जरूरत की खबर- सर्दियों में बंद रहेगा एसी:बंद करने से पहले जरूर करें ये 8 काम, एक्सपर्ट से जानिए किन बातों का ख्याल रखना जरूरी

दिवाली के बाद मौसम का मिजाज बदलने लगा है। सूरज जल्दी डूब रहा है। दिन छोटे और रातें लंबी होने लगी हैं। अब सुबह-शाम ठंड का असर भी दिखने लगा है। वहीं दिन के तापमान में भी गिरावट देखने को मिल रही है। अधिकांश घरों में पंखा, कूलर और एयर कंडीशनर (एसी) का इस्तेमाल कम या बंद हो गया है। सर्दियों के दिनों में एसी कई महीनों के लिए बंद रहता है। ऐसे में कई बार उसमें खराबी भी आ जाती है। इसे फिर से रिपेयर कराने में अच्छा–खासा पैसा खर्च करना पड़ता है। हालांकि अगर समय रहते कुछ सावधानियां बरती जाएं तो अगले सीजन में आपका एसी ज्यों-का-त्यों काम करेगा और बिना किसी परेशानी के आप उसका इस्तेमाल कर सकेंगे। तो चलिए आज जरूरत की खबर में बात करेंगे कि इस सर्दी के मौसम में एसी बंद करने से पहले क्या सावधानियां जरूरी हैं। साथ ही जानेंगे कि- एक्सपर्ट: शशिकांत उपाध्याय, पावर इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर (अहमदाबाद) सवाल- सर्दियों में एसी बंद करने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए? जवाब- सर्दियों की शुरूआत होते ही एसी का इस्तेमाल बंद हो जाता है। अधिकांश लोग एसी को कवर करके बंद कर देते हैं, लेकिन जब गर्मियों में इसका इस्तेमाल करने की बात आती है तो एसी ठीक से काम नहीं करता है। लंबे समय से बंद रहने से एयर फिल्टर में खराबी आ सकती है। इसलिए एसी को सिर्फ कवर करना ही काफी नहीं है। कुछ अन्य सावधानियां बरतना भी जरूरी है। नीचे दिए ग्राफिक से इसे समझिए। आइए ग्राफिक में दिए पॉइंट्स को विस्तार से समझते हैं। एसी बंद करने से पहले एयर फिल्टर की सफाई जरूरी सर्दियों में एसी बंद रहने की वजह से फिल्टर में धूल या गंदगी जम सकती है। बाद में जिसकी साफ-सफाई करने में ज्यादा मशक्कत करनी पड़ सकती है। इसके अलावा ये गंदगी एसी की कूलिंग क्षमता को भी प्रभावित करती है। इसलिए एयर फिल्टर को अच्छी तरह साफ करने के बाद ही कवर करना चाहिए। एसी में पानी जमा न होने दें सर्दियों में एसी को बंद करने से पहले उसमें जमा पानी को निकालना जरूरी है। जमा पानी से जंग लगने का खतरा रहता है, जो एसी के भीतरी हिस्सों को नुकसान पहुंचा सकता है। साथ ही गंदा पानी होने से उसमें बैक्टीरिया पनप सकते हैं, जो बीमारियों का कारण बन सकते हैं। एसी के प्लग को मेन स्विच से डिसकनेक्ट करें कई बार शॉर्ट सर्किट की वजह से घर के इलेक्ट्रॉनिक सामानों को नुकसान पहुंचने का खतरा रहता है। इसलिए एसी को कवर करने के बाद प्लग को डिसकनेक्ट जरूर करना चाहिए। इससे एसी में विद्युत सप्लाई नहीं होती है और वह पूरी तरह से सेफ रहता है। बंद करने से पहले एक बार सर्विसिंग जरूर कराएं सर्दियों में एसी बंद करने से पहले एक बार सर्विसिंग जरूर करानी चाहिए ताकि एसी की एफिशिएंसी (दक्षता) लंबे समय तक बनी रहे। इसके अलावा अगर आप ऑफ सीजन में एसी की सर्विसिंग कराते हैं तो गर्मियों की तुलना में इसका खर्च भी कम आता है। एसी रिमोट की बैटरी निकालकर रखें सर्दियों के 4-5 महीनों में एसी का इस्तेमाल नहीं होता है। इसलिए इस दौरान बैटरी को रिमोट से बाहर निकालकर रखना चाहिए। लंबे समय तक इस्तेमाल न होने पर बैटरी लीक हो सकती है और उससे रिमोट खराब हो सकता है। एसी के नए रिमोट भी काफी महंगे आते हैं और बिना रिमोट के एसी को ऑपरेट करना आसान नहीं होता। इसलिए रिमोट की बैटरी निकालना न भूलें। सवाल- बंद एसी को कवर करने से क्या कोई नुकसान हो सकता है? जवाब- बिल्कुल नहीं, बंद एसी को कवर करना पूरी तरह सेफ है। इससे उसकी बॉडी और इंटरनल पार्ट्स को कोई नुकसान नहीं पहुंचता है। कवर करने से न सिर्फ एसी को धूल-मिट्टी और गंदगी से बचाया जा सकता है, बल्कि यह पानी को यूनिट के अंदर जाने से रोकता है। सवाल- क्या सर्दियों में एसी के आउटडोर यूनिट को भी कवर करना चाहिए? जवाब- हां, बिल्कुल। सर्दियों के महीनों में एसी के आउटडोर यूनिट को भी ढंककर रखने से उस पर धूल-मिट्टी और गंदगी जमा नहीं होती है। इसके अलावा सर्दियों में एसी को कवर करने के कई अन्य फायदे भी हैं। नीचे ग्राफिक में देखें– सवाल- एसी को कवर करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए? जवाब- एसी के आउटडोर यूनिट को कभी भी नॉर्मल पॉलिथीन से कवर नहीं करना चाहिए। इसकी वजह से एसी के आउटडोर यूनिट में कोहरे या बारिश के पानी की नमी आ सकती है, जिससे यूनिट में जंग लगने या खराबी आने का खतरा रहता है। इसलिए आउटडोर यूनिट को हमेशा वाटरप्रूफ हार्ड प्लास्टिक कवर से ही ढंकना चाहिए। ये कवर पानी और धूल-मिट्टी से आउटडोर यूनिट को सुरक्षित रखता है। सवाल- क्या सर्दियों के महीनों में एसी को बीच-बीच में चलाते रहना चाहिए? जवाब- शशिकांत उपाध्याय बताते हैं कि सर्दियों के दौरान महीने में एकाध बार एसी को कुछ देर के लिए चला सकते हैं। हालांकि, अगर आपने एसी को सर्विसिंग के बाद अच्छे से कवर कर दिया है तो ऐसा करना जरूरी नहीं है। अच्छी सर्विसिंग और सही रख–रखाव से एसी के लंबे समय तक बंद रहने पर भी कोई फर्क नहीं पड़ता है। ……………. जरूरत की ये खबर भी पढ़िए

जरूरत की खबर- मोबाइल फोन का रेडिएशन खतरनाक:स्पर्म क्वालिटी और फर्टिलिटी पर पड़ता बुरा असर हर स्मार्टफोन का एक तय रेडिएशन लेवल होता है। अगर स्मार्टफोन मानक से ज्यादा रेडिएशन कर रहा है तो इससे कई तरह की हेल्थ प्रॉब्लम्स हो सकती हैं। ऐसे में बहुत जरूरी है कि स्मार्टफोन खरीदते वक्त रेडिएशन का लेवल जरूर चेक किया जाए।
पूरी खबर पढ़िए…