जॉब एजुकेशन बुलेटिन:AIIMS नागपुर में सीनियर रेजिडेंट बनने का मौका, रेलवे में निकली 12वीं पास के लिए वैकेंसी

नमस्कार, आज टॉप जॉब्‍स में बात AIIMS नागपुर और रेलवे में निकली वैकेंसीज की। करेंट अफेयर्स में जानेंगे किस क्रिकेटर ने संन्यास का ऐलान किया और टॉप स्टोरी में बात मदरसों को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले और मध्य प्रदेश में मिले महिला आरक्षण की। करेंट अफेयर्स 1. केंद्र सरकार ने हरियाणा, त्रिपुरा और मिजोरम के लिए 15वें वित्त आयोग का अनुदान जारी किया
5 नवंबर को केंद्र सरकार ने हरियाणा, त्रिपुरा और मिजोरम के ग्रामीण स्थानीय निकायों यानी रूरल लोकल बॉडी (RLB) को 15वां वित्त आयोग अनुदान जारी किया। ये अनुदान वित्त वर्ष 2024-25 के लिए है। हरियाणा में ग्रामीण स्थानीय निकायों को 194.87 करोड़ रुपए मिले। वहीं, त्रिपुरा को 78.5 करोड़ रुपए मिले। 2. भारतीय क्रिकेटर ऋद्धिमान साहा ​ने ​​​​​​संन्यास का ऐलान किया
भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। 40 साल के साहा पिछले 3 साल से टीम से बाहर हैं। उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच 2021, वानखेड़े में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर उन्होंने कहा कि मौजूदा रणजी ट्रॉफी सीजन उनका आखिरी टूर्नामेंट होगा। उन्होंने क्रिकेट में शानदार यात्रा के लिए बंगाल क्रिकेट का आभार जताया है। दिनभर के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें… टॉप जॉब्स 1. AIIMS में सीनियर रेजिडेंट पोस्ट के लिए 7 नवंबर तक करें अप्लाई
ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज की ओर से सीनियर रेजिडेंट के पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट aiimsnagpur.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : पद के अनुसार मास्टर डिग्री, एमबीबीएस, एमडी या एमएस की डिग्री, डीएम, वर्क एक्सपीरियंस जरूरी। फीस : 2. रेलवे में ग्रुप डी के पदों पर निकली भर्ती; 12वीं पास को मौका
आरआरसी प्रयागराज ने स्काउट्स और गाइड्स कोटे के अंतर्गत ग्रुप D के पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.rrcpryj.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : आयु सीमा : सिलेक्शन प्रोसेस : रिटन एग्जाम के बेसिस पर। अन्य सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें… टॉप स्टोरी 1. महिलाओं को सरकारी नौकरी में 35% आरक्षण, शिवराज के ऐलान के सालभर बाद लगी मुहर
मध्यप्रदेश में महिलाओं को सरकारी नौकरी में 35 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा। यह आरक्षण एमपी में होने वाली सभी नियुक्तियों में दिया जाएगा। मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में इस फैसले पर मुहर लगी है।
दरअसल, महिला आरक्षण 33% से बढ़ाकर 35% करने का निर्णय 3 अक्टूबर 2023 को तत्कालीन शिवराज सरकार ने लिया था। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से नोटिफिकेशन भी जारी किया गया था। आदेश तभी से लागू है। 2. सुप्रीम कोर्ट ने UP मदरसा एक्ट बरकरार रखा
सुप्रीम कोर्ट ने UP बोर्ड ऑफ मदरसा एजुकेशन एक्ट की वैधता बरकरार रखी है। यानी उत्तर प्रदेश में मदरसे चलते रहेंगे और 16000 मदरसों में पढ़ने वाले 17 लाख स्टूडेंट सरकारी स्कूल नहीं भेजे जाएंगे।
मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने यह आदेश सुनाते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट का वो फैसला खारिज कर दिया, जिसमें मदरसा एक्ट को असंवैधानिक बताया गया था।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा- UP मदरसा एक्ट के सभी प्रावधान मूल अधिकार या संविधान के बेसिक स्ट्रक्चर का उल्लंघन नहीं करते हैं।
हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने मदरसा एक्ट के उस प्रावधान पर रोक लगा दी, जिसमें मरदसों को PG और रिसर्च का सिलेबस तय करने का अधिकार था। यानी अब मदरसा बोर्ड हायर एजुकेशन का सिलेबस और किताबें तय नहीं कर पाएंगे। ऐसी ही और खबरों के लिए यहां क्लिक करें…