जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ चल रही है। अधिकारियों ने बताया कि हीरानगर सेक्टर में पाकिस्तान बॉर्डर के पास चार से पांच संदिग्धों की मौजूदगी की खबर मिली थी। इसके बाद सुरक्षा बलों ने सान्याल गांव के पास तलाशी अभियान शुरू किया था। जैसे ही सुरक्षा बलों की जॉइंट टीम आतंकियों के नजदीक पहुंची, उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी। इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बल भेजा गया है। गोलीबारी रुक-रुककर जारी है।