कोतवाली थाना क्षेत्र में कुछ दबंग युवक डंडे लेकर जमीन पर पड़े एक व्यक्ति की बेरहमी से पिटाई कर रहे हैं। इस घटना का वीडियो वायरल होने पर पुलिस हरकत में आई और आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है। एसजीएम नगर निवासी विनोद कुमार सोमवार को कहीं जा रहे थे। घर से बाहर कुछ दूर पर ही करीब आधा दर्जन लोगों ने घेर लिया और उस पर डंडे बरसााने लगे। विनोद अचेत होकर जमीन पर गिर पड़ा।
फिर भी हमलावर नहीं माने। वह करीब 15 मिनट तक उस पर बेरहमी से डंडे बरसाते रहे। किसी ने इस घटना की वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और पीड़ित विनोद की शिकायत पर हमलावर अनिल, अंडा, प्रेमचंद, छप्पन, बंटी समेत अन्य दो आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। हमले का कारण रंजिश बताई जा रही है।