जीएमडीए कार्यालय से सुभाष चौक तक 10 किमी लम्बा ट्रैक पर साईकिल चलाकर किया शुभारंभ

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती के अवसर पर शुक्रवार को गुड़गांव में 10 किलोमीटर लम्बे साइकिल ट्रेक का शुभारंभ किया गया। गुरूग्राम महानगर विकास प्राधिकरण तथा नगर निगम द्वारा सेक्टर-44 जीएमडीए कार्यालय से सुभाष चौक तक नेताजी सुभाष चन्द्र बोस मार्ग के दोनों साईड यह साइकिल ट्रैक बनाया गया है।

इस अवसर पर 10 किलोमीटर लम्बी साइकलोथॉन का भी आयोजन किया गया, जिसमें जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों ने साइकिल चलाकर फिटनेस एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। साइकलोथॉन में नगरवासियों ने ट्रैक पर साइकिल दौड़ाई। कार्यक्रम में विशेष रूप से रामधुन तथा देशभक्ति के गीत प्रस्तुत किए गए, जिनसे पूरा वातावरण देशभक्ति से भर गया।

इसमें पानीपत ग्रामीण के विधायक एवं स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा की स्टेट टास्क फोर्स के चेयरमैन महीपाल ढ़ांढ़ा, गुड़गांव के विधायक सुधीर सिंगला, मेयर मधु आजाद, जीएमडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वीएस कुंडू, नगर निगम आयुक्त विनय प्रताप सिंह तथा जिला उपायुक्त अमित खत्री शामिल हुए।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

गुड़गांव. साइकिल चलाकर फिटनेस एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते लोग