जीवन को आसन बनाएं- वॉशिंग मशीन में खराब होते कपड़े:धोते हुए न करें ये 6 गलतियां, अपनाएं 10 हैक्स, कपड़े रहेंगे नए जैसे

आजकल वॉशिंग मशीन हर घर की जरूरत बन चुकी है। इससे समय और मेहनत दोनों की बचत होती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कई बार मशीन में कपड़े धोने से उनकी उम्र घट जाती है। इससे कपड़ों का रंग उड़ जाता है, फैब्रिक की क्वालिटी खराब हो जाती है, धागे निकलने लगते हैं, सिलाई कमजोर हो जाती है। खासकर जब हम कपड़े धोते समय मशीन के वॉशिंग मोड, डिटर्जेंट का सही चुनाव और कपड़ों की ठीक से केयर नहीं करते, तो इनका असर हमारे पसंदीदा कपड़ों पर दिखने लगता है। लोग सोचते हैं कि कपड़े मशीन में बार-बार धोने से खराब होते हैं, लेकिन असल वजह सही जानकारी का ना होना है। फैब्रिक की केयर अगर सही तरीके से की जाए, तो कपड़े न केवल नए जैसे दिखते हैं बल्कि उनकी उम्र भी बढ़ती है। ऐसे में आज हम जीवन को आसान बनाएं कॉलम में जानेंगे कि- सवाल- वॉशिंग मशीन में कपड़े धोते समय क्या गलतियां करते हैं? जवाब- वॉशिंग मशीन में कपड़े धुलते समय कई सारी गलतियां करते हैं। इन गलतियों की वजह से कपड़े खराब हो जाते हैं। आइए इन्हें ग्राफिक के जरिए समझते हैं। जरूरत से ज्यादा डिटर्जेंट डालना
ज्यादा डिटर्जेंट डालने से कपड़े ज्यादा साफ नहीं होते, बल्कि उनमें साबुन का चिपचिपापन रह जाता है। साथ ही इससे कपड़ों की चमक फीकी पड़ जाती है और धागे कमजोर हो जाते हैं। रंगों या फैब्रिक के हिसाब से कपड़े अलग नहीं करते हैं
आमतौर पर हम सभी तरह के कपड़े और रंगों को साथ ही धुल देते हैं। इससे हल्के कपड़ों पर दूसरे कपड़ों के रंग लग जाते हैं। रोएं छोड़ने वाले कपड़ों से रोएं निकलकर, पकड़ने वाले कपड़ों से चिपक जाते हैं। कई बार ये धुलाई से भी नहीं छूटते हैं। कपड़ों को धोने से पहले तैयार न करना दागों को पहले से न हटाना
दाग लगे कपड़ों को वॉशिंग मशीन में डालने से इसका दाग दूसरे कपड़ों में लग सकता है। कई बार ये दाग वॉशिंग मशीन में छूटते नहीं है। ऐसे में वॉशिंग मशीन में डालने से पहले दागों की सफाई कर लेनी चाहिए। वॉशर का दरवाजा बंद रखना
फ्रंट-लोड वॉशिंग मशीनों में दरवाजे के आसपास नमी और बैक्टीरिया फंसने का खतरा होता है, जिससे फफूंदी और बदबू आ सकती है। ऐसे में वॉशर को बैक्टीरिया और बदबू से बचाने के लिए हर धुलाई के बाद दरवाजा थोड़ी देर के लिए खुला छोड़ दें, ताकि वह जगह सूख जाए। लिंट न निकालना
ड्रायर में लिंट जमा होने से आगे आग लगने का खतरा पैदा हो सकता है। हर धुलाई के बाद लिंट फिल्टर निकालें और ब्रश से लिंट साफ करें। वॉशिंग मशीन की सफाई न करना
वॉशिंग मशीन की समय-समय पर सफाई न करने पर कपड़ों की गंदगी, डिटर्जेंट पार्टिकल्स और फफूंदी वॉशर के अंदर जमा हो सकते हैं। अपनी वॉशिंग मशीन को साफ करने के लिए, सेल्फ-क्लीन साइकिल का उपयोग करें या सिरका डालकर खाली गर्म पानी का साइकिल चलाएं। घर में पेट्स हों तो उनके फर कपड़ों से हटाएं
घर में पेट्स हैं, तो इस बात का ध्यान रखें कि कपड़े वॉशिंग मशीन में डालने से पहले कपड़ों से पेट्स के फर हटा लें अन्यथा ये फर वॉशिंग मशीन में जाकर फंस जाएंगे। सवाल- कपड़े धुलते समय किन बातों का ख्याल रखें कि कपड़े लंबे समय तक नए बनें रहें? जवाब- कपड़े धुलते समय हम कई गलतियां करते हैं, हालांकि कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखकर हम इन गलतियों से बच सकते हैं। आइए इसे ग्राफिक के जरिए समझते हैं। कपड़ों पर लगे केयर लेबल को ध्यान से पढ़ें
इससे पता चलता है कि कपड़ों को किस तापमान पर धोना है, कौन-सा डिटर्जेंट इस्तेमाल करना है। केयर लेबल पर हैंडवाश, ड्राई क्लीन या टम्बल ड्राई न करने जैसे जरूरी निर्देश भी होते हैं। अगर आप कपड़े मशीन में धुल रहे हैं तो ठंडे पानी का इस्तेमाल करें। गर्म पानी से कपड़े में सिकुड़न आ सकती है। कॉटन के कपड़ों को धोने के बाद आयरन करें। ओवरलोडिंग न करें
जल्दी के चक्कर में वॉशिंग मशीन को ओवरलोड न करें। इससे मोटर पर दबाव पड़ता है और अधिक समय लगता है। साथ ही कपड़े ठीक से साफ नहीं होते हैं और आपस में रगड़ खाने से उनकी फिनिश खराब हो जाती है। सही डिटर्जेंट का चुनाव करें
अलग-अलग कपड़ों के लिए अलग-अलग डिटर्जेंट का इस्तेमाल करें। जैसे ऊनी कपड़ों के लिए लिक्विड डिटर्जेंट, कॉटन और लिनेन के कपड़ों के लिए माइल्ड डिटर्जेंट का इस्तेमाल करें। ब्लीच के ज्यादा इस्तेमाल न करें। ठंडे पानी का इस्तेमाल करें
कपड़ों को धोने के लिए हमेशा ठंडे पानी का इस्तेमाल करें। इससे कपड़े के धागे कमजोर नहीं होते हैं। जब कोई कपड़ा ज्यादा गंदा हो, दाग-धब्बे लगे हों तो ही गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें। नाजुक कपड़ों के लिए मेश बैग का इस्तेमाल करें
रेशम और ऊन जैसे नाज़ुक कपड़े और लॉन्जरी, मोजे और टाइट्स जैसे कपड़ों को मशीन में धोने के लिए को धोते समय उन्हें नुकसान से बचाने के लिए मेश बैग का इस्तेमाल करें। ऐसा करने से कपड़ों के फाइबर सुरक्षित रहते हैं। वॉशिंग साइकिल के बाद रिंस करें
अगर आपके यहां का पानी कठोर है, तो धुलाई के बाद में एक बार फिर से रिंस करना चाहिए। कठोर पानी में मौजूद मिनरल्स कपड़ों पर जमा हो सकते हैं, जिससे कपड़े कड़े-कड़े और बेढंगे हो जाते हैं। ऐसे में धोने के बाद रिंस साइकिल जरूर करें। धोने के बाद कपड़ों को हवा में सुखाएं
ड्रायर का उपयोग करने के बजाय कपड़ों को हवा में सुखाएं। इससे बिजली बचने के साथ कपड़े भी सुरक्षित रहेंगे। उनका रंग फीका नहीं पड़ेगा।
……
ये खबर भी पढ़ें

जीवन को आसान बनाएं- वुडन फर्नीचर बनाएं नया जैसा:सफाई करते हुए न करें 7 गलतियां, एक्सपर्ट से जानें घर पर चमकाने के 5 टिप्स भारत में साल 2023 के मुकाबले 2024 में वुडन फर्नीचर की बिक्री 28% तक बढ़ी है। देश में कई सारे लोग ऐसे हैं, जिन्होंने खूबसूरती के चक्कर में वुडन फर्नीचर खरीद तो लिया है। लेकिन उन्हें रख-रखाव का सही तरीका नहीं पता है। पूरी खबर पढ़िए….