छत्‍तीसगढ़ बोर्ड परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी:12वीं के एग्‍जाम 1 मार्च से, 10वीं के 3 मार्च से शुरू होंगे

छत्‍तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन यानी CGBSE ने 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी कर दिया है। 12वीं की परीक्षाएं 1 मार्च से, जबकि 10वीं की परीक्षाएं 3 मार्च से शुरू हो रही हैं। स्‍टूडेंट्स सब्‍जेक्‍ट वाइज डिटेल्‍ड डेटशीट ऑफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in पर विजिट करके चेक कर सकते हैं। दोनों ही क्‍लासेज के लिए हिंदी के पेपर के साथ परीक्षाएं शुरू होंगी। एग्‍जाम सुबह 9 बजे से 12:15 बजे तक एक ही शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। स्‍टूडेंट्स को पेपर पढ़ने के लिए पहले 15 मिनट का समय दिया जाएगा।
सभी स्‍टूडेंट्स को अपने एग्‍जाम सेंटर पर तय समय पर पहुंचना जरूरी होगा। रिपोर्टिंग टाइम से देरी से आने पर स्‍टूडेंट्स को एग्‍जाम हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी। इसके अलावा, स्‍टूडेंट्स के पास ओरिजिनल एग्‍जाम एडमिट कार्ड होना भी जरूरी है। इसके बगैर एग्‍जाम नहीं दे सकेंगे। नहीं होंगी सप्लीमेंट्री परीक्षा CG बोर्ड के तहत 10वीं-12वीं में सप्लीमेंट्री परीक्षा नहीं होगी। पिछले साल से 2 मुख्य परीक्षा आयो​जित की जा रही है। नियमों के मुताबिक, जो स्टूडेंट्स किसी विषय में फेल हुए हैं, वे सेकंड चांस बोर्ड एग्जाम में बैठ सकते हैं। इसके अलावा वो छात्र जो पास हो चुके हैं लेकिन अपने नंबर से नाखुश है, वह भी श्रेणी सुधार के लिए द्वितीय परीक्षा दे सकते हैं। एक विषय, दो विषय या इससे अधिक विषय में वे शामिल होने के पात्र हैं। द्वितीय परीक्षा में नंबर बढ़ते हैं तो इसके अनुसार रिजल्ट जारी होगा। अंकों में सुधार नहीं होने पर पहली ही मार्कशीट मान्य होगी। ये खबरें भी पढ़ें… शादी के सीजन में कैसे हो बोर्ड एग्जाम की तैयारी: पार्टी करने से बचें पेरेंट्स; बच्‍चे को खिलाएं घर का खाना स्टूडेंट्स के पास बोर्ड एग्जाम्स की तैयारी के लिए सिर्फ दो महीने का समय बचा है। इसके अलावा ये समय देश में शादियों का भी है। ऐसे में कई पेरेंट्स के मन में सवाल होंगे कि बच्चों को शादी में लेकर जाएं या नहीं? घर की शादी में बच्चों की पढ़ाई का ख्याल कैसे रखें? पूरी खबर पढ़ें…