चैंपियंस ट्रॉफी- साउथ अफ्रीका 120 रन से जीता:अफगानिस्तान को हराया, रायन रिकेलटन ने सेंचुरी लगाई; कगिसो रबाडा को 3 विकेट

चैंपियंस ट्रॉफी के तीसरे मैच में साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 107 रन से हरा दिया। शुक्रवार को कराची के नेशनल स्टेडियम में साउथ अफ्रीका ने बैटिंग चुनी। टीम ने 6 विकेट खोकर 315 रन बना दिए। जवाब में अफगानिस्तान 43.3 ओवर में 208 रन बनाकर ऑलआउट हो गया। साउथ अफ्रीका से रायन रिकेलटन ने सेंचुरी लगाई। वे प्लेयर ऑफ द मैच भी रहे। ऐडन मार्करम ने 52, टेम्बा बावुमा ने 58 और रासी वान डर डसन ने 52 रन बनाए। कगिसो रबाडा ने 3 और लुंगी एनगिडी ने 2 विकेट लिए। अफगानिस्तान से रहमत शाह ने 90 रन बनाए। मोहम्मद नबी को 2 विकेट मिले। 5 पॉइंट्स में मैच एनालिसिस… 1. प्लेयर ऑफ द मैच टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी साउथ अफ्रीका टीम ने छठे ओवर में पहला विकेट गंवाया। ओपनर रायन रिकेलटन एक एंड पर टिक गए, उन्होंने 36वें ओवर तक बैटिंग की और सेंचुरी लगा दी। उन्होंने टेम्बा बावुमा के साथ 129 रन की अहम पार्टनरशिप भी की। 2. जीत के हीरो 3. फाइटर ऑफ द मैच अफगानिस्तान से बॉलिंग के दौरान मोहम्मद नबी ने 2 विकेट लिए। हालांकि, बड़ी फाइट बैटिंग के दौरान रहमत शाह ने दिखाई। 38 रन पर 2 विकेट गिर जाने के बाद उन्हें बैटिंग पर उतरना पड़ा। उन्होंने एक एंड पर टीम को संभाला, लेकिन दूसरे एंड पर साथ नहीं मिला। वे 90 रन बनाकर आखिरी बैटर के रूप में आउट हुए। 4. टर्निंग पॉइंट बड़े टारगेट के सामने अफगानिस्तान ने 50 रन के अंदर ही 4 विकेट गंवा दिए। रहमानुल्लाह गुरबाज 10, इब्राहिम जादरान 17, सेदिकुल्लाह अटल 16 और कप्तान हशमतुल्लाह शहीदी खाता खोले बगैर आउट हो गए। खराब शुरुआत ही मैच में अफगानिस्तान के लिए टर्निंग पॉइंट साबित हुई। 5. मैच रिपोर्ट साउथ अफ्रीका ने बड़ा स्कोर बनाया
टॉस जीतकर बैटिंग करने उतरी साउथ अफ्रीका से रायन रिकेलटन ने सेंचुरी लगाई। टेम्बा बावुमा, ऐडन मार्करम और रासी वान डर डसन ने फिफ्टी लगाकर स्कोर 315 तक पहुंचा दिया। अफगानिस्तान से फजलहक फारूकी, अजमतुल्लाह ओमरजई और नूर अहमद ने 1-1 विकेट लिया। बड़े टारगेट के सामने बिखरा अफगानिस्तान
316 रन के टारगेट के सामने अफगानिस्तान शुरुआत से ही बिखरते चले गया। टीम ने 38 रन पर 2 और 50 रन पर 4 विकेट गंवा दिए। रहमत के अलावा कोई भी बैटर फिफ्टी नहीं लगा सका। टीम 43.3 ओवर में 208 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। पढ़ें मैच अपडेट्स…