चौथे दिन इंग्लैंड का दूसरी पारी में स्कोर- 37/2; दोनों विकेट रोच ने लिए, इंग्लैंड को 219 रन की बढ़त

मैनचेस्टर टेस्ट के चौथे दिन इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 37 रन बनाए। बेन स्टोक्स और जोस बटलर ने पारी की शुरुआत की। लेकिन पहले ओवर की तीसरी गेंद पर हीबटलर शून्य पर बोल्ड हो गए। उन्हें केमार रोच ने आउट किया। इसके बाद रोच ने 11 रन पर जैक क्राउली को भी बोल्ड कर दिया। दिन का खेल खत्म होने परस्टोक्स (16) और कप्तान जो रूट (8) रन पर नाबाद रहे। इंग्लैंड ने 219 रन की बढ़त हासिल कर ली है और उसके 8 विकेट बाकी हैं।

इससे पहले, वेस्टइंडीज की पूरी टीम चौथे दिन पहली पारी में 287 रन पर ऑल आउट हो गई।वेस्टइंडीज के लिए सलामी बल्लेबाज क्रैग ब्रैथवेट (75), शैमराह ब्रूक्स (68) और रोस्टन चेज (51) ने अर्धशतक लगाए। एक वक्त वेस्टइंडीज पर फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा था, लेकिन चेज की फिफ्टी की बदौलत वेस्टइंडीज ने 270 रन का आंकड़ा पार करके फॉलोऑन टाल दिया।

इंग्लैंड ने पहली पारी में 182 रन की बढ़त हासिल की

ब्रैथवेट की यह सीरीज में दूसरी और इंग्लैंड के खिलाफ तीसरी फिफ्टी है। ब्रूक्स ने भी पिछली 8 टेस्ट पारी में तीसरी बार 50 से ज्यादा रन बनाए। इस सीरीज में चेज और स्टोक्स ही ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने तीनों पारियों में 30 से ज्यादा रन बनाए हैं।

ब्रॉड और वोक्स को तीन-तीन विकेट

इंग्लैंड के लिए इस टेस्ट में वापसी करने वाले स्टूअर्ट ब्रॉड ने तीन विकेट लिए। उनके अलावा क्रिस वोक्स को भी 3 विकेट मिले। इंग्लैंड ने पहली पारी के आधार पर182 रन की बढ़त हासिल की।

####

इंग्लैंड के ओपनर सिबली ने गेंद चमकाने के लिए थूक का इस्तेमाल किया

इंग्लैंड के ओपनर डॉम सिबली ने चौथे दिन फील्डिंग के दौरान गेंद चमकाने के लिए थूक का इस्तेमाल किया। इसके बाद अंपायर ने गेंद को केमिकल से डिसइंफेक्ट किया। नए नियम के तहत गेंदबाजी टीम को ऐसा करने पर दो बार चेतावनी दी जाएगी और अगर इसके बाद भी गेंदबाज थूक का इस्तेमाल करता है, तो सजा के तौर पर गेंदबाजी टीम पर 5 रन की पेनल्टी लगाई जाएगी। यह रन बल्लेबाजी कर रही टीम के स्कोर में जुड़ जाएंगे।

##

मैनचेस्टर टेस्ट का तीसरा दिनबारिश में धुला

तीसरे दिन बारिश की वजह से एक गेंद भी नहीं फेंकी जा सकी थी। अंपायर्स ने शेड्यूल टाइम से तीन घंटे पहले ही तीसरे दिन का खेल रद्द कर किया था।

वेस्टइंडीज ने दूसरे दिन 1 विकेट पर32 रन बनाए थे

इससे पहले, वेस्टइंडीज नेदूसरे दिन का खेल खत्म होने पर अपनी पहली पारी में 1 विकेट के नुकसान पर 32 रन बनाए थे। जॉन कैम्पबेल 12 रन बनाकर आउट हुए थे। सैम करन ने उनका विकेट लिया था।

स्टोक्स और सिबली ने पहली पारी में शतक लगाए
इंग्लैंड ने दूसरे दिन अपनी पहली पारी 9 विकेट के नुकसान पर 469 रन पर घोषित की थी। डॉम बैस (31) और स्टूअर्ट ब्रॉड (11) रन बनाकर नाबाद रहे। इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स ने सबसे ज्यादा 176 रन बनाए। यह टेस्ट क्रिकेट में उनकी सबसे लंबी पारी है। उन्होंने 176 रन बनाने में 356 गेंद खेली। स्टोक्स ने करियर का दसवां शतक लगाया।

सिबली ने सीरीज का पहला शतक लगाया

स्टोक्स के अलावा इंग्लैंड के लिए सलामी बल्लेबाज डॉम सिबली ने भी शतक लगाया। वे 120 रन बनाकर आउट हुए। यह सिबली का इस सीरीज में पहला और करियर का दूसरा शतक है। यह इंग्लैंड में किसी भी टेस्ट बल्लेबाज का पांचवां सबसे धीमा शतक है। सिबली ने 312 गेंद खेलकर 100 रन पूरे किए थे।

चेज ने टेस्ट में तीसरी बार पांच विकेट लिए

वेस्टइंडीज की तरफ से रोस्टन चेज ने सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए। उन्होंने टेस्ट करियर में तीसरी बार पांच बल्लेबाजों को आउट किया। इसमें से दो बार, तो इंग्लैंड के खिलाफ ही यह उपलब्धि हासिल की है। इसके अलावा केमार रोच ने लगातार दो गेंदों पर बेन स्टोक्स (176) और क्रिस वोक्स (0) को आउट किया।

32 साल बाद वेस्टइंडीज के पास टेस्ट सीरीज जीतने का मौका

यह मैच जीतते ही वेस्टइंडीज टीम इंग्लैंड में 32 साल बाद टेस्ट सीरीज जीतेगी। इससे पहले विंडीज टीम ने 1988 में इंग्लिश टीम को उसी के घर में 5 टेस्ट की सीरीज में 4-0 से हराया था।

स्कोरकार्ड: इंग्लैंड पहली पारी

खिलाड़ी रन गेंद 4s 6s
रोरी बर्न्स एलबीडब्ल्यू बो. चेज 15 35 1 0
डॉम सिबली कै रोच बो.चेज 120 372 5 0
जैक क्राउली कै होल्डर बो.चेज 0 1 0 0
जो रूट कै होल्डर बो.जोसेफ 23 49 2 0
बेन स्टोक्स कै डाउरिच बो.रोच 176 356 17 2
ओली पोप एलबीडब्ल्यू बो.चेज 7 8 0 0
जोस बटलर कै जोसेफ बो. होल्डर 40 79 4 0
क्रिस वोक्स कै होप बो.रोच 0 1 0 0
सैम करन कै ब्रैथवेट बो.चेज 17 39 1 1
डॉम बेस नाबाद 31 26 3 1
स्टूअर्ट ब्रॉ़ड नाबाद 11 14 1 0

रन:469,ओवर:162,एक्स्ट्रा:29

विकेट पतन:29/1, 29/2, 81/3, 341/4, 352/5, 395/6, 395/7, 426/8

गेंदबाजी:केमार रोच: 33-9-58-2, शेनन गेब्रियल: 26-2-79-0, अल्जारी जोसेफ: 23.1-5-70-1, जेसन होल्डर: 32-10-70-1, रोस्टन चेज: 44-3-172-5, क्रैग ब्रैथवेट: 3.5-0-9-0

स्कोरकार्ड:वेस्टइंडीज पहली पारी

खिलाड़ी रन गेंद 4s 6s
क्रैग ब्रैथवेट कै एंड बोल्ड स्टोक्स 75 165 8 0
जॉन कैम्पबेल एलबीडब्ल्यू बो.करन 12 34 2 0
अल्जारी जोसेफ कै पोप बो.बैस 32 52 3 0
शाई होप कै बटलर बो. करन 25 71 5 0
शैमराह ब्रूक्स एलीडब्ल्यू बो.ब्रॉड 68 137 11 0
रोस्टन चेज एलबीडब्ल्यू बो. वोक्स 51 85 7 0
जर्मेन ब्लैकवुड बो. ब्रॉड 0 6 0 0
शेन डाउरिच एलबीडब्ल्यू बो.ब्रॉड 0 5 0 0
जेसन होल्डर कै रूट बो. वोक्स 2 12 0 0
केमार रोच नाबाद 5 24 1 0
शैनन गेब्रियल बो. वोक्स 0 5 0 0

रन:287,ओवर:99,एक्स्ट्रा:17

विकेट पतन:16/1, 70/2, 123/3, 199/4, 242/5, 248/6, 252/7, 260/8, 287/9, 287/10

गेंदबाजी:स्टूअर्ट ब्रॉड: 23-7-66-3, क्रिस वोक्स: 21-10-42-3, सैम करन: 20-4-70-2, डॉम बैस: 21-3-67-1, जो रूट- 1-1-0-0, बेन स्टोक्स: 13-3-29-1

स्कोरकार्ड:इंग्लैंडदूसरी पारी

खिलाड़ी रन गेंद 4s 6s
बेन स्टोक्स नाबाद 16 18 0 0
जोस बटलर बो.रोच 0 3 0 0
जैक क्राउली बो.रोच 11 15 1 0
जो रूट नाबाद 8 13 0 0

रन:37,ओवर:8,एक्स्ट्रा:2

विकेट पतन: 1/1, 17/2

गेंदबाजी: केमार रोच: 4-0-14-2, शेनन गेब्रियल:4-0-22-0

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज केमार रोच ने इंग्लैंड की दूसरी पारी मे गिरे दोनों विकेट लिए। उन्होंने पहले जोस बटलर को 0 और फिर जैक क्राउली को 11 रन पर आउट किया।


मैनचेस्टर टेस्ट में वापसी करने वाले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टूअर्ट ब्रॉड ने तीन विकेट लिए। इंग्लिश खिलाड़ी जश्न मनाने के दौरान हाथ मिलाने की जगह कोहनी टकराते नजर आए।


मैनचेस्टर टेस्ट के चौथे दिन वेस्टइंडीज के बल्लेबाज क्रैग ब्रैथवेट ने अर्धशतक लगाया। ब्रैथवेट की सीरीज की यह दूसरी फिफ्टी थी। 


मैनचेस्टर में आज सुबह से ही धूप निकली हुई है। ऐसे में चौथे दिन का पूरा खेल होने की उम्मीद है।