हरियाणा में अनलॉक-2 का 13वां दिन है। कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। जुलाई महीने के 13 दिनों की बात करें तो कोरोना संक्रमित मरीजों की दर बढ़ गई है जबकि राहत की बात ये है कि मृत्युदर में गिरावट दर्ज की गई है।जून के मुकाबले जुलाई में 160 मरीज ज्यादा मिल रहे हैं।
सिरसा में सोमवार को 7 कोरोना पॉजिटिव मिले
सिरसा में कोरोना कहर निरंतर जारी है। रोजाना नए मामले सामने आ रहे है। सोमवार को कोरोना पॉजिटिव के सात मामलों की पुष्टि हुई है, जिसमें से बाल्मीकि चौक से एक, नौहरिया बाजार से एक, गुरुनानक नगर से एक, मौजदीन गांव से दो व भादरा बाजार से दो व्यक्ति शामिल है।
गुड़गांव में रविवार को बाजार बंद
गुड़गांव में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच रविवार को बाजार बंद करवाए गए हैं। इस संबंध में पुलिस ने यहां स्पेशल मुनादी करवाई थी। कोरोना के चलते राजस्थान सरकार ने दिल्ली से लगते बॉर्डर सील कर रखे हैं। वहीं उत्तरप्रदेश सरकार ने शनिवार और रविवार को लॉकडाउन रखा है।
अब तक 301 मरीजों की कोरोना से मौत
प्रदेश में अभी तक 301 मरीजों की मौत हुई है, इनमें 221 पुरूष और 80 महिला शामिल हैं। अभी तक गुड़गांवमें 105, फरीदाबाद में 101, सोनीपत में 24, रोहतक में 13, करनाल में 8, पानीपत व हिसार में 7, अंबाला में 6, रेवाड़ी में 5, पलवल, भिवानी, झज्जर व जींद में 4-4, नूंह में 3 तथा फतेहाबाद, सिरसा, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, नारनौल व चरखी-दादरी में 1-1 मरीज की मौत हो चुकी है।
प्रदेश में ये है कोरोना की स्थिति
- प्रदेश में अमेरिका से लौटे 21 लोगों, 14 इटली के नागरिकों और 133 जमातियों को मिलाकर संक्रमितों का आंकड़ा 21,240 पर पहुंच गया। इनमें गुड़गांव में 6860 फरीदाबाद में 5420, सोनीपत में 1989, रोहतक में 925, अम्बाला में 507, पलवल में 480, भिवानी में 645, करनाल में 519, हिसार में 451, महेंद्रगढ़ में 423, झज्जर में 486, रेवाड़ी में 599, नूंह में 322, पानीपत में 387, कुरुक्षेत्र में 198, फतेहाबाद में 147, पंचकूला में 144, जींद में 150, सिरसा में 197, यमुनानगर में 130, कैथल में 137, चरखी दादरी में 89 पॉजिटिव मिले।
- 14 इटली के नागरिकों समेत कोरोना को मात देने वालों का प्रदेश में आंकड़ा 15,983 हो गया है। इनमें गुड़गांव में 5729, फरीदाबाद में 4387, सोनीपत में 1265, रोहतक में 583, अम्बाला में 398, पलवल में 362, भिवानी में 470, करनाल में 354, हिसार में 232, महेंद्रगढ़ में 264, झज्जर में 326, रेवाड़ी में 287, नूंह में 235, पानीपत में 186, कुरुक्षेत्र में 140, फतेहाबाद में 116, पंचकूला में 115, जींद में 113, सिरसा में 122, यमुनानगर में 105, कैथल में 103, चरखी दादरी में 56 ठीक हो चुके हैं।