महिलाएं अपने बालों को बांधने के लिए क्लॉ क्लिप यानी क्लचर का इस्तेमाल करती हैं। ये हेयर एक्सेसरी न सिर्फ बालों को अच्छी तरह से संभालती है, बल्कि हेयरस्टाइल को भी सुंदर और आकर्षक बनाती है। हालांकि ड्राइविंग के समय बालों को बांधने वाला यह क्लचर किसी बड़े हादसे का कारण भी बन सकता है। हाल ही में इंग्लैंड में एक महिला इसी तरह रोड एक्सीडेंट में बुरी तरह घायल हो गई थी। उसने बालों में क्लचर लगाया था, जो एक्सीडेंट के दौरान उसके सिर में चुभ गया था। महिला को सड़क दुर्घटना की वजह से इतनी चोट नहीं आई, जितनी बालों को बांधने वाले क्लचर से गंभीर चोट लगी। तो चलिए, आज जरूरत की खबर में बात करेंगे कि ड्राइविंग के दौरान क्लचर लगाना कितना और क्यों खतरनाक है? साथ ही जानेंगे कि- एक्सपर्ट: टूटू धवन, ऑटो एंड रोड सेफ्टी एक्सपर्ट सवाल- बालों में क्लचर लगाकर ड्राइविंग करना क्यों खतरनाक हो सकता है?
जवाब- बालों में लगाने वाला क्लचर प्लास्टिक और मेटल जैसी मजबूत चीजों से बना होता है। इसके अलावा कुछ लकड़ी और बांस के हैंडमेड डिजाइन के क्लचर भी आते हैं। यह सड़क दुर्घटना के समय सिर के साथ-साथ गर्दन में चुभ सकते हैं, जिससे गंभीर चोट लग सकती है। सवाल- कार दुर्घटना होने की स्थिति में बालों के क्लचर से सिर में चोट कैसे लग सकती है?
जवाब- क्लचर बालों को बहुत कसकर जकड़ता है। कार दुर्घटना के दौरान अचानक झटका लग सकता है। ऐसे में कार की सीट, डैशबोर्ड या खिड़की से सिर टकरा सकता है, जिससे क्लचर सिर में धंस सकता है। इसके अलावा क्लचर प्लास्टिक या किसी अन्य धातु का बना है तो दुर्घटना के दौरान वह टूट सकता है। इससे उसके नुकीले टुकड़े सिर में गहरा घाव कर सकते हैं। सवाल- कार दुर्घटना होने की स्थिति में बालों के क्लचर से गर्दन में चोट कैसे लग सकती है?
जवाब- एक्सीडेंट के समय सिर झटके से पीछे की ओर जाता है और सीट के हेडरेस्ट से टकराता है। ऐसे में बालों में क्लचर लगा होने से वह टूटकर गर्दन के बीच धंस सकता है। अगर क्लचर ठोस प्लास्टिक या मेटल का है तो यह जानलेवा भी हो सकता है। सवाल- क्या बालों के क्लचर से पहले गंभीर दुर्घटनाएं हो चुकी हैं?
जवाब- हां, जनवरी 2023 में, इंग्लैंड की यूनिवर्सिटी ऑफ डर्बी की छात्रा जीना पनेसर एक कार दुर्घटना का शिकार हो गई थी, जिसमें उसके बालों का क्लचर गंभीर चोट का कारण बना। दरअसल दुर्घटना के दौरान उसकी कार एक पेड़ से टकराई, जिससे क्लचर उसके सिर में धंस गया। उसकी बाईं आईब्रो से लेकर सिर के पीछे तक गहरा घाव हो गया। इस घटना के बाद जीना पनेसर ने सोशल मीडिया पर हादसे से जुड़ी फोटो शेयर कीं। साथ ही गाड़ी चलाते समय बालों में क्लचर न लगाने की अपील की। सवाल- ड्राइव करते हुए बालों में कौन सी एक्सेसरीज नहीं लगानी चाहिए?
जवाब- ड्राइविंग के दौरान बालों में प्लास्टिक या मेटल की एक्सेसरीज लगाने से बचना चाहिए। इसके अलावा कुछ अन्य एक्सेसरीज भी गंभीर हादसे का कारण बन सकती हैं। इसे नीचे दिए ग्राफिक से समझिए- सवाल- ड्राइविंग के दौरान बालों में क्लचर की जगह कौन सी हेयर एक्सेसरीज का इस्तेमाल कर सकते हैं?
जवाब- ड्राइविंग के दौरान बालों में क्लचर के बजाय ऐसी हेयर एक्सेसरीज का इस्तेमाल करना चाहिए, जो सुरक्षित और आरामदायक हो। दुर्घटना की स्थिति में कठोर या नुकीली एक्सेसरीज सिर में गंभीर चोट पहुंचा सकती हैं। नीचे दिए गए ग्राफिक से समझिए कि बालों को बांधने के लिए बेहतर और सुरक्षित विकल्प क्या हैं। सवाल- ड्राइविंग के दौरान किन चीजों को पहनने से बचना चाहिए?
जवाब- ड्राइविंग के दौरान आरामदायक कपड़े व जूते पहनना जरूरी है। टाइट कपड़े, हाई हील्स वाले जूते व सैंडल, गहने और हैवी हेयर क्लिप जैसी चीजें दुर्घटना के जोखिम को बढ़ा सकती हैं। इसलिए कुछ बातों का ध्यान रखें। जैसेकि- सवाल- कार ड्राइव करते समय और किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
जवाब- कार ड्राइविंग के दौरान हादसे में सिर और गर्दन पर गंभीर चोट न लगे, इसके लिए कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। जैसेकि- ……………….. ड्राइविंग से जुड़ी ये खबर पढ़ें….
जवाब- बालों में लगाने वाला क्लचर प्लास्टिक और मेटल जैसी मजबूत चीजों से बना होता है। इसके अलावा कुछ लकड़ी और बांस के हैंडमेड डिजाइन के क्लचर भी आते हैं। यह सड़क दुर्घटना के समय सिर के साथ-साथ गर्दन में चुभ सकते हैं, जिससे गंभीर चोट लग सकती है। सवाल- कार दुर्घटना होने की स्थिति में बालों के क्लचर से सिर में चोट कैसे लग सकती है?
जवाब- क्लचर बालों को बहुत कसकर जकड़ता है। कार दुर्घटना के दौरान अचानक झटका लग सकता है। ऐसे में कार की सीट, डैशबोर्ड या खिड़की से सिर टकरा सकता है, जिससे क्लचर सिर में धंस सकता है। इसके अलावा क्लचर प्लास्टिक या किसी अन्य धातु का बना है तो दुर्घटना के दौरान वह टूट सकता है। इससे उसके नुकीले टुकड़े सिर में गहरा घाव कर सकते हैं। सवाल- कार दुर्घटना होने की स्थिति में बालों के क्लचर से गर्दन में चोट कैसे लग सकती है?
जवाब- एक्सीडेंट के समय सिर झटके से पीछे की ओर जाता है और सीट के हेडरेस्ट से टकराता है। ऐसे में बालों में क्लचर लगा होने से वह टूटकर गर्दन के बीच धंस सकता है। अगर क्लचर ठोस प्लास्टिक या मेटल का है तो यह जानलेवा भी हो सकता है। सवाल- क्या बालों के क्लचर से पहले गंभीर दुर्घटनाएं हो चुकी हैं?
जवाब- हां, जनवरी 2023 में, इंग्लैंड की यूनिवर्सिटी ऑफ डर्बी की छात्रा जीना पनेसर एक कार दुर्घटना का शिकार हो गई थी, जिसमें उसके बालों का क्लचर गंभीर चोट का कारण बना। दरअसल दुर्घटना के दौरान उसकी कार एक पेड़ से टकराई, जिससे क्लचर उसके सिर में धंस गया। उसकी बाईं आईब्रो से लेकर सिर के पीछे तक गहरा घाव हो गया। इस घटना के बाद जीना पनेसर ने सोशल मीडिया पर हादसे से जुड़ी फोटो शेयर कीं। साथ ही गाड़ी चलाते समय बालों में क्लचर न लगाने की अपील की। सवाल- ड्राइव करते हुए बालों में कौन सी एक्सेसरीज नहीं लगानी चाहिए?
जवाब- ड्राइविंग के दौरान बालों में प्लास्टिक या मेटल की एक्सेसरीज लगाने से बचना चाहिए। इसके अलावा कुछ अन्य एक्सेसरीज भी गंभीर हादसे का कारण बन सकती हैं। इसे नीचे दिए ग्राफिक से समझिए- सवाल- ड्राइविंग के दौरान बालों में क्लचर की जगह कौन सी हेयर एक्सेसरीज का इस्तेमाल कर सकते हैं?
जवाब- ड्राइविंग के दौरान बालों में क्लचर के बजाय ऐसी हेयर एक्सेसरीज का इस्तेमाल करना चाहिए, जो सुरक्षित और आरामदायक हो। दुर्घटना की स्थिति में कठोर या नुकीली एक्सेसरीज सिर में गंभीर चोट पहुंचा सकती हैं। नीचे दिए गए ग्राफिक से समझिए कि बालों को बांधने के लिए बेहतर और सुरक्षित विकल्प क्या हैं। सवाल- ड्राइविंग के दौरान किन चीजों को पहनने से बचना चाहिए?
जवाब- ड्राइविंग के दौरान आरामदायक कपड़े व जूते पहनना जरूरी है। टाइट कपड़े, हाई हील्स वाले जूते व सैंडल, गहने और हैवी हेयर क्लिप जैसी चीजें दुर्घटना के जोखिम को बढ़ा सकती हैं। इसलिए कुछ बातों का ध्यान रखें। जैसेकि- सवाल- कार ड्राइव करते समय और किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
जवाब- कार ड्राइविंग के दौरान हादसे में सिर और गर्दन पर गंभीर चोट न लगे, इसके लिए कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। जैसेकि- ……………….. ड्राइविंग से जुड़ी ये खबर पढ़ें….
जरूरत की खबर-रोड एक्सीडेंट में रोज मरते हैं 493 लोग:सिर्फ हेलमेट लगाने से बच सकती हैं 30,000 जिंदगियां भारत में, साल 2024 के दौरान सड़क दुर्घटना में एक लाख 80 हजार लोगों ने अपनी जान गंवाई। यह आंकड़ा साल 2023 में, रोड एक्सीडेंट में होने वाली 1.72 लाख लोगों की मौत से अधिक है। पूरी खबर पढ़िए…