कुछ दिन पहले सिनेमाघरों में रिलीज हुई बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल और रणदीप हुड्डा की फिल्म जाट के खिलाफ पंजाब में ईसाई समुदाय द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन के बाद जालंधर में एफआईआर दर्ज की गई है। जालंधर के सदर थाने में जाट फिल्म के बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल, रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार, निर्देशक गोपी चंद, निर्माता नवीन मालिनेनी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मामले में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की धाराएं लगाई गई हैं। हाल ही में ईसाई समुदाय के नेताओं ने जालंधर कमिश्नरेट पुलिस को शिकायत दी थी। यह शिकायत ईसाई समुदाय के नेता विकलाव गोल्डी ने दी थी। जिसमें उन्होंने कहा- कुछ दिन पहले सिनेमाघरों में जाट फिल्म रिलीज हुई थी। उक्त फिल्म में अभिनेता रणदीप हुड्डा ने हमारे ईसा मसीह और हमारे धर्म में इस्तेमाल की जाने वाली पवित्र चीजों का अनादर किया। रणदीप हुड्डा चर्च के अंदर प्रभु ईसा मसीह की तरह खड़े थे और हमारे शब्द आमीन का अनादर किया गया। गोल्डी ने आगे कहा कि फिल्म में यह भी कहा गया था कि आपके प्रभु ईसा मसीह सो रहे हैं और उन्होंने मुझे भेजा है ऐसे में जो लोग ईसा मसीह के विरोधी हैं, वे ऐसी फिल्में देखकर हमारे चर्चों पर हमला करेंगे। इसे देखकर देश-विदेश में रहने वाले ईसाई समुदाय में गुस्सा है। पुलिस ने कार्रवाई का दिया था आश्वासन मिली जानकारी के अनुसार पुलिस से मिलने के लिए पहुंचे ईसाई समाज को अधिकारियों द्वारा दो दिन का टाइम दिया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि दो दिनों के अंदर, हम एफआईआर दर्ज करेंगे। जिसके बाद मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। साथ समाज द्वारा मामले में फिल्म पर पूर्ण रोक लगाने की मांग की गई है। पुलिस को एफआईआर न दर्ज करने पर अल्टीमेटम दिया गया था कि अगर पुलिस मामले में केस नहीं दर्ज करती तो हम बड़े प्रदर्शन का ऐलान करेंगे। पढ़ें क्या है ऐसा, जिसका विरोध कर रहा ईसाई समाज बता दें कि ईसाई समाज द्वारा एक्टर रणदीप हुड्डा पर ये आरोप लगाए गए हैं कि एक सीन में चर्च के अंदर कुछ ईसाई समाज के लोग प्रार्थना करते हुए नजर आ रहे थे। इस दौरान रणदीप हुड्डा यीशु मसीह की तरह खड़े होकर नजर आते हैं और कहते हैं कि यीशु मसीह ने उन्हें भेजा है। साथ ही आगे गोलियां चलानी शुरू कर देते हैं। ऐसे में समाज ने कहा- हमारा धर्म ये नहीं सिखाता कि आप किसी को नुकसान पहुंचाएं।