जरूरत की खबर- घर के लिए चुनें सही सिक्योरिटी कैमरा:खरीदते हुए ध्यान रखें 7 बातें, एक्सपर्ट से जानिए आपके लिए कौन सा कैमरा ठीक

राजस्थान के जयपुर में एक विदेशी युवक ने घर में घुसकर कार चोरी की घटना को अंजाम दिया। आरोपी सूडान का रहने वाला है, जो स्टूडेंट वीजा पर भारत आया था। जयपुर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बेहद कम समय में आरोपी को पकड़ लिया। उसे पकड़ने में CCTV फुटेज की महत्वपूर्ण भूमिका रही। CCTV कैमरे से ही आरोपी युवक की पहचान हुई। आज के समय में आपराधिक घटनाओं को रोकने और अपराधियों की पहचान करने में CCTV कैमरों की बड़ी भूमिका है। कई बार सीसीटीवी फुटेज का इस्तेमाल कोर्ट में सबूत के तौर पर भी किया जाता है। आप भी सुरक्षा के लिए अपने घर पर या ऑफिस में हाई रेजोल्यूशन और Wi-Fi कनेक्टिविटी जैसे आधुनिक फीचर्स वाले सिक्योरिटी कैमरा लगा सकते हैं। हालांकि होम सिक्योरिटी कैमरा खरीदते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। तो चलिए, आज जरूरत की खबर में बात करेंगे होम सिक्योरिटी कैमरा की। साथ ही जानेंगे कि- एक्सपर्ट: गुलाम वारिस, होम सिक्योरिटी कैमरा एक्सपर्ट, रायबरेली, उत्तर प्रदेश सवाल- होम सिक्योरिटी कैमरा क्या होता है और यह कैसे काम करता है? जवाब- सिक्योरिटी कैमरा ऐसी डिवाइस होती है, जो आपके घर को इनडोर और आउटडोर सुरक्षा प्रदान करती है। यह डिवाइस विजुअल फुटेज के जरिए अतिरिक्त निगरानी रखती है। आज लाइव स्ट्रीमिंग और रिकॉर्डिंग जैसी सुविधाओं से लैस होम सिक्योरिटी कैमरा बाजार में आसानी से उपलब्ध हैं। इन्हें लैपटॉप, कंप्यूटर, स्मार्ट टीवी या मोबाइल फोन से कनेक्ट किया जा सकता है। नीचे दिए ग्राफिक से समझिए कि यह कैसे काम करता है। सवाल- होम सिक्योरिटी कैमरा खरीदते समय किन बातों का ख्याल रखना चाहिए? जवाब- आज के समय में हर किसी के लिए सुरक्षा बहुत जरूरी है। आप चाहे किसी भी गांव, शहर या कस्बे में रहते हों, आए दिन चोरी की घटनाओं की खबरें जरूर पढ़ते-सुनते होंगे। होम सिक्योरिटी कैमरा इन चोरी की घटनाओं को काफी हद तक रोकने में मददगार साबित हो सकता है। हालांकि होम सिक्योरिटी कैमरा खरीदने से पहले आपको इसके बारे में कुछ बेसिक जानकारी जरूर होनी चाहिए। जैसेकि जिस कैमरे को खरीद रहे हैं, उसमें कौन-कौन से एडवांस फीचर हैं, क्या उसमें नई अपडेटेड टेक्नोलॉजी को भी ऐड किया गया है। नीचे ग्राफिक से इसे समझिए- सवाल- होम सिक्योरिटी कैमरे कितनी तरह के होते हैं? जवाब- आज बाजार में कई अलग-अलग तरह के होम सिक्योरिटी कैमरे उपलब्ध हैं, जो WiFi, हाई क्वालिटी विजुअल और रिमोट एक्सेस जैसी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ अपडेटेड रहते हैं। ये हमारी सुरक्षा में अहम भूमिका निभाते हैं। इसके लिए घर की कौन सी जगह पर किस तरह का कैमरा लगाना चाहिए। इसकी जानकारी होनी जरूरी है। नीचे दिए ग्राफिक से इसे समझिए- सवाल- किन लोगों को अपने घर में सिक्योरिटी कैमरा जरूर लगवाना चाहिए? जवाब- अगर आप ऐसी जगह रहते हैं, जहां आए दिन आपराधिक घटनाएं होती रहती हैं तो आपको अपने घर में होम सिक्योरिटी कैमरे जरूर लगवाने चाहिए। इसके अलावा और किन लोगाें को घर में कैमरे लगवाने चाहिए, इसे नीचे पॉइंटर्स में देखिए- सवाल- घर के लिए सही सिक्योरिटी कैमरे का चुनाव कैसे करें? जवाब- यह इस पर निर्भर करता है कि आप कहां रहते हैं और सिक्योरिटी का आपकी जरूरत किस तरह की है। नीचे दिए पॉइंर्ट्स से इसे समझिए- शहरी क्षेत्र के लिए अगर आप घनी आबादी वाले क्षेत्र में रहते हैं तो सुरक्षा की दृष्टि से स्मार्ट कैमरे और आईपी कैमरे बेहद उपयोगी हैं। ग्रामीण क्षेत्रों के लिए अगर आप ग्रामीण क्षेत्र में रहते हैं और एक लंबी रेंज को कवर करना चाहते हैं तो आउटडोर कैमरे लगवाने अच्छा है। आउटडोर कैमरे लगवाते समय यह ध्यान रखें कि उनकी आईपी रेटिंग अच्छी होनी चाहिए, जिससे धूल मिट्टी या बारिश से उन्हें किसी तरह का नुकसान न हो। अपार्टमेंट के लिए अपार्टमेंट के लिए वायरलेस कैमरा या स्मार्ट कैमरा सही विकल्प है। इन्हें वायरिंग के बिना भी लगा सकते हैं। इसमें डोरबेल कैमरा भी लगवा सकते हैं। खुले मकान के लिए खुले एरिया वाले घर और बगीचों के लिए आउट डाेर कैमरा लगवाना सही ऑप्शन है। अगर एरिया बड़ा है तो वायर्ड कैमरे भी लगवा सकते हैं। सवाल- क्या सिक्योरिटी कैमरे इन्स्टॉल कराने से जुड़ा कोई कानून भी है? जवाब- जी हां, कैमरा लगवाते समय किसी की प्राइवेसी भंग नहीं होनी चाहिए। आपके कैमरे में किसी की पर्सनल चीजें रिकॉर्ड नहीं होनी चाहिए। भारतीय कानून के अनुसार किसी की भी प्राइवेसी का हनन करना दंडनीय अपराध है। सवाल- होम सिक्योरिटी कैमरे के इंस्टॉलेशन में कितना खर्च आता है? जवाब- गुलाम वारिस बताते हैं कि 5 होम सिक्योरिटी कैमरे के इंस्टॉलेशन का खर्च करीब 15000 रुपए से 18000 रुपए आता है। इसके अलावा मोबाइल में कनेक्टिविटी के लिए 4जी राउटर अलग से लगवाना पड़ता है। इसका अलग से 2000 रुपए चार्ज लगता है। ……………….
जरूरत की ये खबर भी पढ़िए
जरूरत की खबर- अब फिंगरप्रिंट से खुलेगा घर का ताला: चोर न खोल सकते हैं, न तोड़ सकते हैं स्मार्ट होती इस दुनिया में आज फिंगरप्रिंट भी हमारी दिनचर्या का हिस्सा बन गया है। स्मार्टफोन, टैबलेट या लैपटॉप जैसे गैजेट्स को खोलने के लिए फिंगरप्रिंट का इस्तेमाल किया जाता है। पूरी खबर पढ़िए…