नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बात बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में ग्रुप सी के 199 पदों पर भर्ती के आवेदन शुरू होने की और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन में 200 पदों पर सीधे सिलेक्शन की। करेंट अफेयर्स में बात इंटरनेशनल ओलिंपिक एसोसिएशन में बॉक्सिंग को एक बार फिर शामिल करने की। करेंट अफेयर्स 1.भारत, न्यूजीलैंड ने रक्षा समझौते पर साइन किए भारत और न्यूजीलैंड ने रक्षा सहयोग पर समझौता ज्ञापन पर साइन किए। पीएम मोदी और न्यूजीलैंड पीएम क्रिस्टोफर लक्सन ने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने को लेकर बातचीत की। इसमें नौसेना प्रमुखों ने नौसेना संबंधों को बढ़ाने, महत्वपूर्ण हिंद-प्रशांत क्षेत्र में समुद्री सहयोग और जॉइंट ट्रेनिंग पर चर्चा की है। एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी ने रियर एडमिरल गारिन गोल्डिंग के साथ समुद्री संबंधों को बढ़ाने के लिए कई मुद्दों पर चर्चा की। गोल्डिंग चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान के साथ-साथ सेना और वायुसेना प्रमुखों से भी मिलने वाले हैं। 2. इंटरनेशनल ओलिंपिक एसोसिएशन ने बॉक्सिंग को शामिल करने का फैसला लिया इंटरनेशनल ओलिंपिक एसोसिएशन ने कार्यकारी बोर्ड की बैठक में बॉक्सिंग को ओलिंपिक 2028 में शामिल करने का फैसला लिया है। इंटरनेशनल ओलिंपिक एसोसिएशन के कार्यकारी बोर्ड ने मंगलवार से शुरू हो रहे 144वें सत्र से पहले इसे मंजूरी दे दी। बॉक्सिंग 1904 से लगातार ओलिंपिक खेलों का हिस्सा रही है, पर 2019 में कई मुद्दों के कारण इंटरनेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन ने इसे ओलिंपिक से सस्पेंड किया था। अब 2028 लॉस एंजिलिस खेलों में बॉक्सिंग को शामिल किया जाएगा क्योंकि IOC ने पिछले महीने वर्ल्ड बॉक्सिंग को अस्थायी मान्यता दे दी थी। दिन के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें… टॉप जॉब्स 1.बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में ग्रुप सी के 199 पदों पर भर्ती के आवेदन शुरू बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) ने जूनियर क्लर्क (ग्रुप सी) के पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट bhu.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की हार्ड कॉपी सब्मिट करने की लास्ट डेट 22 अप्रैल तय की गई है। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : कम से कम 6 माह की कंप्यूटर ट्रेनिंग के साथ सेकेंड क्लास ग्रेजुएट डिग्री एज लिमिट : 18 – 30 साल सैलरी : 19,900 – 63,200 रुपए प्रतिमाह फीस : सिलेक्शन प्रोसेस : 2. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन में 200 पदों पर भर्ती, सीधे सिलेक्शन इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने मार्केटिंग डिवीजन के लिए नॉर्दर्न रीजन में अप्रेंटिस की सीधी भर्ती की घोषणा की है। इस भर्ती का आधिकारिक विज्ञापन ऑफिशियल वेबसाइट iocl.com पर जारी हो गया है। ये वैकेंसी इंडियन ऑयल के टेक्नीशियन, ग्रेजुएट और ट्रेड अप्रेंटिस की है। यह वैकेंसी टेक्निकल और नॉन टेक्निकल दोनों क्षेत्रों के लिए है। यह वैकेंसी दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड लोकेशन्स के लिए है। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : एज लिमिट : 18 – 24 वर्ष स्टाइपेंड : अप्रेंटिस नियमों के अनुसार सिलेक्शन प्रोसेस : मेरिट बेसिस पर अन्य सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें… टॉप स्टोरी 1.हाईकोर्ट ने UPSC ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट्स की याचिका खारिज की मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने UPSC कैंडिडेट्स की इकोनॉमिकली वीकर यानी आर्थिक रूप से पिछड़े कैंडिडेट्स को आयु में दी जाने वाली छूट की अपील को खारिज कर दिया है। कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं के उस दावे को भी खारिज कर दिया, जिसमें उन्हें अटेंप्ट में छूट देने की बात कही गई थी। साथ ही स्टेट लिस्ट में आने वाले ओबीसी कैंडिडेट्स को भी छीट देने से इनकार कर दिया गया है। वहीं सेंट्रल लिस्ट में आने वाले ओबीसी कैंडिडेट्स को छूट दी गई है। 2. IIT रुड़की ने GATE 2025 का रिजल्ट जारी किया इंडियन इंस्टीट्यूटस ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT रुड़की) ने आज यानी 19 मार्च को ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2025 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in या goaps.iitr.ac.in पर GATE 2025 का रिजल्ट चेक कर सकते हैं। GATE स्कोरकार्ड 28 मार्च से 31 मई 2025 तक वेबसाइट पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध रहेगा। GATE 2025 परीक्षा 30 पेपरों के लिए आयोजित की गई थी, जो 1 फरवरी से 16 फरवरी के बीच अलग-अलग शिफ्टों में हुई थी। इसमें कैंडिडेट्स को 27 फरवरी से 1 मार्च, 2025 के बीच आंसर-की चैलेंज करनी था। ऐसी ही और खबरें यहां पढ़ें…