने बताया- समुद्र किनारे बहुत भीड़ थी। इसलिए मैंने और मेरे पति ने दूर से ही एयर शो देखने का फैसला किया। हमने समुद्र तट के एंट्री गेट से करीब डेढ़ घंटे तक शो देखा। महिला ने कहा कि दोपहर 1.30 बजे पति ने कहा कि दस मिनट में बाइक लेकर आते हैं। लेकिन दो बीत जाने के बाद भी पति वापस नहीं लौटे। मैंने कॉल किया तो उन्होंने फोन भी रिसीव नहीं किया। दोपहर करीब 3.30 बजे किसी ने फोन करके बताया कि कार्तिकेयन को उल्टी हुई है। वे बाइक के पास ही लेटे हुए हैं। इसके बाद मैं एक पुलिसकर्मी की मदद से नेपियर ब्रिज तक गईं। वहां देखा तो पति बेहोश पड़े हुए थे। मैं कार्तिकेयन को एंबुलेंस में सरकारी अस्पताल लेकर गई, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। महिला ने दावा कि नेपियर ब्रिज के पास कोई पुलिसकर्मी होता तो पति को बचाया जा सकता था। साथ ही कहा कि ब्रिजे के पास ही कई एंबुलेंस खड़ी थीं, लेकिन हैरानी कि बात है कि किसी ने भी पति को बेहोश होते नहीं देखा। जबकि वहां कई सारे लोग और मेडिकल स्टाफ मौजूद था। 2. कुरुक्कुपेट के जॉन की भी गई जान
कुरुक्कुपेट के जॉन (56) भी अपनी बाइक के पास जाते समय बेहोश हुए थे। उनकी पत्नी के मुताबिक, पति को होश में लाने की बहुत कोशिश की। हमें तुरंत एम्बुलेंस भी नहीं मिली। ओमांदुरार सरकारी अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने पति को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने अन्य मृतकों की पहचान पेरुंगलथुर के श्रीनिवासन, कुरनूल के दिनेश कुमार और मरक्कनम के मणि के रूप में की है। घटना पर रिएक्शन… चेन्नई के मरीना बीच पर आयोजित एयर शो को देखने आए लोगों को भीड़ से परेशानी हुई। चूंकि तापमान भी ज्यादा था। 5 लोगों की मौत की खबर बहुत दुखद और दर्दनाक है। अनियंत्रित भीड़भाड़ से भी बचना चाहिए। कनिमोझी, DMK सांसद 5 लोगों की जान जाने को दुर्घटना नहीं कहा जा सकता। इसके लिए DMK सरकार पूरी तरह से जिम्मेदार है। मुख्यमंत्री को जनता के प्रति जवाबदेह होना चाहिए। के अन्नामलाई, तमिलनाडु BJP चीफ एयर शो में सारंग, तेजस ने बनाए फॉर्मेशन
वायुसेना के एयर शो में राफेल, सूर्यकिरण और सारंग समेत 72 एयरक्राफ्ट्स ने करतब दिखाए। शो का सबसे बड़ा अट्रैक्शन पॉइंट प्रथम विश्वयुद्ध में इस्तेमाल हार्वर्ड T-6G टैक्सन एयरक्राफ्ट रहा। भारतीय वायुसेना ने 1974 तक हार्वर्ड को इंटरमीडिएट ट्रेनर के रूप में इस्तेमाल किया था। शो में एडवांस लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट तेजस, सारंग, सुखोई 30 MKI, C17, C-295, अपाचे, लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर प्रचंड, डकोटा जैसे हैरिटेज एयरक्राफ्ट भी शामिल हुए। 6 अक्टूबर को हुए एयर शो की तस्वीरें… चेन्नई में 21 साल बाद एयर शो
21 साल के बाद चेन्नई में कोई फ्लाईपास्ट और एरियल डिस्प्ले शो हुआ। भारतीय वायुसेना ने तीसरी बार स्थापना दिवस पर होने वाला एयर शो दिल्ली से बाहर आयोजित किया। पिछले साल यह शो 8 अक्टूबर 2023 को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में संगम क्षेत्र में हुआ था। 2022 में इसे चंडीगढ़ में रखा गया था। वायुसेना प्रमुख बोले- 2047 तक सभी हथियार भारत में बनाने का लक्ष्य
एयरफोर्स डे से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने कहा कि भारत को सैन्य उपकरण बनाने के मामले में टेक्नोलॉजी और स्पीड के मामले में चीन से आगे निकलने की जरूरत है। उन्होंने यह भी कहा था कि वायुसेना का लक्ष्य स्वदेशीकरण कार्यक्रम के तहत 2047 तक अपने सभी हथियारों का प्रोडक्शन भारत में ही करना है। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड को आपूर्ति में देरी की भरपाई के लिए हर साल 24 तेजस हल्के लड़ाकू विमानों का प्रोडक्शन करना चाहिए। सेना से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें… एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह वायु सेना के नए चीफ; 30 सितंबर से जिम्मेदारी संभालेंगे, विवेक राम चौधरी की जगह लेंगे एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह भारतीय वायु सेना के नए चीफ होंगे। उन्होंने 30 सितंबर को पदभार संभाला। उन्होंने एयर मार्शल विवेक राम चौधरी की जगह ली, जो 30 सितंबर को रिटायर हुए। अमर प्रीत सिंह अभी तक वायुसेना के वाइस चीफ के पद पर थे। एयरफोर्स में यह दूसरी सबसे अहम पोजिशन है। पूरी खबर यहां पढ़ें… आर्मी चीफ बोले- चीन के साथ हालात स्थिर, सामान्य नहीं:हमें लड़ना भी है, साथ भी रहना है आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने 1 अक्टूबर को कहा कि चीन के साथ भारत के हालात स्थिर हैं, लेकिन ये सामान्य नहीं हैं, काफी संवेदनशील हैं। चीन के साथ हमें लड़ना भी है, सहयोग करना है, साथ रहना है, सामना करना है और चुनौती भी देनी है। चीन के साथ रिश्ते बहुत उलझे हुए हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें…