जर्नलिज्म फेलोशिप एप्लिकेशन भरने का आज आखिरी दिन:दैनिक भास्कर में काम करने का बड़ा मौका, मिलेगा 25 हजार रुपए मंथली स्टाइपेंड

अगर आपकी उम्र 27 साल से कम है, पढ़ने-लिखने का शौक रखते हैं, साथ ही अच्छी जर्नलिज्म करना चाहते हैं तो आप दैनिक भास्कर समूह के रमेश चंद्र अग्रवाल जर्नलिज्म फेलोशिप प्रोग्राम के जरिये बेहतरीन करिअर बना सकते हैं। लगातार चौथे साल साल इस जर्नलिज्म फेलोशिप के लिए अब तक सैकड़ों एप्लिकेशन आ चुकी हैं। टैलेंटेड प्रतिभाओं के लिए आज 14 अप्रैल, सोमवार का दिन एप्लीकेशन भरने का आखिरी दिन है।
एप्लीकेशन पोर्टल- लिंक । ये लिंक 14 अप्रैल, 2025 रात 12 बजे तक ही खुला है। उल्लेखनीय है कि 2022, 2023 और 2024 में पूरे हुए तीन फेलोशिप प्रोग्राम के 70 से ज्यादा कैंडिडेट्स आज प्रभावी जर्नलिस्ट बनकर दैनिक भास्कर मोबाइल ऐप और अखबार के अलग-अलग विभागों में बेहतरीन जर्नलिज्म कर रहे हैं। फेलोशिप की 5 खास बातें जरूरी योग्यताएं संपर्क के लिए Email- rcajournalismfellowship@dbdigital.in
Whatsapp us at 9201900913.
अधिक जानकारी के लिए लॉग ऑन करें : www.bhaskar.com/journalismfellowship