नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बात AIIMS और गुजरात स्वास्थ्य विभाग में निकली वैकेंसीज की। करेंट अफेयर्स में जानेंगे इंडियन क्रिकेट टीम की नई जर्सी के बारे में और टॉप स्टोरी में बात हरियाणा बोर्ड के 10वीं-12वीं एग्जाम्स की डेटशीट की। करेंट अफेयर्स 1. गुजराती हैंडीक्राफ्ट ‘घरचोला’ को मिला GI टैग 29 नवंबर को गुजरात की सांस्कृतिक हस्तशिल्प विरासत ‘घरचोला’ को भारत सरकार से ‘भौगोलिक संकेतक यानी GI टैग’ मिला। हैंडीक्राफ्ट सेक्टर में गुजरात को मिला यह 23वां GI टैग है। इसके साथ ही गुजरात को मिले GI टैग की कुल संख्या 27 हो गई है। घरचोला का मतलब होता है घर पर पहना जाने वाला कपड़ा। यहां घर का मतलब है दुल्हन का नया घर और चोला जिसे पहनकर वह उस घर में प्रवेश करती है। घरचोला साड़ी गुजराती शादियों का बहुत खास हिस्सा है। यह कॉटन या सिल्क से बनाई जाती है। इस पर जरी का काम किया जाता है और इस पर मोर, कमल, फूल पत्तियों के मोटिफ बनाए जाते हैं। 2. BCCI ने टीम इंडिया की नई वनडे जर्सी लॉन्च की BCCI ने 29 नवंबर को टीम इंडिया की नई वनडे जर्सी लॉन्च की। यह जर्सी मशहूर जर्मन स्पोर्ट्सवियर कंपनी एडिडास ने बनाई है। इस जर्सी का नीला रंग पिछली जर्सी की तुलना में थोड़ा हल्का है लेकिन साइड्स में इसे गहरा रंग दिया गया है। इस बार शोल्डर पर एडिडास की तीन पट्टियों को तिरंगे का शेड दिया गया है। दिनभर के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें… टॉप जॉब्स 1. गुजरात के स्वास्थ्य विभाग में 2804 पदों पर भर्ती गुजरात लोक सेवा आयोग (GPSC) ने मेडिकल ऑफिसर, ट्यूटर्स, इंश्योरेंस मेडिकल ऑफिसर, सहित विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार जीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट gpsc.gujarat.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : मान्यता प्राप्त संस्थान से पद से संबधित डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए। एज लिमिट : सिलेक्शन प्रोसेस : फीस : सैलरी : पद के अनुसार 44,900 – 2,08,700 रुपए प्रतिमाह 2. एम्स बिलासपुर में फैकल्टी की निकली भर्ती ऑल इंडिया इंस्ट्टीयूट ऑफ मेडिकल साइसेंज, एम्स बिलासपुर ने फैकल्टी के पदों पर वैकेंसी निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट aiimsbilaspur.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र को पूरा भरकर ऑफलाइन भी भेजना होगा। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : पद के अनुसार संबंधित क्षेत्र में एमडी की डिग्री। 3 से 14 साल का रिसर्च और टीचिंग एक्सपीरियंस होना चाहिए। एज लिमिट : प्रोफेसर / एडिशनल प्रोफेसर एसोसिएट प्रोफेसर/असिस्टेंट प्रोफेसर : अधिकतम 50 साल अन्य सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें… टॉप स्टोरी 1. हरियाणा बोर्ड एग्जाम डेट जारी हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HBSE) ने 29 नवंबर 2024 को एजुकेशन सेशन 2024-25 के लिए क्लास 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए डेट शीट जारी कर दी है। 12वीं क्लास की परीक्षा 26 फरवरी, 2025 से शुरू होंगी। वहीं 10वीं क्लास की परीक्षा 27 फरवरी, 2025 से शुरू होंगी। 2. 4 और 5 दिसंबर को DU में प्लेसमेंट ड्राइव दिल्ली यूनिवर्सिटी में 4 और 5 दिसंबर को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है। डीन ऑफ स्टूडेंट्स वेलफेयर के अंतर्गत आने वाली सेंट्रल प्लेसमेंट सेल इसका आयोजन कर रही है। दिल्ली यूनिवर्सिटी के किसी भी UG या PG प्रोग्राम में एनरोल्ड स्टूडेंट्स इस ड्राइव के जरिए प्लेसमेंट या इंटर्नशिप पा सकते हैं। 3. अश्लील मैसेज भेजने पर टीचर को चप्पलों से पीटा UP में हमीरपुर जिले के सरकारी स्कूल के टीचर को एक छात्रा के परिजनों ने जमकर पीटा। दरअसल, मुकेश चौरसिया नाम का टीचर अपने स्कूल में पढ़ने वाली 9वीं की छात्रा को अश्लील मैसेज भेजता था। छात्रा ने ये बात अपने परिजनों को बताई। इसके बाद छात्रा अपनी फैमिली के साथ स्कूल पहुंची और टीचर को चप्पलों से जमकर पीटा। पुलिस ने फिलहाल टीचर के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। ऐसी ही और खबरों के लिए यहां क्लिक करें…