जम्मू-कश्मीर में कुलगाम में सुरक्षाबल-आतंकियों की मुठभेड़ जारी:बाडीमर्ग में 2-3 आतंकी छिपे, कश्मीर घाटी में दो हफ्ते में 9वीं मुठभेड़

जम्मू-कश्मीर में कुलगाम जिले में बुधवार दोपहर से शुरू हुई सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। अधिकारियों ने बताया कि एनकाउंटर यारीपोरा के बाडीमर्ग में चल रहा है। यहां 2-3 आतंकी छिपे होने की संभावना है। अतिरिक्त फोर्स भी बुलाई गई है। इलाके में देर रात लाइट लगाई गई, जिससे उजाला बना रहे और आतंकी अंधेरे का फायदा उठा भाग न सकें। नवंबर महीने में कश्मीर घाटी का यह 9वां एनकाउंटर है। वहीं, नॉर्थ कश्मीर में पिछले 8 दिनों में यह छठी मुठभेड़ है। इससे पहले बांदीपोरा, कुपवाड़ा और सोपोर में मुठभेड़ हो चुकी है। इससे भी पहले 10 नवंबर को किश्तवाड़ के केशवान के जंगलों में एनकाउंटर हुआ था। 12 नवंबर को JCO शहीद हुए 12 नवंबर को भी कुपवाड़ा जिले के नागमर्ग इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। यहां दो आतंकियों के छिपे होने की आशंका जताई गई थी। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेरकर देर रात तक सर्चिंग की थी, लेकिन आतंकियों का पता नहीं चल सका था। सुरक्षाबलों को यहां 3-4 आतंकवादियों के छिपे होने की खबर मिली थी, जिसके बाद सेना ने सर्चिंग की तो आतंकियों ने फायरिंग की थी। जवाबी कार्रवाई के दौरान पैरा स्पेशल फोर्स के 4 जवान घायल हुए थे। इलाज के दौरान नायब सूबेदार राकेश कुमार की मौत हो गई थी। 3 दिन में 3 एनकाउंटर, सोपोर में 3 आतंकी ढेर
सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच पिछले 3 दिन में 3 मुठभेड़ हुईं। सुरक्षाबलों ने नवंबर महीने के 13 दिन में 8 आतंकी मार गिराए हैं। सोपोर में 8 नवंबर को 2 आतंकी और 9 नवंबर को एक आतंकी मार गिराया था। इन इलाकों में सुरक्षाबल हाई अलर्ट पर हैं। पिछले 10 दिन में घाटी में हुई आतंकी घटनाएं और एनकाउंटर जम्मू-कश्मीर से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें… श्रीनगर में आतंकी मुठभेड़ में फंसे दो ट्रैकर्स,100 नंबर पर सूचना दी, सेना ने फायरिंग रोककर बचाया जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में सेना और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ के बीच 2 ट्रैकर्स फंस गए। फायरिंग के बीच ट्रैकर्स ने 100 नंबर डायल करके पुलिस को इसकी सूचना दी। इसके बाद सेना ने गोलीबारी रोककर उन्हें बचाया। घटना, गुरुवार (10 नवंबर) की है। मुठभेड़ के समय ट्रैकर्स जंगल में थे। सेना ने उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला। पूरी खबर पढ़ें… कश्मीर-लद्दाख में सीजन की पहली बर्फबारी:ऐतिहासिक मुगल रोड बंद, स्की रिसॉर्ट में पर्यटक उमड़े कश्मीर घाटी के कई पहाड़ी और मैदानी इलाकों सोमवार को सीजन की पहली बर्फबारी हुई। कुपवाड़ा जिले के साधना टॉप, गुरेज, पीर पंजाल रेंज, पीर की गली, सोनमर्ग सहित लद्दाख के जोजिला दर्रे में भी बर्फबारी हुई। इसके बाद गुलमर्ग और सोनमर्ग के स्की रिसॉर्ट में पर्यटकों की भारी भीड़ देखी जा रही है। पूरी खबर पढ़ें…