जीवन को आसान बनाएं- वुडन फर्नीचर बनाएं नया जैसा:सफाई करते हुए न करें 7 गलतियां, एक्सपर्ट से जानें घर पर चमकाने के 5 टिप्स

भारत फर्नीचर मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (AFMA) की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में साल 2023 के मुकाबले 2024 में वुडन फर्नीचर की बिक्री 28% तक बढ़ी है। देश में बढ़ते लिविंग रूम ट्रेंड और होम डेकोर रेनोवेशन के चलते आजकल हर घर में लकड़ी के सोफे, टेबल, खिड़कियों और अलमारियां की मांग बढ़ रही है। इसकी मुख्य वजह यह है कि वुडन फर्नीचर देखने में बेहद खूबसूरत लगते हैं। हालांकि, कई सारे लोग ऐसे हैं, जिन्होंने खूबसूरती के चक्कर में वुडन फर्नीचर खरीद तो लिया है। लेकिन उन्हें रख-रखाव का सही तरीका नहीं पता है। इस वजह से ये फर्नीचर जल्दी खराब होने लगते हैं। फर्नीचर की चमक उड़ जाती है, रंग फीका पड़ जाता है और सतह पर दाग-धब्बे आने लगते हैं। ऐसे में आज हम ‘जीवन को आसान बनाएं’ कॉलम में जानेंगे कि- सवाल- वुडन फर्नीचर जल्दी क्यों खराब हो जाते हैं? जवाब- वुडन फर्नीचर को खास देखभाल की जरूरत होती है। आमतौर पर हम फर्नीचर के साथ लापरवाही से पेश आते हैं। इस वजह से इनमें घुन लग सकती है, नमी की वजह से फंगस लग सकती है। साथ ही कई और समस्याएं पैदा हो सकती हैं। आइए इसे ग्राफिक के जरिए समझते हैं। सीलन या नमी वाली जगह पर फर्नीचर रखना नमी वाले स्थान पर फर्नीचर रखने से लकड़ी धीरे-धीरे फूलने लगती है। इससे उसके आकार में बदलाव आने लगता है और जोड़ ढीले पड़ जाते हैं। फर्नीचर पर सीधी धूप पड़ना हर दिन तेज धूप पड़ने से फर्नीचर की चमक कम हो जाती है। ऊपरी परत पर दरारें पड़ जाती हैं। लकड़ी का रंग भी बदल जाता है और फर्नीचर खराब दिखने लगता है। गलत क्लीनर का इस्तेमाल करना सफाई के दौरान केमिकल वाले क्लीनर के इस्तेमाल से फर्नीचर की पॉलिशिंग खराब हो जाती है। वुडन फर्नीचर के लिए हमेशा माइल्ड क्लीनर का इस्तेमाल करें। अक्सर तेल या लिक्विड के संपर्क में आना फर्नीचर पर बार-बार चाय, पानी, तेल या कोई भी लिक्विड गिरने से सतह पर दाग लग सकता है। साथ ही उसकी चमक खत्म हो सकती है। फर्नीचर पर क्षमता से ज्यादा वजन रखना लकड़ी के टेबल, चेयर या अलमारी पर क्षमता से अधिक वजन रखने से फर्नीचर की बनावट पर असर पड़ता है। इससे झुकाव आ सकता है, पेंच ढीले पड़ सकते हैं और फर्नीचर कमजोर होकर टूट सकता है। सवाल- फर्नीचर साफ करते वक्त किन गलतियों से बचना चाहिए? जवाब- लंबे समय तक फर्नीचर की खूबसूरती को बनाएं रखने के लिए हमें कुछ छोटी-छोटी चीजों को ध्यान में रखने की जरूरत है। आइए इसे ग्राफिक के जरिए समझते हैं। ज्यादा पानी का इस्तेमाल न करें लकड़ी पानी सोख लेती है, जिससे फर्नीचर फूल सकता है या सड़ भी सकता है। नम कपड़े से हल्के हाथों से सफाई करें। तेज केमिकल वाले क्लीनर का इस्तेमाल न करें कुछ क्लीनर लकड़ी की सतह को नुकसान पहुंचाते हैं और पॉलिश खराब कर देते हैं। ऐसे में लकड़ी के लिए खासतौर पर बने सॉफ्ट क्लीनर ही इस्तेमाल करें। गीले कपड़े को फर्नीचर पर न छोड़ें साफ करते वक्त कई बार लोग गीले कपड़े को फर्नीचर पर रखकर भूल जाते हैं। इससे लकड़ी की सतह पर नमी जम जाती है, जो बाद में सीलन का कारण बन सकती है। सीधे धूप में फर्नीचर को न सुखाएं अगर फर्नीचर गीला हो जाए तो उसे तेज धूप में रखकर सुखाना सही नहीं होता है। इससे लकड़ी की सतह पर दरारें आ सकती हैं।रगड़कर न साफ करें स्क्रबिंग करने से उसकी सतह खुरदरी हो सकती है और उसमें स्क्रैच आ सकते हैं। फर्नीचर को माइक्रोफाइबर कपड़े से हल्के हाथों से पोछना चाहिए। फर्नीचर पर सीधे क्लींजर का छिड़काव करना कई लोग क्लीनिंग स्प्रे को सीधे लकड़ी पर छिड़कते हैं। इससे केमिकल लकड़ी की सतह में गहराई तक चला जाता है और पॉलिश को नुकसान पहुंचाता है। इसलिए पहले कपड़े पर स्प्रे करें, फिर फर्नीचर साफ करें। सवाल- वुडन फर्नीचर को दाग-धब्बों से कैसे बचाएं? जवाब- वुडन फर्नीचर को दाग-धब्बों से बचाने के लिए हमें कुछ जरूरी बातें ध्यान में रखनी चाहिए। आइए इसे ग्राफिक के जरिए समझते हैं। कोस्टर और मैट का प्रयोग
गिलास, कप या गर्म बर्तन सीधे लकड़ी की सतह पर रखने से रिंग के निशान बन सकते हैं। इससे बचने के लिए हमेशा कोस्टर और मैट का इस्तेमाल करें। स्पिल को तुरंत साफ करें
फर्नीचर पर पानी, चाय, तेल या कोई और लिक्विड गिर जाए तो उसे तुरंत सूखे कपड़े से साफ करें। वुड सीलेंट ट्रीटमेंट
साल में एक बार वुड सीलेंट या वैक्स स्प्रे करें। इससे फर्नीचर की सतह पर एक प्रोटेक्टिव लेयर बन जाती है। समय-समय पर पॉलिशिंग कराएं
पॉलिशिंग से फर्नीचर की सतह सुरक्षित रहती है। इससे फर्नीचर की चमक भी बरकरार रहती है। फर्नीचर की पैडिंग करें
कैबिनेट या दराज में पट्टियां लगाएं, जिससे भीतरी हिस्सा सुरक्षित रहे। सवाल- वुडन फर्नीचर की सफाई के लिए कौन से घरेलू उपाय कर सकते हैं? जवाब- आइए फर्नीचर की सफाई के लिए 5 घरेलू क्लीनिंग हैक्स को प्वाइंट्स में समझते हैं। मुलायम सूखा कपड़ा: रोजाना हल्के हाथों से फर्नीचर की धूल साफ करें। माइल्ड सोप-सॉल्यूशन: गुनगुने पानी में थोड़ी मात्रा में डिश सोप मिलाकर कपड़े को निचोड़कर साफ करें, फिर सूखे कपड़े से सुखाएं। नींबू-तेल मिक्सचर: दो चम्मच नींबू का रस, दो चम्मच जैतून का तेल मिलाकर सतह पर लगाएं, बाद में मुलायम कपड़े से साफ करें। बेकिंग सोडा पेस्ट: बेकिंग सोडा और पानी से पेस्ट बनाएं, दाग पर हल्के हाथों रगड़ें, फिर साफ कपड़े से पोछें। सवाल- खास तरह की सतह जैसे पेंटेड, वार्निश्ड या तैलीय सतह की सफाई कैसे करें? जवाब- पेंटेड, वार्निश्ड या ऑइल्ड सतह की सफाई करने के तरीके को प्वाइंट्स के जरिए समझते हैं। पेंटेड फर्नीचर: दो बूंद डिश सोप पानी में घोलें, कपड़े को भिगोकर सतह को हल्के हाथों से साफ करें। इसके बाद तुरंत सूखे कपड़े से साफ करें। वार्निश्ड या पॉलिश्ड फर्नीचर: सफेद सिरका और जैतून का तेल मिलाकर कपड़े से रगड़ें, फिर सूखे कपड़े से साफ करें। ऑयल्ड फर्नीचर: ब्लैक टी बैग्स को गर्म पानी में 10 मिनट भिगोएं। कपड़े को उसमें डुबोकर फर्नीचर को साफ करें। इसके बाद दो घंटे तक सूखने दें। सवाल- फर्नीचर की मरम्मत कैसे करें? डेंट्स भरना: छोटे डेंट्स पर वुड फिलर या वैक्स रिपेयर स्टिक का प्रयोग करें। जॉइंट्स टाइटनिंग: ढीले जोड़ों पर वुड ग्लू लगाकर क्लैंप करें और रात भर के लिए छोड़ दें।स्क्रैच का इलाज: छोटे-छोटे खरोंच भरने के लिए लड़की के लिए टच अप मार्कर से कलर मैच करें।
……
यूटिलिटी से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें जीवन को आसान बनाएं– 7 चीजें फ्रिज में न रखें: जानिए क्या है इन्हें स्टोर करने का सही तरीका, कैसे रखें लंबे समय तक फ्रेश हमें अपनी रसोई में जो कुछ भी खाने-पीने की चीज दिखती है, हम उसे झट से फ्रिज में रख देते हैं। जबकि कुछ चीजें ऐसी होती हैं, जिन्हें फ्रिज में नहीं रखना चाहिए। ऐसा करने से नेचुरल टेस्ट खराब होने के साथ हेल्थ को भी नुकसान पहुंच सकता है। पूरी खबर पढ़ें