जरूरत की खबर- फोन पानी में गिरे तो क्या करें:चावल के डिब्बे में या हेयर ड्रायर से न सुखाएं, एक्सपर्ट से जानें सही तरीका

आज के डिजिटल युग में स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है। लोग फोन से एक मिनट भी दूर रहना नहीं चाहते हैं। कई बार जाने-अनजाने में फोन पानी में गिर जाता है, जिससे लोग घबरा जाते हैं। वह समझ नहीं पाते कि क्या करें। कुछ लोगों को लगता है कि पानी में गिरते ही फोन खराब हो जाएगा। इसलिए उसे बचाने के लिए तुरंत घरेलू उपाय अपनाने लगते हैं। कोई चावल के डिब्बे में रखकर फोन सुखाता है तो कोई धूप में उसे सुखाने की कोशिश करता है, लेकिन ये घरेलू नुस्खे हमेशा कारगर नहीं होते। कई बार इन घरेलू उपायों के कारण फोन को और ज्यादा नुकसान हो सकता है। हाल ही में दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनियों में से एक एपल ने इन घरेलू उपायों से बचने की सलाह दी है। तो चलिए, आज जरूरत की खबर में बात करेंगे कि स्मार्टफोन पानी में गिर जाए तो क्या करें। साथ ही जानेंगे कि- एक्सपर्ट: उपेन्द्र शर्मा, टेक एक्सपर्ट, आगरा सवाल- फोन पानी में गिर जाए तो आमतौर पर लोग क्या करते हैं? जवाब- आमतौर पर फोन पानी में गिरते ही लोग घबरा जाते हैं। तुरंत फोन चालू करने की कोशिश करने लगते हैं। ऐसा करना खतरनाक हो सकता है। दरअसल अगर पानी फोन के अंदर चला गया तो शॉर्ट सर्किट होने का खतरा बढ़ जाता है। इसके अलावा कुछ लोग फोन पानी से निकालने के बाद उसे जोर-जोर से हिलाना या झटकना शुरू कर देते हैं। इससे पानी फोन के इंटरनल पार्ट्स में जा सकता है, जिससे फोन के इंटरनल पार्ट्स डैमेज हो सकते हैं। सवाल- एपल ने आईफोन को लेकर क्या एडवाइजरी जारी की है? जवाब- एपल ने अपनी एडवाइजरी में बताया है कि अपने आईफोन को सुखाने के लिए किसी बाहरी सोर्स का इस्तेमाल न करें। इसके अलावा आईफोन को चावल के डिब्बे में न रखें। इससे चावल के छोटे-छोटे कण आईफोन के चार्जिंग पोर्ट या स्पीकर ग्रिल में फंस सकते हैं, जो फोन को नुकसान पहुंचा सकते हैं। सवाल- क्या आईफोन से जुड़ी ये बात दूसरे एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर भी लागू होती है? जवाब- हां बिल्कुल, यह सलाह सिर्फ आईफोन के लिए नहीं है, बल्कि यह सभी स्मार्टफोन पर लागू होती है। हमें अपना मोबाइल फोन चावल में डालकर नहीं सुखाना चाहिए। फोन चावल के अंदर रखने से नमी पूरी तरह नहीं सूखती है। इससे नमी अंदर बनी रह सकती है, जो स्मार्टफोन के इंटरनल पार्ट्स को डैमेज कर सकती है। सवाल- क्या हेयर ड्रायर से स्मार्टफोन को सुखाना सही है? जवाब- टेक एक्सपर्ट उपेन्द्र शर्मा बताते हैं कि पानी में भीगे हुए स्मार्टफोन को हेयर ड्रायर से भी नहीं सुखाना चाहिए। हेयर ड्रायर से निकलने वाली गर्म हवा फोन के सर्किट, बैटरी और स्क्रीन को नुकसान पहुंचा सकती है। खासतौर पर OLED और AMOLED डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन को इससे ज्यादा खतरा रहता है। इसके अलावा हेयर ड्रायर की तेज हवा पानी की बूंदों को फोन के अंदरूनी हिस्सों जैसे मदरबोर्ड और चिपसेट में अंदर तक धकेल सकती है, जिससे शॉर्ट सर्किट या परमानेंट डैमेज का खतरा बढ़ जाता है। हीटिंग की वजह से स्मार्टफोन में छोटे-छोटे सोल्डरिंग पॉइंट्स (जॉइंट्स) अधिक गर्मी से पिघल सकते हैं। नीचे दिए ग्राफिक से समझिए कि फोन पानी में गिर जाए तो किस तरह की गलतियां नहीं करनी चाहिए- सवाल- पानी में गिर जाने पर फोन को कितनी देर तक चार्ज नहीं करना चाहिए? जवाब- अगर फोन पानी में गिर गया है तो उसे कम-से-कम 24 से 48 घंटे तक चार्ज नहीं करना चाहिए। जल्दबाजी में चार्जिंग पर लगाने से आपका फोन पूरी तरह खराब हो सकता है। दरअसल पानी में गिरने की वजह से चार्जिंग पोर्ट और हेडफोन जैक में नमी बनी रह सकती है। ऐसे में फोन चार्ज करने से उसमें शॉर्ट सर्किट हो सकता है। इसके अलावा चार्जिंग पोर्ट में जंग लग सकती है, जिससे चार्जिंग पोर्ट जल्दी खराब हो सकता है। वहीं अगर फोन को ऑन करने पर स्क्रीन ब्लिंकिंग, अजीब सा साउंड आना या ओवरहीटिंग जैसी समस्या दिखे तो तुरंत सर्विस सेंटर पर दिखाएं। सवाल- अगर स्मार्टफोन पानी में गिर जाए तो उसके बाद तुरंत क्या करना चाहिए। जवाब- इसके लिए नीचे दिए ग्राफिक को देख सकते हैं। सवाल- क्या सभी स्मार्टफोन पानी में गिरने पर तुरंत खराब हो जाते हैं? जवाब- यह इस बात पर निर्भर करता है कि फोन की वाटरप्रूफिंग रेटिंग क्या है। अगर फोन IP67 या IP68 वाटर रेजिस्टेंट रेटिंग वाला है तो यह करीब 30 मिनट तक और 1 से 2 मीटर की गहराई तक पानी में सुरक्षित रह सकता है। हालांकि फोन पहले से ही क्षतिग्रस्त है या उसका सीलिंग सिस्टम कमजोर हो चुका है तो पानी जल्दी अंदर जा सकता है और फोन खराब हो सकता है। सवाल- फोन वाटरप्रूफ है या नहीं, यह कैसे पता कर सकते हैं? जवाब- फोन की वाटरप्रूफिंग चेक करने के लिए उसकी IP रेटिंग देखें। IP रेटिंग फोन के स्पेसिफिकेशन में होती है। आमतौर पर IP67 या IP68 रेटिंग वाले फोन वाटर रेजिस्टेंट होते हैं। फोन के साथ दिए गए यूजर मैनुअल में वाटर रेजिस्टेंस के बारे में जानकारी दी जाती है। फोन बनाने वाली कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर उसके मॉडल के डिटेल्स चेक कर सकते हैं। सवाल- अगर फोन वाटरप्रूफ है तो क्या करना चाहिए? जवाब- अगर आपका फोन वाटरप्रूफ है और पानी में गिर गया है तो घबराने की जरूरत नहीं है। बस कुछ सावधानियां बरतना जरूरी है। जैसेकि – सवाल- भीगे फोन को ऑन करने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए? जवाब- अगर आपका फोन भीग गया है तो उसे ऑन करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि फोन के चार्जिंग पोर्ट, हेडफोन जैक और स्पीकर ग्रिल में नमी तो नहीं बची है। अगर कैमरा लेंस के अंदर फॉग दिख रहा है तो फोन अभी पूरी तरह नहीं सूखा है। अगर फोन से किसी भी तरह की बदबू या जलने की गंध आ रही है तो फोन ऑन करने के बजाय उसे सर्विस सेंटर ले जाएं। …………………….
जरूरत की ये खबर भी पढ़िए
जरूरत की खबर- मोबाइल फोन का रेडिएशन खतरनाक: स्पर्म क्वालिटी और फर्टिलिटी पर पड़ता बुरा असर, ऐसे चेक करें मोबाइल की SAR वैल्यू आमतौर पर स्मार्टफोन खरीदते समय लोग उसका कैमरा, रैम, स्टोरेज और प्रोसेसर जैसी चीजों को देखते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि स्मार्टफोन खरीदते वक्त उसके रेडिएशन लेवल को चेक करना भी जरूरी है। पूरी खबर पढ़िए…