फरवरी का महीना खत्म हो चुका है। हर दिन तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। गर्मी बढ़ने के साथ लोगों को एयर कंडीशनर (AC) की जरूरत महसूस होगी। अगर आपके घर में पहले से AC है तो इसे अचानक ऑन करने के बजाय पहले कुछ जरूरी तैयारियां कर लें। दरअसल कई महीनों तक AC बंद रहने से उसमें धूल या गंदगी जम सकती है, जिससे हवा की क्वालिटी खराब हो सकती है। यह हमारे स्वास्थ्य के लिए भी नुकसानदायक है। इसलिए गर्मियों में AC को चालू करने से पहले कुछ सावधानियां जरूर बरतें। इससे AC सही से काम करेगा और आपकी सेहत पर भी बुरा असर नहीं पड़ेगा। तो चलिए, आज जरूरत की खबर में बात करेंगे कि गर्मियों से पहले AC की सर्विसिंग क्यों जरूरी है? साथ ही जानेंगे कि- एक्सपर्ट: शशिकांत उपाध्याय, पावर इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर, अहमदाबाद सवाल- गर्मियों से पहले AC की सर्विसिंग क्यों जरूरी है? जवाब- लंबे समय तक AC बंद रहने से उसमें नमी और गंदगी जमा हो जाती है। इससे उसकी परफॉर्मेंस पर असर पड़ता है। इसके अलावा कई महीनों तक AC बंद रहने से उसमें बैक्टीरिया या फंगस पनप सकता है और बदबू आ सकती है। इससे AC रूम को ठंडा करने में ज्यादा समय लगाएगा और बिजली की खपत ज्यादा होगी, जिसका सीधा असर आपकी जेब पड़ेगा। इसलिए गर्मी में AC चलाने से पहले उसकी सर्विसिंग कराना जरूरी है। सवाल- AC सर्विसिंग न कराने से क्या नुकसान हो सकता है? जवाब- गंदगी और मेंटेनेंस की कमी के कारण कंप्रेसर को ज्यादा लोड पड़ता है, जिससे उसके खराब होने की आशंका बढ़ जाती है। समय पर सर्विसिंग न कराने से AC से गैस लीक हो सकती है या अन्य तकनीकी खराबियां आ सकती हैं, जिससे बाद में मरम्मत का खर्च कई गुना बढ़ सकता है। इसके अलावा AC की सर्विसिंग न कराने के और क्या संभावित नुकसान हो सकते हैं। इसे नीचे दिए ग्राफिक से समझिए- सवाल- किन संकेतों से पहचानें कि AC को सर्विसिंग की जरूरत है? जवाब- अगर आपका AC ठीक से काम नहीं कर रहा है तो कुछ संकेत बताते हैं कि उसे सर्विसिंग की जरूरत है। इसे नीचे दिए ग्राफिक से समझिए- आइए, ग्राफिक में दिए इन पॉइंट्स को विस्तार से समझते हैं- ठंडी हवा न आना अगर AC पहले की तरह ठंडी हवा नहीं दे रहा है। या फिर बहुत धीमी कूलिंग हो रही है तो फिल्टर या कॉयल में गंदगी जमा हो सकती है। इसके अलावा गैस की कमी भी हो सकती है। बिजली की खपत बढ़ना AC के अलावा अगर कोई हैवी लोड नहीं है और बिजली की खपत अनुमान से अधिक हो रही है तो इसका मतलब है कि AC ज्यादा लोड ले रहा है। इसलिए एक बार टेक्नीशियन से इसे चेक करा लें। अजीब आवाज आना अगर AC से घुरघुराने या किट-किट जैसी असामान्य आवाजें आ रही हैं तो इसका मतलब है कि AC का कोई पुर्जा ढीला है। ऐसे में जल्द-से-जल्द सर्विसिंग करवाना बेहतर रहेगा, जिससे किसी बड़े नुकसान से बचा जा सके। पानी लीक होना अगर पानी की निकासी वाले पाइप में धूल, कचरा या फफूंद जम गई है तो पानी की निकाली रुक सकती है। इससे पानी लीक होने का खतरा बढ़ जाता है। यह मेंटेनेंस संबंधी समस्या का संकेत हो सकता है। बदबू आना AC से किसी भी तरह की दुर्गंध नहीं आनी चाहिए। अगर आपके AC से दुर्गंध आ रही है तो यह फफूंद, बैक्टीरिया या धूल जमने का कारण हो सकता है। यह स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक है। बार-बार ऑन-ऑफ होना अगर AC बार-बार अपने आप बंद और चालू हो रहा है तो यह थर्मोस्टेट या अन्य इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स की खराबी का संकेत हो सकता है। अगर इनमें से कोई भी संकेत दिखे तो जल्द AC की सर्विसिंग करवाना बेहतर है। सवाल-AC की सर्विसिंग कराते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए? जवाब- हमेशा कंपनी के अधिकृत सर्विस सेंटर या अनुभवी टेक्नीशियन से ही AC की सर्विसिंग करवाएं। धूल और गंदगी हटाने के लिए एयर फिल्टर, इवैपोरेटर और कंडेनसर कॉइल की सफाई जरूर कराएं। इसके अलावा कुछ अन्य बातों का भी ध्यान रखें। इसे नीचे दिए ग्राफिक से समझिए- सवाल- बिना सर्विस किए AC को चलाने से क्या नुकसान होता है? जवाब- गंदे फिल्टर और कॉयल की वजह से एयरफ्लो बाधित होता है, जिससे ठंडक कम मिलती है। AC की नियमित साफ-सफाई न होने पर उसे ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है। इससे बिजली की खपत बढ़ सकती है। गंदे फिल्टर से दूषित हवा आती है, जिससे एलर्जी, अस्थमा और सांस संबंधी समस्याएं हो सकती हैं। रेगुलर सर्विस न कराने से कंप्रेसर, फैन और मोटर पर ज्यादा लोड पड़ता है, जिससे वे जल्दी खराब हो सकते हैं। सवाल- क्या घर पर खुद से AC की सफाई और मेंटेनेंस किया जा सकता है? जवाब- पावर इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर शशिकांत उपाध्याय बताते हैं कि AC की बेसिक सफाई और मेंटेनेंस घर पर खुद कर सकते हैं। इससे उसकी कूलिंग बेहतर बनी रहेगी। साथ ही बिजली की खपत भी कम होगी। जैसेकि- …………………….
जरूरत की ये खबर भी पढ़िए
जरूरत की खबर- क्या AI से नौकरी को खतरा: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के युग में कैसे बने रहें रिलेवेंट, AI एक्सपर्ट के 9 टिप्स AI के बढ़ते प्रभाव के कारण जहां वर्किंग एम्प्लाईज को अपनी नौकरी जाने का डर सताने लगा है। वहीं पढ़-लिखकर जॉब ढूंढ रहे युवाओं को नौकरी के अवसर कम होने की चिंता सता रही है। पूरी खबर पढ़िए…
जरूरत की ये खबर भी पढ़िए
जरूरत की खबर- क्या AI से नौकरी को खतरा: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के युग में कैसे बने रहें रिलेवेंट, AI एक्सपर्ट के 9 टिप्स AI के बढ़ते प्रभाव के कारण जहां वर्किंग एम्प्लाईज को अपनी नौकरी जाने का डर सताने लगा है। वहीं पढ़-लिखकर जॉब ढूंढ रहे युवाओं को नौकरी के अवसर कम होने की चिंता सता रही है। पूरी खबर पढ़िए…