चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया Vs अफगानिस्तान का मैच बारिश के कारण बेनतीजा रहा। लाहौर स्टेडियम में सेदिकुल्लाह अटल के 85 रन के दम पर अफगानिस्तान ने 273 रन बनाए। जवाब में कंगारुओं ने 109/1 रन बनाए थे, तभी बारिश आ गई और खेल रोकना पड़ा। इसी के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई। शुक्रवार को कई मोमेंट्स और रिकॉर्ड्स देखने को मिले। जॉनसन की यॉर्कर पर गुरबाज बोल्ड हुए। स्मिथ ने अटल का डाइविंग कैच लपका। अफगानी टीम ने 2 ओवर में 2 कैच छोड़े। बारिश की वजह से खेल रुका। ऑस्ट्रेलिया ने अफगानी पारी में 37 रन एक्स्ट्रा दिए। पढ़िए AFG Vs AUS मैच के टॉप मोमेंट्स और रिकॉर्ड्स 1. जॉनसन ने यॉर्कर पर गुरबाज को बोल्ड किया अफगानिस्तान टीम ने पहले ही ओवर में विकेट गंवाया। स्पेंसर जॉनसन ने 5वीं बॉल पर यॉर्कर डालकर गुरबाज को बोल्ड कर दिया। वे शून्य पर आउट हुए। 2. मैक्सवेल से कैच ड्रॉप हुआ अफगानी पारी के छठे ओवर में सेदिकुल्लाह अटल को जीवनदान मिला। बेन ड्वारशस के ओवर की चौथी बॉल पर अटल ने ड्राइव शॉट खेला। बॉल ने बैट का बाहरी किनारा लिया और फर्स्ट स्लिप पर खड़े ग्लेन मैक्सवेल के पास गई। यहां मैक्सवेल ने डाइव लगाई लेकिन कैच नहीं पकड़ पाए। 3. ऑस्ट्रेलिया ने विकेट के दो मौके गंवाए
ऑस्ट्रेलिया ने अफगानी पारी के 29वें से 30वें ओवर के बीच में विकेट लेने के दो मौके गंवाए। 4. स्मिथ का डाइविंग कैच 32वें ओवर में अफगानिस्तान ने चौथा विकेट गंवाया। यहां सेदिकुल्लाह अटल 85 रन बनाकर आउट हुए। स्पेंसर जॉनसन के ओवर की दूसरी बॉल पर अटल ने ड्राइव शॉट खेला, कवर पर खड़े स्टीव स्मिथ ने आगे की तरफ डाइविंग कैच लपका। 5. जॉनसन ने नबी को रन आउट किया 37वें ओवर की चौथी बॉल पर मोहम्मद नबी रन आउट हुए। स्पेंसर जॉनसन की शॉट पिच वाइड बॉल विकेटकीपर जोस इंग्लिस के दस्तानों से छूट गई। नबी रन लेने के लिए भागे लेकिन ओमरजई ने मना कर दिया, इंग्लिस ने थ्रो किया और जॉनसन ने उन्हें रन आउट कर दिया। नबी 1 रन बनाकर आउट हुए। 6. गुलबदीन का कैच मैथ्यू शॉर्ट ने छोड़ा 40वें ओवर की आखिरी बॉल पर गुलबदीन नईब 4 रन बनाकर आउट हुए। नाथन एलिस की शॉर्ट बॉल पर पुल खेलने गए गुलबदीन विकेटकीपर जोस इंग्लिस को कैच दे बैठे। इसी ओवर की तीसरी बॉल पर उन्हें जीवनदान मिला था। मैथ्यू शॉर्ट ने मिड विकेट पर डाइव लगाकर लगभग एक हाथ से कैच पकड़ ही लिया था, लेकिन जमीन में उनका हाथ लगा और कैच छूट गया। 7. अफगानी टीम ने 2 ओवर में 2 कैच छोड़े चौथे ओवर में राशिद खान ने ट्रैविस हेड को जीवनदान दिया। फजलहक फारूकी ने ओवर की पहली बॉल गुड लेंथ पर फेंकी। हेड बड़ा शॉट खेलने गए, गेंद मिड ऑन की ओर गई। यहां राशिद ने कैच लेने की कोशिश की, लेकिन बॉल उनके हाथ से छूट गई। हेड इस वक्त 6 रन पर बैटिंग कर रहे थे। 5वें ओवर में अफगानिस्तान ने पहला विकेट लिया। अजमतुल्लाह ओमरजई ने ओवर की तीसरी गेंद पर मैथ्यू शॉर्ट को गुलबदीन नईब के हाथों कैच कराया। शॉर्ट ने 20 रन बनाए। इसी ओवर की पहली गेंद पर उनका कैच छूटा था। सब्स्टियूट फील्डर नांगियालाई खारोटी ने डीप स्क्वायर लेग पर आसान-सा मौका गंवा दिया। 8. बारिश के कारण खेल रुका ऑस्ट्रेलियाई पारी के 12.5 बारिश आ गई, जिसकी वजह से अम्पायर्स ने खेल रोका। बाद में मैदान गीला होने की वजह से मैच बेनतीजा रहा। अब रिकॉर्ड्स… फैक्ट्स… 1. ऑस्ट्रेलिया ने 37 रन एक्स्ट्रा दिए
ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को अफगानी टीम के खिलाफ 37 रन एक्स्ट्रा दिए। टीम ने 17 वाइड, 5 बाई और 15 लेग बाई के रन खर्च किए। ये एक्स्ट्रा रन चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में किसी भी टीम के द्वारा दिए गए तीसरे सबसे ज्यादा रन है।
ऑस्ट्रेलिया ने अफगानी पारी के 29वें से 30वें ओवर के बीच में विकेट लेने के दो मौके गंवाए। 4. स्मिथ का डाइविंग कैच 32वें ओवर में अफगानिस्तान ने चौथा विकेट गंवाया। यहां सेदिकुल्लाह अटल 85 रन बनाकर आउट हुए। स्पेंसर जॉनसन के ओवर की दूसरी बॉल पर अटल ने ड्राइव शॉट खेला, कवर पर खड़े स्टीव स्मिथ ने आगे की तरफ डाइविंग कैच लपका। 5. जॉनसन ने नबी को रन आउट किया 37वें ओवर की चौथी बॉल पर मोहम्मद नबी रन आउट हुए। स्पेंसर जॉनसन की शॉट पिच वाइड बॉल विकेटकीपर जोस इंग्लिस के दस्तानों से छूट गई। नबी रन लेने के लिए भागे लेकिन ओमरजई ने मना कर दिया, इंग्लिस ने थ्रो किया और जॉनसन ने उन्हें रन आउट कर दिया। नबी 1 रन बनाकर आउट हुए। 6. गुलबदीन का कैच मैथ्यू शॉर्ट ने छोड़ा 40वें ओवर की आखिरी बॉल पर गुलबदीन नईब 4 रन बनाकर आउट हुए। नाथन एलिस की शॉर्ट बॉल पर पुल खेलने गए गुलबदीन विकेटकीपर जोस इंग्लिस को कैच दे बैठे। इसी ओवर की तीसरी बॉल पर उन्हें जीवनदान मिला था। मैथ्यू शॉर्ट ने मिड विकेट पर डाइव लगाकर लगभग एक हाथ से कैच पकड़ ही लिया था, लेकिन जमीन में उनका हाथ लगा और कैच छूट गया। 7. अफगानी टीम ने 2 ओवर में 2 कैच छोड़े चौथे ओवर में राशिद खान ने ट्रैविस हेड को जीवनदान दिया। फजलहक फारूकी ने ओवर की पहली बॉल गुड लेंथ पर फेंकी। हेड बड़ा शॉट खेलने गए, गेंद मिड ऑन की ओर गई। यहां राशिद ने कैच लेने की कोशिश की, लेकिन बॉल उनके हाथ से छूट गई। हेड इस वक्त 6 रन पर बैटिंग कर रहे थे। 5वें ओवर में अफगानिस्तान ने पहला विकेट लिया। अजमतुल्लाह ओमरजई ने ओवर की तीसरी गेंद पर मैथ्यू शॉर्ट को गुलबदीन नईब के हाथों कैच कराया। शॉर्ट ने 20 रन बनाए। इसी ओवर की पहली गेंद पर उनका कैच छूटा था। सब्स्टियूट फील्डर नांगियालाई खारोटी ने डीप स्क्वायर लेग पर आसान-सा मौका गंवा दिया। 8. बारिश के कारण खेल रुका ऑस्ट्रेलियाई पारी के 12.5 बारिश आ गई, जिसकी वजह से अम्पायर्स ने खेल रोका। बाद में मैदान गीला होने की वजह से मैच बेनतीजा रहा। अब रिकॉर्ड्स… फैक्ट्स… 1. ऑस्ट्रेलिया ने 37 रन एक्स्ट्रा दिए
ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को अफगानी टीम के खिलाफ 37 रन एक्स्ट्रा दिए। टीम ने 17 वाइड, 5 बाई और 15 लेग बाई के रन खर्च किए। ये एक्स्ट्रा रन चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में किसी भी टीम के द्वारा दिए गए तीसरे सबसे ज्यादा रन है।