जरूरत की खबर- गलत ब्लड चढ़ाने से महिला की मौत:ब्लड ट्रांसफ्यूजन से पहले डॉक्टर से पूछें ये 10 सवाल, ध्यान रखें ब्लड ग्रुप का गणित

हाल ही में आंध्र प्रदेश के काकीनाडा जिले के सरकारी अस्पताल में डॉक्टर की लापरवाही से एक 34 वर्षीय महिला की मौत हो गई। दरअसल महिला किडनी डिजीज से पीड़ित थी, जिसके लिए उसे ब्लड की जरूरत थी। ड्यूटी पर तैनात एक हाउस सर्जन ने गलती से ‘O पॉजिटिव’ की जगह महिला को ‘AB पॉजिटिव’ ब्लड चढ़ाना शुरू कर दिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई और मौत हो गई। आमतौर पर दुनियाभर में 4 तरह के ब्लड ग्रुप (A, B, AB और O) पाए जाते हैं। इन्हें पॉजिटिव और नेगेटिव की सब-कैटेगिरी में बांटा जाता है। अगर किसी व्यक्ति को ब्लड की जरूरत है तो उसे कुछ खास कैटेगिरी के लोगों का ही ब्लड चढ़ाया जा सकता है। गलत ब्लड ग्रुप का खून चढ़ाने से गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं। कुछ केसों में यह जानलेवा भी हो सकता है। इसलिए मरीज व उसके परिजनों को ब्लड ट्रांसफ्यूजन से पहले अपने डॉक्टर से कुछ सवाल जरूर पूछने चाहिए। तो चलिए, आज जरूरत की खबर में बात करेंगे कि ब्लड चढ़वाने से पहले मरीज या उसके परिजनों को कौन से जरूरी सवाल पूछने चाहिए। साथ ही जानेंगे कि- एक्सपर्ट: प्रो. हरेंद्र यादव, पैथोलॉजी विभाग, SN मेडिकल कॉलेज, आगरा ब्लड ट्रांसफ्यूजन से पहले डॉक्टर से पूछें ये 10 सवाल अगर आपकी या आपके किसी परिजन की कोई ऐसी सर्जरी होने वाली है, जिसके दौरान या बाद में ब्लड ट्रांसफ्यूजन की जरूरत पड़ सकती है तो उससे पहले आपको अपने डॉक्टर से कुछ जरूरी सवाल जरूर पूछने चाहिए ताकि आप उसके लिए मानसिक रूप से तैयार हो सकें। सवाल-1: क्या मुझे सचमुच ब्लड ट्रांसफ्यूजन की जरूरत है? जवाब- जब आप अपने डॉक्टर से पूछते हैं कि क्या मुझे सचमुच ब्लड ट्रांसफ्यूजन की जरूरत है तो वह आपको बताएंगे कि इस बात की संभावना हो सकती है। अगर सर्जरी के दौरान बहुत ज्यादा मात्रा में ब्लड लॉस होता है तो बेशक आपको ब्लड ट्रांसफ्यूजन की जरूरत पड़ेगी। अगर ऐसा नहीं होता है तो ब्लड की जरूरत ना भी पड़े। कुल मिलाकर डॉक्टर उन सभी वजहों को एक्सप्लेन करेंगे कि ब्लड ट्रांसफ्यूजन कब और किस स्थिति में करना पड़ सकता है। कितने ब्लड की जरूरत पड़ सकती है। उसके लिए आपको एडवांस में क्या तैयारी करने की जरूरत है। जैसेकि डॉक्टर कह सकते हैं कि ब्लड के लिए ब्लड बैंक या अपने रिश्तेदारों से बात करके रखिए। सवाल-2: मुझे कौन से ब्लड ग्रुप का खून चढ़ाया जाएगा? जवाब- हमेशा निर्धारित ब्लड ग्रुप से ही ब्लड लिया जा सकता है। मरीज या उसके परिजन अपने डॉक्टर से यह पूछ सकते हैं कि किस ब्लड ग्रुप का खून चढ़ाया जाएगा। जिससे आपात स्थिति में ब्लड की जरूरत पड़ने पर तत्काल व्यवस्था की जा सके। नीचे दिए ग्राफिक से समझिए कि कौन से ब्लड ग्रुप के लोग किससे ब्लड ले सकते हैं। सवाल-3: मुझे कितने यूनिट ब्लड चढ़ाया जाएगा? जवाब- किसी मरीज को कितने यूनिट ब्लड चढ़ाया जाएगा, यह उसके वजन, उम्र या शरीर से कितना खून बहा है, इस पर निर्भर करता है। इसलिए ब्लड ट्रांसफ्यूजन से पहले मरीज को डॉक्टर से पूछना चाहिए कि उसे कितने यूनिट ब्लड चढ़ाया जा सकता है। सवाल-4: अगर इन्फेक्टेड ब्लड चढ़ने से कोई इन्फेक्शन हो गया तो इससे बचने के लिए क्या सावधानी बरती जाएगी? जवाब- मरीज को जानकारी होनी चाहिए कि ब्लड ट्रांसफ्यूजन के दौरान या उसके बाद क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। वह डॉक्टर से पूछ सकता है कि अगर नए ब्लड के बॉडी में जाने के बाद एलर्जिक रिएक्शन या इन्फेक्शन होता है तो इसे कंट्रोल करने के लिए कौन सी दवाएं दी जाएंगी। सवाल-5: ब्लड डोनर के कौन-कौन से टेस्ट करवाने चाहिए? जवाब- ब्लड चढ़ने से पहले मरीज को इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि ब्लड डोनर के कौन-कौन से टेस्ट किए जाते हैं। ब्लड डोनेट करने से पहले हर व्यक्ति के कुछ अनिवार्य टेस्ट किए जाते हैं, इसे नीचे दिए ग्राफिक से समझिए- सवाल-6: क्या ब्लड ट्रांसफ्यूजन के बाद क्या कोई साइड इफेक्ट भी हो सकता है? जवाब- प्रो. हरेंद्र यादव बताते हैं कि आमतौर पर ब्लड ट्रांसफ्यूजन के दौरान या बाद में कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है क्योंकि कई टेस्ट होने के बाद ही मरीज को ब्लड चढ़ाया जाता है। हालांकि कुछ मरीजों में ठंड लगने या एलर्जिक रिएक्शन जैसे लक्षण दिख सकते हैं। इनके बारे में मरीज को जानकारी होनी चाहिए। सवाल-7: ब्लड ट्रांसफ्यूजन के दौरान क्या सावधानी बरती जाएगी? जवाब- ब्लड ट्रांसफ्यूजन के दौरान सावधानी बरतना बहुत जरूरी है। इसलिए मरीज को यह पूछना चाहिए कि उसकी निगरानी के लिए किसे अपॉइंट किया जाएगा। ब्लड ट्रांसफ्यूजन के दौरान ब्लड फ्लो की स्पीड क्या होगी। अगर ब्लड ट्रांसफ्यूजन से कोई साइड इफेक्ट होता है तो उसके लक्षणों की कैसे पहचान की जाएगी। सवाल-8: ब्लड ट्रांसफ्यूजन के बाद मरीज की देखभाल कैसे की जाएगी? जवाब- ब्लड ट्रांसफ्यूजन के बाद डॉक्टर आपको पर्याप्त आराम करने, वजन न उठाने या हैवी एक्सरसाइज न करने की सलाह दे सकते हैं। डॉक्टर दिनों तक निगरानी के लिए रेगुलर टेस्ट कराने की सलाह भी दे सकते हैं। इससे किसी तरह का साइड इफेक्ट होने पर तुरंत उसकी पहचान की जा सके। सवाल-9: ब्लड ट्रांसफ्यूजन के बाद मैं क्या खा-पी सकता हूं? जवाब- मरीज ब्लड ट्रांसफ्यूजन से पहले ही डॉक्टर से अपने खाने-पीने के बारे में पूछ सकता है। ब्लड ट्रांसफ्यूजन के बाद डॉक्टर मरीज की मौजूदा स्थिति के अनुसार उसकी डाइट में बदलाव कर सकते हैं। डॉक्टर कुछ चीजों को खाने से पहरेज की सलाह दे सकते हैं। सवाल-10: क्या मैं यह जान सकता हूं कि अगर ब्लड बैंक का ब्लड चढ़ाया जा रहा है तो वह कितना पुराना है? जवाब- हां, बिल्कुल! अगर ब्लड बैंक का ब्लड चढ़ाया जा रहा है तो मरीज को यह जरूर पूछना चाहिए कि वह ब्लड कितना पुराना है। ब्लड को स्टोर करने के लिए दो तरह के ब्लड बैग होते हैं। उन पर ब्लड की एक्सपायरी डेट या लाइफ अलग-अलग लिखी होती है।

……………………. सेहत से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए

सेहतनामा- बीपी, शुगर, बुखार की दवाएं टेस्ट में फेल:डॉक्टर्स और फार्मा कंपनियों के भरोसे न रहें ड्रग रेगुलेटरी बॉडी CDSCO (सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन) की जांच में कई दवाएं क्वालिटी टेस्ट में फेल हो गई हैं। इसका मतलब है कि कोई दवा जो जिस बीमारी के इलाज के लिए बनी थी, उसके लिए कारगर नहीं है। पूरी खबर पढ़िए…