इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) दिल्ली ने जेईई एडवांस के सिलेबस में बदलाव को लेकर बड़ी जानकारी दी है। संस्थान ने बताया कि जेईई एडवांस के सिलेबस में किसी भीतरह का कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। इस बारे में इंस्टीट्यूट ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट के जरिए जानकारी दी। संस्थान ने मीडिया में चल रहे पाठ्यक्रम में बदलाव की खबरों का खंडन करते हुए साफ किया कि जेईई एडवांस के पाठ्यक्रम में बदलाव की कोई योजना नहीं है।
27 सितंबर को होगी परीक्षा
इसके साथ ही संस्थान ने यह भी बताया कि सिलेबस में बदलाव को लेकर ज्वाईंट एडमिशन बोर्ड (JAB) की बैठक में भी अब कोई चर्चा करने की योजना नहीं है। जेईई एडवांस का आयोजन IIT दिल्ली की तरफ से कराया जाता है। इस साल कोरोना की वजह से यह परीक्षा 17 मई और फिर 26 जुलाई को स्थगित होने के बाद अब 27 सितंबर को आयोजित की जानी है।
क्या है पूरा मामला?
जेईई एडवांस के सिलेबस में बदलाव को लेकर सोशल मीडिया पर काफीखबरें वायरल हो रही थी। दरअसल, केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि सीबीएसई और राज्यों के बोर्ड में बारहवीं के पाठ्यक्रम में कटौती के बाद JAB ने जेईई एडवांस 2020 के लिए योग्यता मानदंडों में छूट देने का फैसला किया है। केंद्रीय मंत्री के इस ट्वीट के बाद से ही परीक्षा के सिलेबस में बदलाव की खबरों ने जोर पकड़ लिया था।
हालांकि, अब आईआईटी दिल्ली द्वारा रविवार को जेईई एडवांस 2020 के सिलेबस और योग्यता मानंदडों के बारे में दी गई जानकारी के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबरों पर विराम लग गया है। वहीं, इससे पहले केंदिरीय शिक्षा मंत्री ने जानकारी दी थी कि आईआईटी मेंएडमिशन के लिए अब कैंडिडेट्स को12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में न्यूनतम 75 फीसदी अंक होना अनिवार्य नहीं हैं।सिर्फ जेईई- एडवांस के स्कोर पर ही स्टूडेंट्स को IIT में एडमिशन मिल सकेगा।