भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी में ग्रुप-ए का मुकाबला दुबई में खेला जा रहा है। भास्कर ऐप पर भारत के जीतने की संभावनाओं, विराट कोहली की बैटिंग पोजिशन और प्लेइंग-11 से जुड़े सवालों पर यूजर्स की राय मांगी गई थी। 1 लाख 20 हजार 838 यूजर्स ने अपनी राय दी। 92.10% ने कहा कि भारत के जीतने की संभावना 70% से ज्यादा है। 59.40% यूजर्स चाहते हैं कि विराट कोहली नंबर-3 पर ही उतरें। वहीं 71.80% ने कहा कि रोहित शर्मा या शुभमन गिल में से कोई एक प्लेयर ऑफ द मैच बनेगा। भास्कर पोल का रिजल्ट…