जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सुरक्षबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़:सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने फायरिंग शुरू की, 2 को घेरा

जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच रविवार शाम से मुठभेड़ हो रही है। सुरक्षाबलों को संदिग्ध आतंकवादियों का इनपुट मिला था। इसके बाद सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को घेर लिया है। इलाके की घेराबंदी कर ली गई है। पुलिस प्रवक्ता ने दैनिक भास्कर को बताया कि सुरक्षाबल गुप्त सूचना पर सोपोर के जालोरा गुज्जरपति में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ करने पहुंचे थे। मुठभेड़ उस समय शुरू हुई जब सोपोर पुलिस के साथ 22 राष्ट्रीय राइफल्स, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की 179वीं बटालियन पर आतंकियों ने फायरिंग कर दी। आतंकियों को भागने से रोकने के लिए पूरे इलाके में बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। मुठभेड़ की 3 तस्वीरें… 19 दिसंबर को 5 आतंकियों को ढेर किया था
19 दिसंबर को कुलगाम जिले के कद्देर इलाके में सेना और पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन में 5 आतंकियों को ढेर कर दिया था। इनमें हिजबुल मुजाहिदीन का कमांडर फारूक अहमद भट्ट भी शामिल था। मुठभेड़ में 2 जवान भी घायल हुए थे। नवंबर में 8 आतंकी मारे गए थे
जम्मू-कश्मीर में सेना और आतंकियों के एनकाउंटर की यह पहली घटना है। पिछले महीने नवंबर में 10 दिनों में 9 एनकाउंटर हुए थे। जिसमें 8 आतंकी ढेर हो गए थे। जम्मू में जैश और लश्कर का 20 साल पुराना नेटवर्क एक्टिव
जम्मू रीजन में सेना ने 20 साल पहले पाकिस्तान परस्त आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के जिस लोकल नेटवर्क को सख्ती से निष्क्रिय कर दिया था, वो पूरी ताकत से फिर एक्टिव हो गया है। पहले ये लोग आतंकियों का सामान ढोने का काम करते थे, अब उन्हें गांवों में ही हथियार, गोला बारूद और खाना-पीना दे रहे हैं। दिसंबर में 25 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया था। उन्होंने पूछताछ में बताया था कि लोकल नेटवर्क जम्मू के 10 में से नौ जिलों राजौरी, पुंछ, रियासी, ऊधमपुर, कठुआ, डोडा, किश्तवाड़, जम्मू और रामबन में जम चुका है। जम्मू-कश्मीर के पूर्व DGP एसपी वैद्य के मुताबिक, आर्टिकल 370 हटने के बाद से ही पाकिस्तान आर्मी और ISI ने जम्मू को टारगेट करना शुरू कर दिया था। उसने 2 साल में इस नेटवर्क को सक्रिय किया। इन्हीं की मदद से आतंकियों ने 2020 में पुंछ और राजौरी में सेना पर बड़े हमले किए। फिर ऊधमपुर, रियासी, डोडा और कठुआ को निशाने पर लिया। ————————— जम्मू-कश्मीर से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… जम्मू-श्रीनगर रेलवे लाइन का ट्रायल रन पूरा, चिनाब नदी पर बना दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल जम्मू-कश्मीर में उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल लिंक (USBRL) प्रोजेक्ट के हिस्से कटरा-बडगाम रेलवे ट्रैक पर ट्रायल रन 19 जनवरी को पूरा हो गया। 18 कोच की ट्रायल ट्रेन सुबह 8 बजे कटरा रेलवे स्टेशन से कश्मीर की ओर रवाना हुई। ट्रायल की देखरेख कर रहे रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यह USBRL का आखिरी टेस्ट रन है। पूरी खबर पढ़ें… जम्मू के राजौरी में रहस्यमयी बीमारी से 17वीं मौत, एक ही परिवार के 8 लोगों की जान गई जम्मू के राजौरी में रहस्यमयी बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 17 हो गई। 19 जनवरी को बीमारी से बदहाल (गांव का नाम) के मोहम्मद असलम के छठे और आखिरी बच्चे की जम्मू मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई। मोहम्मद असलम ने 12 जनवरी को बेटी यासमीना जान को राजौरी के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था। पूरी खबर पढ़ें…