रुपए के लेनदेन के विवाद में हरिनगर डूमा गांव निवासी व्यक्ति को भोंडसी जेल से फोन पर जान से मारने की धमकी मिली। पीड़ित की शिकायत पर फर्रुखनगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। एसीपी प्रीतपाल ने बताया कि फोन की रिकॉर्डिंग के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। थाने के अलावा पुलिस की अपराध शाखा भी मामले की जांच कर रही है। फर्रुखनगर के हरिनगर डूमा निवासी संदीप यादव व सतीश का रवि खुराना नामक व्यक्ति से रुपयों का लेनदेन है।
गत 12 जुलाई रात साढ़े 10 बजे उनके मोबाइल पर एक नंबर से फोन आया। फोन उठाते ही युवक ने कहा कि वो भोंडसी जेल से जीतू भांजा बोल रहा है। वो राजेश क्रांति गैंग का शूटर है। पीड़ित ने कहा कि वो नहीं जानता। तब आरोपी ने कहा कि रणबीर सैनी को तो जानता है, सैनी मेरा बड़ा भाई है, यू-ट्यूब या गूगल पर उसका नाम सर्च करके देख ले सब समझ आ जाएगा।
रणबीर सैनी पर 6 लाख रुपए का ईनाम भी है। फोन करने वाले ने कहा कि सतीश और तुम रवि खुराना से बार-बार रुपके की मांग करते हो। आगे से रवि खुराना से रुपए मांगे तो तुझे व तेरे परिवार को जान से मार देंगे। पीड़ित ने डर के चलते बुधवार को पुलिस को शिकायत दी। पीड़ित ने पुलिस को सारी कॉल रिकॉर्डिंग भी दी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।