क्वालकॉम वेंचर्स मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्र्रीज के जियो प्लेटफॉर्म्स में 730 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। इस निवेश के साथ जियो पलेटफॉर्म्स में क्वालकॉम वेंचर्स की हिस्सेदारी 0.15 फीसदी हो जाएगी। यह बात रविवार को रिलायंस इंडस्ट्र्रीज और जियो प्लेटफॉर्म्स ने एक बयान जारी कर दी।
5.16 लाख करोड़ रुपए हुआ जियो प्लेटफॉर्म्स का मूल्य
बयान में कहा गया है कि क्वालकॉम वेंचर्स के निवेश का यह समझौता जियो प्लेटफॉर्म्स के 4.91 लाख करोड़ रुपए इक्विटी वैल्यू पर हुआ है। समझौते में जियो प्लेटफॉर्म्स का एंटरप्राइज वैल्यू 5.16 लाख करोड़ रुपए आंका गया है। क्वालकॉम वेंचर्स क्वालकॉम इनकॉरपोरेटेड की निवेश इकाई है।
जियो की हिस्सेदारी बेचकर 1,18,318.45 करोड़ रुपए जुटाए
आरआईएल ने जियो प्लेटफॉर्म्स की 25.24 फीसदी हिस्सेदारी बेचकर 1,18,318.45 करोड़ रुपए जुटाए हैं। यह राशि 13 निवेश के जरिए जुटाई गई है। इसमें सबसे बड़ा निवेश फेसबुक का रहा है। फेसबुक ने जियो प्लेटफॉर्म्स में 9.99% हिस्सेदारी के लिए 43,573.62 करोड़ रुपए का निवेश किया है।
इन कंपनियों ने किया निवेश
- फेसबुक
- सिल्वर लेक
- विस्टा इक्विटी
- जनरल अटलांटिक
- केकेआर
- मुबादला
- अबूधाबी इन्वेस्टमेंट
- टीपीजी
- एल केटरटन
- पीआईएफ
- इंटेल कैपिटल
- क्वालकॉम वेंचर्स
आरआईएल की डिजिटल सब्सिडियरी है जियो प्लेटफॉर्म
जियो प्लेटफॉर्म्स रिलायंस इंडस्ट्रीज की डिजिटल सब्सिडियरी है। यह कंपनी आरआईएल ग्रुप के डिजिटल बिजनेस एसेट्स जैसे रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड, जियो ऐप्स और हैप्टिक, रिवायर, फाइंड, नाउफ्लोट्स, हैथवे और डैन समेत कई अन्य इकाइयों का संचालन करती है।