चैंपियंस ट्रॉफी में आज भारत vs पाकिस्तान:259 दिन बाद मुकाबला, ICC टूर्नामेंट्स में 17 बार टीम इंडिया जीती, 4 बार पाकिस्तान

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का महामुकाबला आज दो बड़ी राइवल टीमें भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में दोपहर 2:30 से शुरू होगा। दोनों टीमें अब केवल ICC और ACC टूर्नामेंट में एक-दूसरे का सामना करती हैं। ऐसे में टीमें 259 दिन बाद आमने-सामने होंगी। पिछली बार 9 जून 2024 को टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान सामना हुआ था। वहीं, वनडे फॉर्मेट में 14 अक्टूबर 2023 को वनडे वर्ल्ड कप के दौरान दोनों आखिरी बार भिड़ी थीं। दोनों ही मैच भारत ने जीते थे। दोनों टीमें ICC टूर्नामेंट में 21 बार आसने-सामने हुईं। इसमें 17 बार भारत और केवल 4 बार पाकिस्तान को जीत मिली। मुंबई हमले के बाद से पाकिस्तान में नहीं खेली टीम इडिया
भारतीय टीम ने 2007-08 के बाद से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है। 2008 में मुंबई पर आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान में क्रिकेट खेलने से मना कर दिया। तब से दोनों टीमें ICC और ACC के टूर्नामेंट में ही खेलती हैं। 2013 के बाद से दोनों टीमें 11 वनडे और 8 टी-20 मैच खेल चुकी हैं। पाकिस्तान में 2009 के दौरान श्रीलंका टीम पर भी आतंकी हमला हो चुका है। ICC इवेंट्स में भारत का पलड़ा भारी
भारत ने ICC टूर्नामेंट्स में पाकिस्तान पर दबदबा बनाया है। वनडे वर्ल्ड कप में तीन दशकों के मुकाबलों के बावजूद पाकिस्तान अभी तक भारत को हरा नहीं सका है। भारत टी-20 वर्ल्ड कप में भी बढ़त बनाए हुए हैं, इसमें टीम ने 8 में से 7 मैच जीते हैं। भारत को सबसे यादगार जीत 2007 में मिली थी, जब फाइनल में टीम ने पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता था। हालांकि, चैंपियंस ट्रॉफी की कहानी थोड़ी अलग रही है, जिसमें पाकिस्तान ने अपने 5 मुकाबलों में से 3 में जीत हासिल की है। इसमें 2017 के फाइनल में उनकी शानदार जीत भी शामिल है। वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारत आई थी पाकिस्तान टीम
पाकिस्तान की टीम 2023 में वनडे वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत आई थी। तब इंडिया और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद में 14 अक्टूबर को मुकाबला खेला गया था। इस मैच को भारतीय टीम ने 7 विकेट से जीता था। कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर ने फिफ्टी जमाई थी। जसप्रीत बुमराह प्लेयर ऑफ द मैच बने थे। उन्होंने 19 रन देकर 2 विकेट लिए थे। इसी मैच में दोनों टीमें आखिरी बार वनडे फॉर्मेट में आमने-सामने हुई थीं। द्विपक्षीय सीरीज नहीं होने की वजह से ICC टूर्नामेंट में बनती है हाइप
ICC टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान मैच 1992 से हो रहे हैं। लेकिन, ICC ने अपने हर टूर्नामेंट में भारत-पाक मैच जरूर रखने की शुरुआत 2013 वनडे वर्ल्ड कप से की है। इसके पीछे दोनों देशों के खराब संबंध का बड़ा रोल रहा है। 2013 के बाद से राजनीतिक संबंध खराब होने से दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सीरीज का आयोजन बंद हो गया। अब ICC टूर्नामेंट में ही मैच संभव होते हैं। ICC ने इसका फायदा उठाया। इस बात को ICC ऑन रिकॉर्ड स्वीकार भी करती है। 2013 चैंपियंस ट्रॉफी से पहले जब भी ICC टूर्नामेंट में भारत-पाक मैच हुए इसमें संयोग का रोल बड़ा था। इसमें 7 बार वनडे और टी-20 वर्ल्ड कप में दोनों की भिड़ंत हुई। इनमें से 6 बार नॉकआउट राउंड या दूसरे राउंड में दोनों का सामना हुआ था। सिर्फ एक बार, 2007 टी-20 वर्ल्ड कप में ग्रुप स्टेज में मुकाबला हुआ था। तब टीमों की ग्रुपिंग रैंकिंग के आधार पर की गई थी और संयोगवश भारत-पाकिस्तान एक ग्रुप में आए थे। 2013 से दोनों के बीच द्विपक्षीय सीरीज बंद होने के बाद ICC ने तय किया कि अब हर टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान का एक मैच जरूर होगा, ताकि हाइप का फायदा उठाया जा सके। नीचे ग्राफिक में देखें भारत-पाकिस्तान के टॉप प्लेयर्स… 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में पाक ने भारत को 180 रन से हराया था
चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 8 साल बाद हो रहा है। 2017 में हुई पिछली चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला हुआ था। भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ 180 रन के बड़े अंतर से हार झेलनी पड़ी थी। लंदन के द ओवल में खेले गए मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया। पाकिस्तान ने 50 ओवर में 4 विकेट पर 338 रन बनाए। जबाव में भारतीय पारी 30.3 ओवर में 158 रन पर सिमट गई। इस मैच में पाक के लिए फखर जमान ने 106 बॉल पर 114 रन बनाए थे। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था। हालांकि, जमान पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। आखिरी बार टी-20 वर्ल्ड कप में हुआ था सामना
आखिरी बार भारत-पाकिस्तान की टीम टी-20 वर्ल्ड कप 2024 भिड़ीं थी। न्यूयॉर्क के नसाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 6 रनों से जीत हासिल की। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए बुलाया था। भारत ने ऋषभ पंत की 42 रनों की पारी के दम पर 19 ओवर में 119/10 रन बनाए। इसके जवाब में पाकिस्तान 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 113 रन ही बना सका था। जसप्रीत बुमराह प्लेयर ऑफ द मैच बने थे। ________________________________ चैंपियंस ट्रॉफी की यह खबर भी पढ़ें… इंग्लिस-कैरी की पार्टनरशिप से ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड रनचेज:चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड के खिलाफ 356 रन बनाए; जोस इंग्लिस की सेंचुरी जोश इंग्लिस और एलेक्स कैरी की सेंचुरी पार्टनरशिप के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने चैंपिंयस ट्रॉफी में रिकॉर्ड रन चेज कर दिखाया। शनिवार को इंग्लैंड ने लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में 351 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया ने 47.3 ओवर में 5 विकेट खोकर 356 रन बना दिए। प्लेयर ऑफ द मैच जोश इंग्लिस ने 86 बॉल पर 120 रन बनाए। पूरी खबर कैरी ने छलांग लगाकर एक हाथ से कैच लपका:इंग्लिस ने सिक्स लगाकर सेंचुरी लगाई, लाहौर स्टेडियम में बजा भारत का राष्ट्रगान; टॉप-8 मोमेंट्स चैंपियंस ट्रॉफी के चौथे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हरा दिया। शनिवार को कई मोमेंट्स देखने को मिले। लाहौर स्टेडियम में भारत का नेशनल एंथेम बजा। कैरी ने छलांग लगाकर एक हाथ से कैच लपका। आर्चर के कैच ड्रॉप से कैरी की फिफ्टी पूरी हुई।इंग्लिस ने सिक्स लगाकर सेंचुरी लगाई। पूरी खबर