जरूरत की खबर- सलमान खान के कॉन्सर्ट के नाम पर:सेलिब्रिटी शो के नकली टिकट से सावधान, फ्रॉड को ऐसे पहचानें, बरतें 7 सावधानियां

सोशल मीडिया पर बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को लेकर एक दावा किया गया कि वह 5 अक्टूबर को अमेरिका के अर्लिंग्टन थिएटर में परफॉर्म करेंगे। सोशल मीडिया पर इस इवेंट की टिकट भी बेची गईं। इसके बाद सलमान खान और उनकी टीम ने एक ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी किया। सलमान के मैनेजर जॉर्डी पटेल ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए बताया कि अभिनेता अभी कोई टूर नहीं कर रहे हैं। अमेरिका में सलमान खान के इवेंट के नाम पर पैसे ऐंठने वालों के खिलाफ लीगल एक्शन लिया जाएगा। हाल ही में ऑनलाइन टिकट कॉन्सर्ट को लेकर एक और मामला सुर्खियों में आया। दरअसल पॉपुलर सिंगर दिलजीत दोसांझ 26 अक्टूबर, 2024 को दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में कॉन्सर्ट करने वाले हैं, जिसके चलते फैंस के बीच टिकट के लिए मारा-मारी चल रही है। इस बीच टिकट बुकिंग को लेकर दिलजीत दोसांझ पर धोखाधड़ी और हेराफेरी के आरोप भी लगे। इसे लेकर एक फीमेल फैन ने दिलजीत दोसांझ समेत ऑर्गेनाइजर्स को लीगल नोटिस भेजा है। दरअसल यहां भी यही हुआ कि कॉन्सर्ट के नाम पर स्कैमर्स फर्जी टिकट बेचने लगे। आजकल ऑनलाइन कॉन्सर्ट या शो के टिकट के नाम पर भी स्कैम हो रहा है। साइबर ठग सोशल मीडिया पर इन कॉन्सर्ट के फेक विज्ञापनों के जरिए सस्ते टिकट का झांसा देकर ठगी को अंजाम दे रहे हैं। इसलिए आज ‘जरूरत की खबर’ में हम बात करेंगे कि कॉन्सर्ट के इस टिकट स्कैम से कैसे बचें। साथ ही जानेंगे कि- सवाल- सेलिब्रिटी शो बुकिंग के नाम पर किस तरह का स्कैम हो रहा है? जवाब- साइबर ठग सेलिब्रिटी शो की ऑनलाइन टिकट बुकिंग के नाम पर फेक विज्ञापन बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं, जिसमें लोगों को सस्ते दामों में प्री-बुकिंग करने का लालच दिया जाता है। इस तरह के मैसेज में एक लिंक होता है, जिस पर क्लिक करते ही फिशिंग वेबसाइट खुल जाती है और लोग स्कैम का शिकार हो जाते हैं। सवाल- किसी कॉन्सर्ट की ऑनलाइन टिकट खरीदने से पहले किन बातों का ख्याल रखना चाहिए? जवाब- आमतौर पर लोग अपने पसंदीदा सिंगर, एक्टर को लाइव परफॉर्म करते हुए देखने के लिए बहुत उत्साहित होते हैं। ऐसे में वे ऑनलाइन पेमेंट सिक्योरिटी को लेकर कुछ बुनियादी बातें भूल जाते हैं और जल्दबाजी में टिकट बुक करने के लिए अनजान मैसेज में दिए लिंक पर क्लिक कर देते हैं। हमेशा ध्यान रखें कि किसी शो या कॉन्सर्ट की टिकट ऑर्गेनाइजर द्वारा बताई गई ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए ही बुक करें। नीचे दिए ग्राफिक में देखिए कि ऑनलाइन टिकट बुकिंग से पहले किन बातों का ख्याल रखना चाहिए। सवाल- नकली टिकट की पहचान कैसे कर सकते हैं? जवाब- किसी कॉन्सर्ट की टिकट असली या नकली है, यह पहचान करने के लिए ग्राफिक में दिए इन पॉइंट्स को देख सकते हैं। आइए ग्राफिक में टिकट की ऑथेंटिसिटी को लेकर दिए इन पॉइंट्स को विस्तार से समझते हैं। टिकट की कीमत कम होना अगर टिकट की कीमतें सामान्य से काफी कम हैं तो यह स्कैम हो सकता है। हमेशा टिकट की कीमतों की तुलना ऑफिशियल वेबसाइट्स या ऑर्गेनाइजर के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर दिए लिंक से करें। पेमेंट के सीमित ऑप्शन होना अधिकांश विश्वसनीय वेबसाइट्स या ऐप्स कॉन्सर्ट की टिकटों के पेमेंट के लिए एक से अधिक विकल्प देते हैं, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग पेमेंट कर सकें। ऑथेंटिक पेमेंट ऑप्शन में आपको डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, यूपीआई या नेट बैंकिंग से पेमेंट करने का विकल्प दिया जाता है। लेकिन स्कैमर्स द्वारा भेजे गए लिंक पेमेंट के केवल एक या दो विकल्प ही देते हैं, जिसमें पेमेंट सिक्योरिटी की कोई गारंटी नहीं होती है। टिकट के बारे में पूरी जानकारी न होना फेक टिकट में कॉन्सर्ट या शो के समय, तारीख या सीट नंबर की डिटेल जानकारी नहीं होती है। इसके अलावा फेक टिकट के बारकोड या QR कोड को स्कैन करने के बाद भी कोई जानकारी सामने नहीं आती है। आखिरी समय में कीमत में वृद्धि टिकट सूची में अंतिम समय में होने वाले बदलावों से सावधान रहें। कीमत में अचानक वृद्धि या सीट को लेकर हुए किसी बदलाव की सूचना पर भरोसा न करें। हमेशा इसे ऑर्गेनाइजर टीम से वेरिफाई करें। कोई कस्टमर केयर सुविधा न होना उन टिकट विक्रेताओं से बचें, जो टिकट संबंधी कोई समस्या होने पर कस्टमर केयर या हेल्पलाइन नंबर नहीं देते हैं। तुरंत खरीदने का दबाव अगर कोई टिकट विक्रेता मैसेज, कॉल या ई-मेल के जरिए तत्काल टिकट खरीदने का दवाब बना रहा है तो सावधान हो जाएं। सेलिब्रिटी के कॉन्सर्ट या शो की टिकट का रेट फिक्स होता है। वह ऑफर देकर तुरंत टिकट बुकिंग करने का दवाब नहीं डालते हैं। सवाल- अगर कोई ऑनलाइन टिकट स्कैम का शिकार हो जाए तो क्या करे? जवाब- ऑनलाइन टिकट बुकिंग स्कैम का शिकार होने पर सबसे पहले अपने बैंक के कस्टमर केयर अधिकारी को कॉल करके या बैंक में जाकर अपने अकाउंट को फ्रीज कराएं, जिससे स्कैमर्स आपके बैंक अकाउंट से किसी तरह का लेन-देन न कर सकें। इसके अलावा साइबर क्राइम के हेल्पलाइन नबंर पर कॉल करके मामले की शिकायत दर्ज कराएं।