राज्यसभा सांसद अमर सिंह का आज दक्षिण दिल्ली के छतरपुर श्मशान घाट में अमर सिंह के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार कर दिया गया। सिंह के दोनों बेटियों ने उनका पिंडदान किया और उन्हें फिर मुखाग्नि भी दी। कोविड-19 प्रोटोकॉल के चलते अमर सिंह के अंतिम संस्कार में बहुत कम संख्या में लोग पहुंचे।
अंतिम संस्कार के दौरान जब दोनों बेटियों ने अमर सिंह के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी तो यहां बेहद भावुक माहौल हो गया। अंतिम विदाई के दौरान परिवार के करीबियों में पत्नी पंकजा के अलावा कई नेता भी पहुंचे थे।