वेटरन कॉमेडियन जगदीप के निधन के बाद बॉलीवुड में शोक की लहर है और ज्यादातर स्टार्स सोशल मीडिया के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। रितेश देशमुख और शिल्पा शेट्टी ने भी भावुक मैसेज लिखते हुए उनके निधन पर दुख जताया और उनके परिवार के लिए संवेदनाएं व्यक्त कीं।
रितेश देशमुख ने लिखा, ‘हमारे जीवन को हंसी और खुशी से समृद्ध करने के लिए जगदीप साहब आपका धन्यवाद। ये हमें जीवन भर पोषित करता रहेगा। आपकी आत्मा को शांति मिले सर। परिजनों, दोस्तों और उनके लाखों प्रशंसकों (मेरे जैसे) के लिए गहरी संवेदनाएं।’
एक अन्य ट्वीट में रितेश ने लिखा, ‘सबसे प्रिय जावेद जाफरी, नवेद जाफरी और मीजान जाफरी आपको हुए नुकसान के लिए मैं बेहद दुखी हूं। इस मुश्किल घड़ी में भगवान आपको शक्ति दे। बड़ा सा हग।’
शिल्पा शेट्टी ने खुद को भाग्यशाली बताया
‘जगदीप जी के निधन की खबर से अत्यंत दुखी हूं। ये मेरा सौभाग्य था कि ‘रिश्ते’ में उनके साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिला था। क्या अद्भुत कॉमिक टाइमिंग, उनकी सहज शैली और इससे भी अधिक एक बेहतरीन इंसान थे। मीनाज जाफरी, जावेद जाफरी, नवेद जाफरी और पूरे परिवार के लिए हार्दिक संवेदना। इस कठिन समय से निपटने के लिए प्यार, प्रार्थना और शक्ति भेज रही हूं। #RIPजगदीप जी।’
##
धर्मेंद ने लिखा- सद्मे के बाद सद्मा
वेटरन एक्टर धर्मेंद देओल ने जगदीप को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, ‘तुम भी चले गए… सद्मे के बाद सद्मा… जन्नत नसीब हो तुम्हें…’ हालांकि उन्होंने एक फोटो भी शेयर किया था वो बाद में डिलीट हो गया।
##
आशुतोष गोवारिकर ने उनका डॉयलॉग लिखकर श्रद्धांजलि दी
नामी डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर ने लिखा, “पैसे? ऐसे कैसे पैसे मांग रहे हो।” शोले के #जगदीप जी की यह लाइन, उनकी बहुत सी लाइनों में से एक है, जिसका उपयोग मैं आज भी करता हूं, उनकी अनुपम शैली में! वे कॉमिक टाइमिंग और आवाज में उतार-चढ़ाव के राजा थे! RIP सर! जावेद-नवेद और परिवार के प्रति गहरी संवेदना!‘
##
आयुष्मान खुराना ने भी श्रद्धांजलि
##
भूमि पेडणेकर ने भी किया ट्वीट
##
कार्तिक आर्यन ने भी दुख जताया
##
बुधवार रात मुंबई में हुआ निधन
वेटरन कॉमेडियन जगदीप का निधन बुधवार रात मुंबई के बांद्रा स्थित घर में रात करीब 8.30 बजे हुआ था, वे 81 वर्ष के थे। जगदीप का असली नाम सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी था। वे एक्टर जावेद और नावेद जाफरी के पिता थे। वे ढलती उम्र के कारण हुई बीमारियों से लंबे समय से परेशान चल रहे थे।