मालवीय नगर इलाके में चौथी मंजिल से नीचे गिरे एक शख्स का पैर रेलिंग में फंस गया। उसका सिर नीचे और पैर की एडी लोहे की ग्रिल में अटक गई। इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन वहां इस शख्स को विकट परिस्थितियों में देख पुलिस को वेल्डर की मदद लेनी पड़ी। यहां वेल्डर ने आयरन कटर की मदद से ग्रिल काटी, जिसके बाद घायल को इलाज के लिए बत्रा अस्पताल में भर्ती करवाया गया। यह घटना बुधवार की है। घायल की हालत भी अब ठीक है।
दरअसल, यह हादसा तब हुआ जब वह कुछ देखने के लिए चौथी मंजिल पर गए थे। बारिश के कारण सीढ़ी की रेलिंग टूट गई थी और पैर फिसल जाने की वजह से वह दूसरी बिल्डिंग में आ गिरे। डीसीपी साउथ डिस्ट्रिक अतुल कुमार ठाकुर ने बताया 29 जुलाई को चौथी मंजिल से एक शख्स के गिरने की सूचना मिली। यह जानकारी मिलने पर 188, आस्था अपार्टमेंट मालवीय नगर में दो पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए। जहां पुलिस ने इस शख्स को उल्टा रेलिंग से लटका हुआ पाया। उनकी ऐड़ी में ग्रिल का नुकीला हिस्सा घुस चुका था। लोग चाहते हुए भी उनकी मदद कर पाने में असहाय नजर आ रहे थे। ऐसे में पुलिस ने फौरन वेल्डर को बुलाया। जिसने लोहे की ग्रिल कटर से काट दी और फिर तत्काल घायल को बत्रा अस्पताल पहुंचाया गया।