जन्मदिन पर भी फिटनेस रूटीन को फॉलो करते हैं टाइगर:बहन कृष्णा श्रॉफ बोलीं- सिर्फ केक की खुशबू लेते हैं, लेकिन खाते नहीं

आज टाइगर श्रॉफ का जन्मदिन है। अपने एक्शन और फिटनेस के लिए पहचाने जाने वाले टाइगर असल जिंदगी में कैसे हैं, यह उनकी बहन कृष्णा श्रॉफ से बेहतर कोई नहीं जानता। दैनिक भास्कर से बातचीत में कृष्णा ने बताया कि टाइगर को जन्मदिन पर किसी खास सेलिब्रेशन का शौक नहीं है, लेकिन बचपन में उनके बर्थडे पार्टीज काफी अलग होती थीं। बातचीत के दौरान उन्होंने टाइगर की कुछ मजेदार आदतों, उनकी सबसे इरिटेटिंग क्वालिटी और उनकी छुपी हुई टैलेंट्स के बारे में भी बताया। पढ़िए बातचीत के कुछ प्रमुख अंश: टाइगर को बर्थडे का तामझाम पसंद नहीं सच कहूं, तो मेरा भाई उन लोगों में से है जिन्हें जन्मदिन पर कोई खास तामझाम पसंद नहीं। वह हमेशा अपने रूटीन और डिसिप्लिन में रहता हैं। जहां बाकी लोग पार्टी, सरप्राइज और केक का इंतजार करते हैं, टाइगर के लिए बर्थडे बस एक और दिन होता है – सुबह उठकर वर्कआउट, हेल्दी ब्रेकफास्ट, शूट या ट्रेनिंग और फिर जल्दी सो जाना। लेकिन मैं बिलकुल उलट हूं – मुझे तो अपने जन्मदिन का जश्न हफ्तों पहले से शुरू कर देना पसंद हैं। (हंसते हुए) केक खाने से ज्यादा उसकी खुशबू में खो जाना पसंद है हमारे मम्मी-पापा हर साल हमारे लिए ग्रैंड बर्थडे पार्टी होस्ट करते थे, जहां हमारे सबसे करीबी दोस्त आते थे। लेकिन एक चीज जो कभी नहीं बदली – टाइगर का केक न खाना। वह बचपन से ही इतना हेल्थ कॉन्शियस था कि केक भी नहीं खाता था। हम सब बड़े मजे से केक काटने और खाने के लिए तैयार रहते थे और टाइगर? बस केक की खुशबू लेकर ही संतुष्ट हो जाता था। आज भी ऐसा ही हैं। मुझे कभी-कभी लगता है कि भाई को लाइफ में थोड़ा बैलेंस लाना चाहिए, लेकिन फिर सोचती हूं कि उसकी यही बातें उसे टाइगर श्रॉफ बनाती हैं। टाइगर सबसे बड़ा प्रैंक्स्टर है सबको लगता है कि टाइगर हमेशा सीरियस और डिसिप्लिन्ड रहते हैं, लेकिन जब वह कंफर्टेबल होते हैं, तो सबसे बड़े प्रैंक्स्टर बन जाते हैं। एक बार, जब हम शूटिंग पर थे, मैं बहुत प्रोफेशनल बनी हुई थी – इंटरव्यू दे रही थी, कैमरे के सामने बिलकुल परफेक्ट। तभी, पीछे से टाइगर ने अचानक कोई अजीब चेहरा बना दिया, जिससे मैं अपनी हंसी रोक ही नहीं पाई। वो हमेशा ऐसे ही छोटे-छोटे प्रैंक करता रहता है। लोग उसे सीधा-साधा समझते हैं, लेकिन उसकी शरारतें किसी बच्चे से कम नहीं हैं। अगर एक्टर नहीं होते तो फुटबॉलर होते बिना किसी शक के – फुटबॉल। वह बचपन से ही फुटबॉल को लेकर पैशनेट रहे हैं। अगर आज वह इंडस्ट्री में नहीं होते, तो शायद किसी बड़े क्लब के लिए खेल रहे होते। वह अब भी इतने फिट हैं कि अगर चाहें, तो प्रोफेशनल लेवल पर परफॉर्म कर सकते हैं। टाइगर ने मेरे बालों में चिपका दी थी च्यूइंग गम ऐसा कुछ बड़ा एम्बैरसिंग तो नहीं, लेकिन हां, उसकी कुछ अजीब आदतें जरूर हैं। एक बार, जब हम छोटे थे, टाइगर ने मेरी च्यूइंग गम मेरे बालों में चिपका दी थी। मेरे बाल वैसे भी बहुत लंबे और घने थे – इतने कि मैं खुद उन पर बैठ सकती थी। मुझे इसका हफ्तों तक पता ही नहीं चला और फिर जब बाल सुलझा रही थी, तो अहसास हुआ कि अंदर कुछ अजीब सा चिपका हुआ है। वो च्यूइंग गम थी। कभी-कभी लगता है कि भाई इंसान है या रोबोट? उसका एक्सट्रीम डिसिप्लिन। कभी-कभी लगता है कि भाई इंसान है या रोबोट? मैं उसे कहती हूं – थोड़ा तो चीट मील खा ले, थोड़ा रिलैक्स कर ले। लेकिन नहीं – वह वही करेगा जो उसके फिटनेस रूटीन में फिट बैठता हैं। यहां तक कि जब हम बाहर जाते हैं, तो भी वह हमेशा सबसे हेल्दी ऑप्शन ही चुनेगा। मुझे याद नहीं कि मैंने उसे आखिरी बार कब कुछ अनहेल्दी खाते देखा था। अगर एक दिन के लिए टाइगर बन जाऊं… मैं तुरंत एक जबरदस्त फिटनेस शूट कराऊंगी। जाहिर है, उसकी बॉडी सुपरह्यूमन जैसी हैं। और हां, मैं पूरे दिन जिमनास्टिक्स और मार्शल आर्ट्स सीखूंगी – उसकी तरह हवा में फ्लिप मारने का सपना तो मैं भी देखती हूं।
टाइगर अगर मेरी जिंदगी जिए, तो मुझे यकीन है कि वह शायद एक दिन भी मेरी तरह चिल नहीं कर पाएगा। वह पहली ही सुबह उठकर बोलेगा – बहुत आलस हो रहा है, मुझे वर्कआउट करने दो। (हंसते हुए) टाइगर जबरदस्त सिंगर है वह गजब के सिंगर हैं। लोग अब धीरे-धीरे इस बारे में जानने लगे हैं, लेकिन पहले किसी को नहीं पता था कि वह इतना अच्छा गाते हैं। मजेदार बात यह है कि वह जो भी ठानते हैं, उसमें एक्सपर्ट बनकर ही रहते हैं। पर्सनल लाइफ में मुझसे लेता है सलाह प्रोफेशनली वह बहुत सॉर्टेड हैं, लेकिन जब बात उनकी पर्सनल लाइफ की आती है, तो मुझे लगता है कि वह अभी भी एक बच्चे जैसे हैं। अगर वह किसी लड़की से बात करने में कंफ्यूज होते हैं, तो मुझसे पूछते हैं, ‘मैं इससे कैसे बात करूं?’मुझे उस पर बहुत हंसी आती है। दुनिया उसे एक्शन स्टार और स्टाइल आइकॉन के रूप में देखती है, लेकिन मेरे लिए वह अब भी वही मासूम, शर्मीला भाई हैं। टाइगर का बेस्ट बर्थडे गिफ्ट? टाइगर वैसे तो बहुत मटेरियलिस्टिक इंसान नहीं हैं। उसे महंगी चीजों में उतनी खुशी नहीं मिलती, जितना सादगी में। लेकिन अगर कोई गिफ्ट जिससे वह एक्टिव रह सके, तो वह जरूर पसंद करेगा। मुझे याद है, जब हम छोटे थे, हमारे मम्मी-पापा ने हमें छोटे स्कूटर गिफ्ट किए थे – वो जिनमें एक पैर से धक्का देकर चलाना पड़ता था। हम दोनों पूरे मोहल्ले में घूमते रहते थे। इसी तरह, रोलर ब्लेड और फुटबॉल से जुडी कोई भी चीज हमेशा उसे सबसे ज्यादा खुशी देती थी। अगर टाइगर पूरा केक खा ले, तो चमत्कार हो जाएगा अगर कभी वह केक का एक पूरा टुकड़ा खा लें, तो मुझे लगेगा कि कोई बहुत बड़ा चमत्कार हो गया। देखो, हम उम्मीद कर सकते हैं। लेकिन जिस तरह से वह हैं, मुझे लगता है कि वह हमेशा सुपर डिसिप्लिन्ड रहेंगे। टाइगर सिर्फ मेरा भाई नहीं, मेरा बेस्ट फ्रेंड हैं वह सिर्फ मेरा भाई नहीं, मेरा बेस्ट फ्रेंड हैं। कोई भी उसे मुझसे ज्यादा प्यार नहीं करता और यही बात उसके लिए भी सच है। हम एक-दूसरे के सबसे बड़े सपोर्ट सिस्टम हैं और मुझे उस पर बहुत गर्व हैं।