‘जिया धड़क-धड़क जाए’ गाना करते वक्त काफी नर्वस थीं:’कलयुग’ एक्ट्रेस स्माइली सूरी बोलीं- कबूतरों के अपने मिजाज होते हैं, उनके साथ शूटिंग आसान नहीं

एक्ट्रेस स्माइली सूरी का बॉलीवुड सफर 2005 में ‘कलयुग’ से शुरू हुआ, जो उनके लिए एक खास अनुभव बन गया। फिल्म ने उन्हें पहचान तो दिलाई ही, साथ ही इस दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण सीख और यादगार पल भी हासिल किए। फिल्म के पहले दिन की नर्वसनेस को स्माइली आज भी याद करती हैं, खासकर उस सीन को लेकर जिसमें उन्हें लाल सलवार-कुर्ता पहने कबूतरों के पास दौड़ना था और कबूतर उड़ जाते थे। फिल्म के पहले दिन का अनुभव दैनिक भास्कर से बातचीत के दौरान स्माइली ने कहा, ‘शूट का पहला दिन था और मुझे आज भी याद है जब मैं बहुत नर्वस थी। गाना ‘जिया धड़क धड़क जाए’ का वह शॉट, जिसमें मैं लाल सलवार-कुर्ता पहनकर कबूतरों के पास दौड़ रही थी और वे उड़ जाते थे, वही मेरा पहला शॉट था। कबूतरों के अपने ही मिजाज होते हैं, वे तभी उड़ते हैं जब उन्हें उड़ना होता है। मुझे याद है, मैं उनकी तरफ दौड़ रही थी और मुझे बहुत डर था। भट्ट साहब और मोहित सर बहुत सपोर्टिव थे। उन्होंने और सभी असिस्टेंट्स लगातार मुझे प्रोत्साहित किया। कम ऑन, स्माइल करो, सब कुछ ठीक होगा – ये सब बातें मुझे काफी हिम्मत दे रही थीं। उस वक्त बस यही सोच थी कि कबूतरों के बीच दौड़ना है और उन्हें उड़ाना है। जैसे ही शॉट लिया, मुझे याद है कि एक ही टेक में वह सीन हो गया। उस पल को सबने देखा और वह वाकई एक खास अनुभव था।’ सेक्स स्ट्रीट और रेलवे ट्रैक जैसे लोकेशन्स पर शूटिंग करना आसान नहीं था ‘कलयुग’ की शूटिंग के दौरान रीयल लाइफ लोकेशन्स पर काम करना भी एक बड़ा अनुभव था। गेटवे ऑफ इंडिया और रेलवे स्टेशन पर शूटिंग करते वक्त क्राउड कंट्रोल और लोकल परमिशन जैसी समस्याएं सामने आईं। इस बारे में स्माइली ने कहा, ‘हम बड़े स्टार्स नहीं थे, तो लोग ज्यादा ध्यान नहीं देते थे, लेकिन शूटिंग के दौरान इकट्ठा हो जाते थे। इस चुनौती को प्रोडक्शन और असिस्टेंट डायरेक्टर्स ने सही तरीके से संभाला। कुणाल देशमुख, तुषार जालोटा और मोहित ने क्राउड को कंट्रोल करने में बहुत मेहनत की। इसके अलावा, एब्रॉड शूटिंग के दौरान भी कई समस्याएं आईं, खासकर क्लाइमैक्स सीन में, जहां शोर बहुत था। सेक्स स्ट्रीट और रेलवे ट्रैक जैसे असली लोकेशन्स पर शूटिंग ने फिल्म को और भी गहराई दी। क्राउड को कंट्रोल करना बहुत मुश्किल था, लेकिन प्रोडक्शन और डायरेक्शन टीम ने इसे शानदार तरीके से संभाला।’ ‘कलयुग’ से जुड़ी हर मोमेंट मेरे लिए स्पेशल रहेगा स्माइली का मानना है कि ‘कलयुग’ ने उन्हें सिर्फ एक्ट्रेस के तौर पर नहीं, बल्कि एक कलाकार के रूप में भी काफी कुछ सिखाया। उन्होंने कहा, ‘यह फिल्म सिर्फ एक प्रोजेक्ट नहीं थी, बल्कि मेरे लिए एक बड़ा अनुभव था। शूटिंग के दौरान मिली सीख और नए अनुभवों ने मुझे बेहतर कलाकार बनाया। इस फिल्म से जुड़ी हर मोमेंट मेरे लिए स्पेशल रहेगा।’ बता दें, कुछ महीने पहले, स्माइली ने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर फिल्म हाउस ऑफ लाइज के साथ अपनी 16 साल बाद की वापसी की।