भीषण गर्मी न सिर्फ इंसानों की सेहत पर असर डालती है, बल्कि आपके स्मार्टफोन के लिए भी खतरनाक साबित हो सकती है। तापमान बढ़ते ही फोन तेजी से गर्म होने लगता है। इससे उसकी परफॉर्मेंस पर असर पड़ता है, बैटरी ड्रेन होती है और कई बार तो डिवाइस अचानक बंद भी हो सकता है। लगातार ओवरहीटिंग से फोन को परमानेंट नुकसान पहुंच सकता है। ऐसे में जरूरी है कि गर्मी के इस मौसम में अपने स्मार्टफोन को ओवरहीटिंग से बचाने के लिए कुछ खास एहतियात बरतें। तो चलिए, आज जरूरत की खबर में बात करेंगे कि स्मार्टफोन ओवरहीट क्यों होता है? साथ ही जानेंगे कि- एक्सपर्ट: उपेन्द्र शर्मा, टेक एक्सपर्ट, आगरा सवाल- गर्मियों में फोन ओवरहीट क्यों हो सकता है? जवाब- गर्मियों में फोन ज्यादा गर्म होने के पीछे कई वजहें होती हैं। तेज धूप, लगातार इस्तेमाल, हेवी एप्स और चार्जिंग जैसी चीजें फोन के तापमान को बढ़ा सकती हैं। इसे नीचे दिए ग्राफिक से समझिए- सवाल- फोन के ज्यादा गर्म होने से क्या नुकसान हो सकता है? जवाब- अगर फोन बहुत ज्यादा गर्म हो जाए तो उसकी परफॉर्मेंस पर असर पड़ता है। फोन धीमा चलने लगता है, हैंग हो सकता है या अचानक बंद भी हो सकता है। इसके अलावा सबसे बड़ा नुकसान बैटरी को होता है। ज्यादा गर्मी से फोन की लिथियम-आयन बैटरी जल्दी खराब हो सकती है। इससे बैटरी फूल सकती है, उसकी लाइफ कम हो सकती है। कई बार ओवरहीट की वजह से फोन फट भी सकता है। कुछ स्मार्टफोन में एक सेफ्टी सिस्टम होता है। जब फोन का तापमान बहुत ज्यादा हो जाता है (लगभग 45°C) तो ये सिस्टम खुद एक्टिव हो जाता है। फोन की स्पीड कम हो जाती है। सवाल- आपका स्मार्टफोन ओवरहीट हो रहा है, यह कैसे पहचानें? जवाब- अगर आपका स्मार्टफोन हाथ में लेते ही बहुत गर्म महसूस हो रहा है तो यह ओवरहीटिंग का पहला संकेत है। ऐसा तब होता है, जब आप लंबे समय तक गेम खेलते हैं, वीडियो कॉल करते हैं, हैवी एप्स चलाते हैं या फोन चार्जिंग लगाकर इस्तेमाल करते हैं। इसके अलावा कुछ और संकेत हैं। जैसेकि- सवाल- गर्मी में फोन चार्ज करते समय किन जरूरी सावधानियों का पालन करना चाहिए? जवाब- टेक एक्सपर्ट उपेन्द्र शर्मा बताते हैं कि हमेशा ओरिजिनल चार्जर और केबल का इस्तेमाल करना चाहिए। अगर फोन गर्म हो जाए तो तुरंत चार्जिंग रोक दें। इसके अलावा चार्जिंग पोर्ट को साफ और सूखा रखना भी बेहद जरूरी है, ताकि फोन सुरक्षित रहे और बैटरी की लाइफ लंबी बनी रहे। सवाल- गर्मी में स्मार्टफोन को ओवरहीटिंग से कैसे बचाया जा सकता है? जवाब- ओवरहीटिंग से बचाने के लिए तेज धूप में फोन का इस्तेमाल करने से बचें और उसे छांव में रखें। चार्जिंग करते समय फोन को खुली जगह पर रखें और लंबे समय तक हैवी गेमिंग या वीडियो स्ट्रीमिंग न करें। बैकग्राउंड में चल रहे एप्स को बंद कर दें और जरूरत पड़ने पर फोन को कुछ देर के लिए स्विच ऑफ करके ठंडा होने दें। साथ ही फोन का हल्का कवर इस्तेमाल करें, जिससे गर्मी आसानी से बाहर निकल सके। आइए, इन पॉइंटर्स को विस्तार से समझते हैं। तेज धूप या गर्म सतह पर फोन न रखें
गर्मियों में अगर आप फोन को सीधे धूप में या गर्म जगह (जैसे कार डैशबोर्ड) पर छोड़ते हैं तो स्मार्टफोन का तापमान तेजी से बढ़ सकता है। चार्जिंग करते समय फोन को इस्तेमाल न करें
फोन चार्ज होने के दौरान पहले ही गर्म होता है। ऐसे में अगर आप उसे इस्तेमाल करते हैं तो वह और ज्यादा हीट जनरेट करता है। लंबे समय तक ऐसा करने से फोन की परफॉर्मेंस धीरे-धीरे घट सकती है। चार्जिंग के दौरान फोन को ढकी या बंद जगह में न रखें
फोन चार्ज होते समय अंदर गर्मी पैदा होती है। अगर इस दौरान आप उसे किसी कंबल, बैग या बंद डिब्बे में रख देते हैं तो वह गर्मी बाहर नहीं निकल पाती। ऐसे में फोन ओवरहीट हो सकता है. जो उसकी परफॉर्मेंस और बैटरी के लिए नुकसानदायक है। जरूरत न हो तो बैकग्राउंड एप्स बंद करें अक्सर हम बिना ध्यान दिए कई एप्स एक साथ खोल लेते हैं, जो बैकग्राउंड में लगातार चलते रहते हैं। ये एप्स फोन के प्रोसेसर और RAM पर दबाव बनाते हैं, जिससे डिवाइस गर्म होने लगता है। इसलिए समय-समय पर मल्टीटास्किंग स्क्रीन चेक करें और जिन एप्स की जरूरत नहीं है, उन्हें तुरंत बंद कर दें। हाई परफॉर्मेंस मोड की बजाय बैलेंस्ड मोड चुनें हाई परफॉर्मेंस मोड में फोन ज्यादा तेजी से काम करता है, लेकिन इससे ज्यादा गर्मी भी निकलती है। गर्मियों में ओवरहीटिंग से बचने के लिए बैलेंस्ड या पावर-सेविंग मोड बेहतर रहते हैं। फोन का कवर बहुत मोटा न हो मोटे फोन कवर डिवाइस की गर्मी को बाहर नहीं निकलने देते, जिससे फोन जल्दी गर्म हो सकता है। अगर फोन ओवरहीट हो रहा है तो उसका कवर हटा लें या कोई हल्का और एयर-पास होने वाला केस इस्तेमाल करें। गर्मियों में सिलिकॉन या हल्के प्लास्टिक के कवर बेहतर विकल्प होते हैं। जरूरत पड़ने पर फोन कुछ देर के लिए स्विच ऑफ कर दें अगर लगे कि फोन जरूरत से ज्यादा गर्म हो गया है और धीमा चल रहा है, तो उसे कुछ देर के लिए बंद कर देना बेहतर है। इससे सिस्टम ठंडा हो जाता है और फोन दोबारा सामान्य परफॉर्मेंस देने लगता है। यह तरीका फोन की लाइफ बढ़ाने में भी मदद करता है। …………………….. ये खबर भी पढ़ें स्मार्टफोन चोरी-गुम होने पर घबराएं नहीं, मिल सकता है फोन:CEIR पोर्टल से ब्लॉक करें IMEI नंबर, बैंक अकाउंट और पर्सनल डेटा रहेगा सुरक्षित भारत में हर साल लाखों स्मार्टफोन चोरी होते हैं, लेकिन बहुत से लोगों को यह नहीं पता कि स्मार्टफोन चोरी होने के बाद क्या करना चाहिए। अक्सर लोग सोचते हैं नया फोन ले लेंगे या दूसरी सिम निकलवा लेंगे, लेकिन ऐसा करना भारी पड़ सकता है। साइबर क्रिमिनल्स आपके फोन का गलत इस्तेमाल कर फर्जीवाड़ा, ऑनलाइन फ्रॉड और पहचान की चोरी कर सकते हैं। पूरी खबर पढ़िए…
गर्मियों में अगर आप फोन को सीधे धूप में या गर्म जगह (जैसे कार डैशबोर्ड) पर छोड़ते हैं तो स्मार्टफोन का तापमान तेजी से बढ़ सकता है। चार्जिंग करते समय फोन को इस्तेमाल न करें
फोन चार्ज होने के दौरान पहले ही गर्म होता है। ऐसे में अगर आप उसे इस्तेमाल करते हैं तो वह और ज्यादा हीट जनरेट करता है। लंबे समय तक ऐसा करने से फोन की परफॉर्मेंस धीरे-धीरे घट सकती है। चार्जिंग के दौरान फोन को ढकी या बंद जगह में न रखें
फोन चार्ज होते समय अंदर गर्मी पैदा होती है। अगर इस दौरान आप उसे किसी कंबल, बैग या बंद डिब्बे में रख देते हैं तो वह गर्मी बाहर नहीं निकल पाती। ऐसे में फोन ओवरहीट हो सकता है. जो उसकी परफॉर्मेंस और बैटरी के लिए नुकसानदायक है। जरूरत न हो तो बैकग्राउंड एप्स बंद करें अक्सर हम बिना ध्यान दिए कई एप्स एक साथ खोल लेते हैं, जो बैकग्राउंड में लगातार चलते रहते हैं। ये एप्स फोन के प्रोसेसर और RAM पर दबाव बनाते हैं, जिससे डिवाइस गर्म होने लगता है। इसलिए समय-समय पर मल्टीटास्किंग स्क्रीन चेक करें और जिन एप्स की जरूरत नहीं है, उन्हें तुरंत बंद कर दें। हाई परफॉर्मेंस मोड की बजाय बैलेंस्ड मोड चुनें हाई परफॉर्मेंस मोड में फोन ज्यादा तेजी से काम करता है, लेकिन इससे ज्यादा गर्मी भी निकलती है। गर्मियों में ओवरहीटिंग से बचने के लिए बैलेंस्ड या पावर-सेविंग मोड बेहतर रहते हैं। फोन का कवर बहुत मोटा न हो मोटे फोन कवर डिवाइस की गर्मी को बाहर नहीं निकलने देते, जिससे फोन जल्दी गर्म हो सकता है। अगर फोन ओवरहीट हो रहा है तो उसका कवर हटा लें या कोई हल्का और एयर-पास होने वाला केस इस्तेमाल करें। गर्मियों में सिलिकॉन या हल्के प्लास्टिक के कवर बेहतर विकल्प होते हैं। जरूरत पड़ने पर फोन कुछ देर के लिए स्विच ऑफ कर दें अगर लगे कि फोन जरूरत से ज्यादा गर्म हो गया है और धीमा चल रहा है, तो उसे कुछ देर के लिए बंद कर देना बेहतर है। इससे सिस्टम ठंडा हो जाता है और फोन दोबारा सामान्य परफॉर्मेंस देने लगता है। यह तरीका फोन की लाइफ बढ़ाने में भी मदद करता है। …………………….. ये खबर भी पढ़ें स्मार्टफोन चोरी-गुम होने पर घबराएं नहीं, मिल सकता है फोन:CEIR पोर्टल से ब्लॉक करें IMEI नंबर, बैंक अकाउंट और पर्सनल डेटा रहेगा सुरक्षित भारत में हर साल लाखों स्मार्टफोन चोरी होते हैं, लेकिन बहुत से लोगों को यह नहीं पता कि स्मार्टफोन चोरी होने के बाद क्या करना चाहिए। अक्सर लोग सोचते हैं नया फोन ले लेंगे या दूसरी सिम निकलवा लेंगे, लेकिन ऐसा करना भारी पड़ सकता है। साइबर क्रिमिनल्स आपके फोन का गलत इस्तेमाल कर फर्जीवाड़ा, ऑनलाइन फ्रॉड और पहचान की चोरी कर सकते हैं। पूरी खबर पढ़िए…