जिले में तेज हुई सैंपलिंग, घट रहा है कोरोना संक्रमण, जुलाई महीने के आठ दिन में की 19 हजार सैंपलिंग

गुड़गांव में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए तेजी से सैंपलिंग बढ़ाई जा रही है। जहां जून के 30 दिनों में 19 हजार लोगों के सेम्पल लिए गए थे, वहीं अब जुलाई महीने के आठ दिनों में ही 19191 लोगों के सेम्पल लिए जा चुके हैं। सैंपलिंग बढ़ने से पॉजिटिव केस मिलने की रफ्तार कम हुई है। जहां जून महीने के पहले आठ दिन में 1391 पॉजिटिव केस मिले थे, वहीं जुलाई महीने में 969 पॉजिटिव केस मिले हैं। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि गुड़गांव में यदि लोगों जागरुकता दिखाएं और सोशल डिस्टेंसिंग पर ध्यान दें तो आने वाले दिनों में संक्रमण की रफ्तार और कम हो जाएगी।

गुड़गांव में जिला स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए सैंपलिंग तेज कर दी है। जहां जून महीने तक रोजाना 450 तक सैंपलिंग होती थी, वहीं जुलाई महीने के आठ दिन में 19 हजार से अधिक सैंपलिंग कर दी है। ऐसे में अब तक 51932 लोगों के सेम्पल लिए जा चुके हैं। लेकिन बुधवार को जुलाई महीने के आठ दिन में सबसे अधिक पॉजिटिव केस मिले। हालांकि राहत रही कि पिछले 24 घंटे में किसी भी पेशेंट की मौत नहीं हुई। गुड़गांव में बुधवार को पॉजिटिव पेशेंट का आंकड़ा बढ़कर 6316 तक पहुंच गया, जिनमें से 5227 पेशेंट रिकवर होकर घर लौट चुके हैं।

अब तक सबसे अधिक हुई बुधवार को सैंपलिंग

बुधवार को आरटी-पीसीआर व रैपिड एंटीजन मिलाकर 2328 लोगों के सेम्पल लिए गए जबकि प्राइवेट लैब द्वारा 596 पेशेंट के सेम्पल लिए गए। वहीं गुड़गांव में बुधवार को कुल 133 पॉजिटिव केस मिले, जिनमें से नगर निगम के जोन वन में 28 केस, जोन-2 में 22 केस, जोन-3 में 29 केस, जोन-4 में 18 मिले। इसके अलावा पटौदी ब्लॉक में 18, फर्रुखनगर में एक व सोहना ब्लॉक में 17 पॉजिटिव केस मिले।

8 दिन में इस तरह बढ़ी सैंपलिंग

तारीख सैंपल पॉजिटिव केस

1 जुलाई 2030 116
2 जुलाई 1648 106
3 जुलाई 2402 130
4 जुलाई 2640 130
5 जुलाई 2381 120
6 जुलाई 2345 109
7 जुलाई 2821 125
8 जुलाई 2924 133

समय पर सैंपलिंग होने से ये होंगे फायदे| सीएमओ डा. विरेन्द्र यादव का कहना है कि अभी संक्रमण को काबू करने के लिए तेजी से सैंपलिंग करनी जरूरी है। इससे सुधार भी दिखाई दे रहा है। समय रहते यदि सैंपलिंग हो जाती है तो काम्प्लीकेशन कम होंगे और संक्रमण से मौत भी कम होंगी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


गुड़गांव. कैम्प में कोरोना टेस्ट करते स्वास्थ्य कर्मी।