ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच लाहौर के गद्दाफी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी है। टीम ने 4 ओवर में बिना नुकसान के 21 रन बना लिए हैं। विल यंग और रचिन रवींद्र क्रीज पर हैं। न्यूजीलैंड ने पिछले मैच की प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है। साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बवुमा वापसी कर रहे हैं। यह मैच जीतने वाली टीम 9 मार्च को दुबई में इंडिया से फाइनल मैच खेलेगी। न्यूजीलैंड-साउथ अफ्रीका मैच का स्कोरबोर्ड दोनों टीमों की प्लेइंग-11 साउथ अफ्रीका: टेम्बा बवुमा (कप्तान), ऐडन मार्करम, रायन रिकेलटन, रासी वान डर डसन, हेनरिक क्लासन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, वायन मुल्डर, मार्को यानसन, कगिसो रबाडा, केशव महाराज और लुंगी एनगिडी। न्यूजीलैंड : मिचेल सैंटनर (कप्तान), विल यंग, रचिन रवींद्र, केन विलियम्सन, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मैट हेनरी, काइल जैमीसन और विलियम ओरूर्क।