जॉब एजुकेशन बुलेटिन:CRPF में कॉन्स्टेबल की 11,541 भर्ती; 8वीं पास के लिए प्‍यून की 300 वैकेंसी; अग्निवीर एग्जाम रिजल्ट जारी

नमस्कार, आज टॉप जॉब्‍स में जानेंगे CRPF में निकली कॉन्स्टेबल की 11,541 भर्ती और पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में पास की 300 वैकेंसीज के बारे में। करेंट अफेयर्स में बात ‘श्वेत क्रांति-2.0’ योजना की शुरुआत की। टॉप स्‍टोरी में इंडियन आर्मी अग्निवीर रिक्रूटमेंट एग्जाम 2024 के फाइनल रिजल्ट जारी होने की जानकारी। करेंट अफेयर्स 1. अमित शाह ने ‘श्वेत क्रांति-2.0’ की शुरुआत की
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 19 सितंबर को ‘श्वेत क्रांति-2.0’ की शुरुआत की। यह कार्यक्रम मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले 100 दिन में शुरू की गई तीन पहल में से एक है। अमित शाह ने डेयरी किसानों के लिए देशभर में RuPay किसान क्रेडिट कार्ड और डेयरी सहकारी समितियों में माइक्रो-एटीएम की भी शुरुआत की। 2. FSNL को 320 करोड़ रुपए में बेचने की मंजूरी मिली
केंद्र सरकार ने 19 सितंबर को फेरो स्क्रैप निगम लिमिटेड (FSNL) को 320 करोड़ रुपए में एक जापानी कंपनी बेचने की मंजूरी दी। फेरो स्क्रैप का कंट्रोल अब जापान की कोनोइक ट्रांसपोर्ट कंपनी लिमिटेड के पास होगा। फेरो स्क्रैप की स्थापना 1979 में केंद्रीय इस्पात मंत्रालय के तहत की गई थी। इसका मुख्यालय छत्तीसगढ़ के भिलाई में स्थित है। दिनभर के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें… टॉप जॉब्स 1. CRPF भर्ती
CRPF ने कॉन्स्टेबल के 11,541 पदों पर भर्ती निकाली है। 18 से 23 साल तक के 10वीं पास कैंडिडेट्स 14 अक्टूबर तक इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। सिलेक्टेड कैंडिडेट्स को हर महीने 18,000 से लेकर 69,100 रुपए तक सैलरी दी जाएगी। कैंडिडेट्स ssc.gov.in पर एप्लिकेशन दर्ज कर सकते हैं। वैकेंसी डिटेल्स : एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : 2. पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट भर्ती
पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में चपरासी के 300 पदों पर भर्ती निकली है। 18 से 35 साल तक के 8वीं पास कैंडिडेट्स 20 सितंबर तक इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। सिलेक्टेड कैंडिडेट्स को 16,900 रुपए से लेकर 53,500 रुपए तक सैलरी दी जाएगी। एप्लिकेशन highcourtchd.gov.in पर जाकर दर्ज कर सकते हैं। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : आयु सीमा : अन्य सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें… टॉप स्टोरी 1. अग्निवीर रिक्रूटमेंट एग्जाम 2024 का रिजल्ट जारी
इंडियन आर्मी ने अग्निवीर रिक्रूटमेंट एग्जाम 2024 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। ये एग्जाम 22 अप्रैल से 3 मई के बीच हुए थे। 2. BHU में एडमिशन की लास्ट डेट आज
बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में UG और PG कोर्स में एडमिशन लेने के लिए स्टूडेंट्स को एक और मौका मिलेगा। यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने मॉक अप राउंड काउंसलिंग और स्पॉट राउंड 2 की प्रोसेस शुरू कर दी है। यूनिवर्सिटी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक स्टूडेंट्स 20 सितंबर रात 12 बजे से पहले ऑफिशियल वेबसाइट bhu.ac.in पर अप्लाई कर सकते हैं। ऐसी ही और खबरों के लिए यहां क्लिक करें…