जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी हो रही है। पहाड़ी इलाकों से लेकर मैदानी इलाकों में तापमान माइनस में हैं। रविवार को श्रीनगर में टेम्परेचर -2.5°C रहा। ठंड से बचने के लिए लोग रूम हीटर का उपयोग कर रहे हैं। रूम हीटर के कारण श्रीनगर के पंद्राथन में पति-पत्नी और 3 बच्चों की मौत हो गई। रविवार को उनके शव कमर में मिले। जांच में रूम हीटर से दम घुटने के बात सामने आई। वहीं, श्रीनगर एयरपोर्ट पर घने कोहरे के कारण फ्लाइट ऑपरेशन भी बंद रहा। सोमवार को भी यही हालात रह सकते हैं। राज्य के ज्यादातर जिलों का टेम्परेचर फ्रीजिंग पॉइंट पर है। कोकरनाग में -8.1°C, गुलमर्ग में -4°C और पहलगाम में -3.2°C रहा। यहां कोल्ड वेव भी जारी है। गुलमर्ग, सोनमर्ग, पहलगाम, गुरेज, शोपियां, में बर्फबारी जारी है। जो सोमवार को भी जारी रहेगी। दिल्ली में घने कोहरे के कारण रविवार को 51 ट्रेनें देरी से चलीं। जीरो विजिबिलिटी के कारण 160 फ्लाइट लेट रहीं, 7 कैंसिल हुईं। सोमवार को दिल्ली-NCR में बारिश हो सकती है। हरियाणा-पंजाब में भी तेज ठंड का दौर जारी है। झारखंड में बढ़ती ठंड के कारण 7 से 13 जनवरी तक KG से 8वीं की क्लासेस कैंसिल की गई हैं। मध्य-प्रदेश में 7 जनवरी से तेज ठंड का दौर फिर से शुरू होगा। 10 जनवरी को राज्य के अधिकतर जिलों में बारिश के आसार हैं। राजस्थान में सोमवार से तापमान में तेज गिरावट आ सकती है। दिन-रात का टेम्परेचर 2-3°C गिर सकता है। कोल्ड वेव का भी असर रहेगा। बर्फबारी की तस्वीरें…. अगले 2 दिन मौसम का हाल… 7 जनवरी: 3 राज्यों में बर्फबारी, राजस्थान में बारिश होगी 8 जनवरी: उत्तर भारत में कोहरा, साउथ में बारिश